Gaza War: गाजा में इस्राइली हमला, 33 लोगों की मौत; युद्ध में अब तक 62600 से अधिक फलस्तीनी गंवा चुके जान
इस्राइल ने शनिवार को गाजा में ताजा हमला किया, जिसमें कम से कम 33 फलस्तीनियों की मौत हो गई। मरने वालों में औरतें, बच्चे और खाने की तलाश कर रहे लोग भी शामिल थे। इसके अलावा, इस्राइली सेना पर घटनाओं को कवर कर रहे एक कैमरामैन को भी निशाना बनाने का आरोप है, जिसकी हमले में मौत हो गई।

विस्तार
गाजा में दिन-प्रतिदिन हालात और खराब होते जा रहे हैं। इस्राइल ने शनिवार (स्थानीय समयानुसार) को गाजा में ताजा हमला किया, जिसमें कम से कम 33 फलस्तीनियों की मौत हो गई। इनमें औरतें, बच्चे और खाने की तलाश कर रहे लोग भी शामिल थे। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इस युद्ध में अब तक 62,622 फलस्तीनी जान गंवा चुके हैं। इनमें वे लोग भी शामिल हैं, जो पहले लापता थे और अब उनकी मौत की पुष्टि हो गई है।

इस्राइल के रक्षा मंत्री ने चेतावनी दी है कि अकालग्रस्त गाजा शहर कुछ ही दिनों में होने वाले एक नए सैन्य अभियान में तबाह हो सकता है। वहीं, सहायता समूह लंबे समय से चेतावनी दे रहे हैं कि गाजा में खाद्य और चिकित्सा आपूर्ति पर महीनों से लगे इस्राइली प्रतिबंधों के कारण भुखमरी फैल रही है। हालांकि, इस्राइल ने अकाल की घोषणा को सरासर झूठ बताकर खारिज कर दिया है। वहीं, युद्धविराम के प्रयास स्थगति हैं, क्योंकि मध्यस्थ इस्राइल के अगले कदमों का इंतजार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: US: अमेरिका में भारतीय मूल के ट्रक चालक को जमानत देने से इनकार, फ्लोरिडा में तीन लोगों को मार डालने का आरोप
विस्थापित लोगों के तंबुओं को बनाया निशाना
नासिर अस्पताल के मुर्दाघर के रिकॉर्ड और स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इस्राइल ने ताजा हमला दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में विस्थापित लोगों के तंबुओं पर किया, जिसमें कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में आधे से अधिक महिलाएं और बच्चे शामिल थे। वहीं, शेख रादवान फील्ड अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी गाजा में इस्राइली गोलीबारी में कम से कम पांच सहायता चाहने वालों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि यह हमला इस्राइल से लगी जिकिम क्रॉसिंग के पास हुआ, जहां से संयुक्त राष्ट्र और अन्य ट्रकों के काफिले इस क्षेत्र में प्रवेश करते हैं।
हमले में एक कैमरामैन की भी हुई मौत
फलस्तीनी पत्रकार सिंडिकेट ने बताया कि कैमरामैन खालिद अल-मधौन की जिकिम क्रॉसिंग पर घटनाओं को कवर करते समय मौत हो गई। उन्होंने दावा किया कि उन्हें इस्राइली सैनिकों ने निशाना बनाया था। स्थानीय फलस्तीन टीवी ने खालिद की मौत की पुष्टि की। इसके अलावा, अन्य जगहों पर हुए हमलों में 11 लोग मारे गए।
खान यूनिस में हुए हमले की जानकारी नहीं: इस्राइली सेना
वहीं, इस्राइली सेना का कहना है कि उसे खान यूनिस में हुए हमले की जानकारी नहीं है। साथ ही वह अन्य घटनाओं की जांच कर रहे हैं। सेना ने यह भी कहा कि अगर लोग सैनिकों के पास आते हैं या खतरा पैदा करते हैं तो वह चेतावनी के तौर पर गोलियां चलाते हैं।
ये भी पढ़ें: Sri Lanka: ICU में भर्ती कराए गए पूर्व राष्ट्रपति विक्रमसिंघे, एक दिन पहले भ्रष्टाचार के मामले में हुए थे गिरफ्तार
गाजा में भूख और अकाल जैसे हालात
संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार, गाजा में भूख और अकाल जैसे हालात हैं। गाजा के करीब पांच लाख लोग (लगभग 25% आबादी) बहुत बुरी तरह भूख से जूझ रही है। बच्चे कुपोषण से मर रहे हैं। अब तक 281 मौतें सिर्फ भूख और कुपोषण से हुई हैं। वहीं, इस्राइल का कहना है कि उसने पर्याप्त मदद पहुंचाई है, लेकिन संयुक्त राष्ट्र और राहत संगठनों का कहना है कि ये काफी नहीं है।
संबंधित वीडियो
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.