{"_id":"6795e2271941459c800667f4","slug":"many-terrorists-killed-in-three-separate-operations-in-pakistan-news-in-hindi-2025-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pakistan: इमरान खान ने केपी के लिए नए पार्टी अध्यक्ष की नियुक्ति की; पाकिस्तान ने आतंकियों पर कार्रवाई तेज की","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Pakistan: इमरान खान ने केपी के लिए नए पार्टी अध्यक्ष की नियुक्ति की; पाकिस्तान ने आतंकियों पर कार्रवाई तेज की
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद
Published by: श्वेता महतो
Updated Sun, 26 Jan 2025 03:11 PM IST
विज्ञापन
सार
उत्तरी वजीरिस्तान में दो अलग-अलग अभियान चलाकर सुरक्षा बलों ने नौ आतंकियों को मार गिराया। एशम इलाके में एक के बाद एक अभियान चलाकर तीन आतंकियों को ढेर कर दिया।

इमरान खान
- फोटो : ANI
विस्तार
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के सुप्रीमो इमरान खान ने नेशनल असेंबली के सदस्य जुनैद अकबर को पार्टी का खैबर पख्तूनख्वा अध्यक्ष नियुक्त किया है। उन्होंने मौजूदा प्रांतीय पार्टी अध्यक्ष अली अमीन गंदापुर की जगह ली है। पीटीआई महासचिव सलमान अकरम राजा ने अदियाला जेल के बाहर संवाददाताओं से कहा कि यह बदलाव अली अमीन गंदापुर पर बोझ कम करने के लिए किया गया है, जिन पर खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री के रूप में बहुत सारी जिम्मेदारियां हैं। उन्हें शासन और कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
एक दिन पहले अकबर को निर्विरोध नेशनल असेंबली की लोक लेखा समिति (पीएसी) का अध्यक्ष चुना गया था, जो पिछले साल फरवरी में आम चुनावों के बाद से खाली पड़े पद पर था। पीटीआई केपी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद अकबर ने एक्स पर एक बयान में अपनी नियुक्ति के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि वह एक मध्यम वर्ग के व्यक्ति हैं, जिन्हें उनकी कड़ी मेहनत के कारण अवसर मिला है, ऐसा कुछ जो अन्य पार्टियों में नहीं देखा जाता है।
30 आतंकियों को मार गिराया
पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने खैबर पख्तूनख्वा में तीन अलग-अलग अभियान चलाकर 30 आतंकियों को मार गिराया। सेना का मीडिया प्रभाग इंटर सर्विसेस पब्लिक रिलेशन (आईएसपीआर) ने पुष्टि की कि सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को खुफिया अभियान चलाया। जिला लक्की मारवात में शनिवार को हुई गोलीबारी में 18 आतंकी मारे गए और छह घायल हुए। करक जिले में सुरक्षा बलों ने एक और अभियान चलाया, जिसमें उन्होंने गोलीबारी में आठ आंतकियों को मार गिराया।
मृत आतंकियों के पास से मिला हथियार और गोला बारूद
तीसरा खुफिया अभियान खैबर जिले के बाघ इलाके में किया गया, जहां बलों ने चार आतंकियों को ढेर किया। इसमें खारजी नेता अजीज उर रहमान कारी इस्माइल और खारजी मुखलिस शामिल था । इस गोलीबारी में दो अन्य घायल भी हुआ। सुरक्षा बलों ने मृत आतंकियों के पास से पर्याप्त हथियार और कई सारे गोला बारूद बरामद किए।
इससे पहले उत्तरी वजीरिस्तान में दो अलग-अलग अभियान चलाकर सुरक्षा बलों ने नौ आतंकियों को मार गिराया। एशम इलाके में एक के बाद एक अभियान चलाकर तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। इस अभियान के दौरान दो अन्य आतंकी घायल गो गए। 11 जनवरी को सुरक्षा बलों ने पांच आतंकवादियों को मार गिराया, जिसमें उनका नेता शफीउल्लाह शैफी भी शामिल था।
विज्ञापन

Trending Videos
एक दिन पहले अकबर को निर्विरोध नेशनल असेंबली की लोक लेखा समिति (पीएसी) का अध्यक्ष चुना गया था, जो पिछले साल फरवरी में आम चुनावों के बाद से खाली पड़े पद पर था। पीटीआई केपी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद अकबर ने एक्स पर एक बयान में अपनी नियुक्ति के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि वह एक मध्यम वर्ग के व्यक्ति हैं, जिन्हें उनकी कड़ी मेहनत के कारण अवसर मिला है, ऐसा कुछ जो अन्य पार्टियों में नहीं देखा जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
30 आतंकियों को मार गिराया
पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने खैबर पख्तूनख्वा में तीन अलग-अलग अभियान चलाकर 30 आतंकियों को मार गिराया। सेना का मीडिया प्रभाग इंटर सर्विसेस पब्लिक रिलेशन (आईएसपीआर) ने पुष्टि की कि सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को खुफिया अभियान चलाया। जिला लक्की मारवात में शनिवार को हुई गोलीबारी में 18 आतंकी मारे गए और छह घायल हुए। करक जिले में सुरक्षा बलों ने एक और अभियान चलाया, जिसमें उन्होंने गोलीबारी में आठ आंतकियों को मार गिराया।
मृत आतंकियों के पास से मिला हथियार और गोला बारूद
तीसरा खुफिया अभियान खैबर जिले के बाघ इलाके में किया गया, जहां बलों ने चार आतंकियों को ढेर किया। इसमें खारजी नेता अजीज उर रहमान कारी इस्माइल और खारजी मुखलिस शामिल था । इस गोलीबारी में दो अन्य घायल भी हुआ। सुरक्षा बलों ने मृत आतंकियों के पास से पर्याप्त हथियार और कई सारे गोला बारूद बरामद किए।
इससे पहले उत्तरी वजीरिस्तान में दो अलग-अलग अभियान चलाकर सुरक्षा बलों ने नौ आतंकियों को मार गिराया। एशम इलाके में एक के बाद एक अभियान चलाकर तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। इस अभियान के दौरान दो अन्य आतंकी घायल गो गए। 11 जनवरी को सुरक्षा बलों ने पांच आतंकवादियों को मार गिराया, जिसमें उनका नेता शफीउल्लाह शैफी भी शामिल था।