सब्सक्राइब करें

US: टेक्सास में बाढ़ ने मचाई भारी तबाही, 100 से ज्यादा लोगों की मौत; 30 से अधिक लोग लापता, बचाव कार्य तेज

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: बशु जैन Updated Tue, 08 Jul 2025 08:21 AM IST
सार

टेक्सास की ग्वाडालूप नदी में आई बाढ़ ने तबाही मचाई है। बाढ़ के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तमाम लोगों की जान चली गई है। बचाव दल राहत कार्य में जुटे हैं। 

विज्ञापन
Flood caused huge devastation in Texas, more than 100 people died; rescue work intensified
टेक्सास में बाढ़। - फोटो : PTI
loader
अमेरिका के टेक्सास में ग्वाडालूप नदी में आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। बाढ़ के चलते 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 30 से अधिक लोग लापता हैं। खोज और बचाव दल लोगों की तलाश में जुटे हैं। टीमें उफनाती नदी में उतरने और किनारों पर जमा हुए पेड़ों को हटाने का काम कर रहे हैं। 

टेक्सास हिल कंट्री में स्थित सौ साल पुराने लड़कियों के ईसाई समर कैंप मिस्टिक के संचालकों ने कहा कि बाढ़ के चलते  उनके 27 कैंपर और काउंसलर मारे गए हैं। वहीं केर काउंटी के अधिकारियों ने बताया कि 10 कैंपर और एक काउंसलर अभी भी नहीं मिले हैं। जबकि बचाव टीमों ने कैंप मिस्टिक तथा कई अन्य ग्रीष्मकालीन शिविरों से 28 बच्चों सहित 84 लोगों के शव बरामद किए हैं। अफसरों का कहना है कि बारिश के चलते मध्य टेक्सास के कुछ हिस्सों में बाढ़ का खतरा है। अफसरों का कहना है कि मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। 
Trending Videos
Flood caused huge devastation in Texas, more than 100 people died; rescue work intensified
टेक्सास में बाढ़। - फोटो : PTI
तहस-नहस हो गए घर, लोगों ने पेड़ों से चिपककर बचाई जान
शुक्रवार को ग्वाडालूप नदी में आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई। बाढ़ के नदी के किनारे बने कैंप और घरों को तहस-नहस कर दिया। अचानक आई बाढ़ के बाद लोग अपने केबिनों, टेंटों और ट्रेलरों से बाहर निकल आए। उन्हें तैरते पेड़ों के तने कारों के बीच से कई मील दूर तक घसीटते हुए ले गए। कुछ लोगों ने पेड़ों से चिपककर जान बचाई। वहीं नदीं के किनारों पर गद्दे, रेफ्रिजरेटर और कूलर से भरे हुए पेड़ों के ढेर लग गए। अफसरों ने बताया कि ट्रैविस, बर्नेट, केंडल, टॉम ग्रीन और विलियमसन काउंटियों में 19 मौतें हुईं।

ये भी पढ़ें: पेट्रो ने अमेरिका से रिश्ते सुधारने के लिए ट्रंप को भेजा सफाई पत्र, साजिश के आरोपों से झाड़ा पल्ला
विज्ञापन
विज्ञापन
Flood caused huge devastation in Texas, more than 100 people died; rescue work intensified
टेक्सास में बाढ़। - फोटो : PTI
चेतावनियों पर नहीं दिया गया ध्यान, जांच शुरू
बाढ़ में बड़ी संख्या में मौतों के बाद अफसरों ने जांच शुरू कर दी है कि क्या पर्याप्त चेतावनियां जारी की गई थीं और क्यों शिविरों को खाली नहीं किया गया? जांच यह भी हो रही है कि मौसम संबंधी अलर्ट कैसे भेजे गए? केरविले सिटी मैनेजर डाल्टन राइस ने कहा कि चुनौतियों में से एक यह है कि कई शिविर और केबिन ऐसे स्थानों पर हैं जहां सेलफोन सेवा खराब है। कुछ शिविरों को खतरों का एहसास था और वे मौसम पर नजर रख रहे थे। कम से कम एक शिविर में बाढ़ आने से पहले ही सैकड़ों शिविरार्थियों को ऊंचे स्थानों पर ले जाया गया। टेक्सास के रिपब्लिकन सीनेटर टेड क्रूज़ ने कहा कि संघीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी और राष्ट्रीय मौसम सेवा पर हाल ही में सरकारी खर्च में कटौती से किसी भी चेतावनी में देरी नहीं हुई है। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि उन्होंने गुरुवार को बाढ़ की चेतावनी जारी की थी। 
Flood caused huge devastation in Texas, more than 100 people died; rescue work intensified
टेक्सास में बाढ़। - फोटो : PTI
ट्रंप कर सकते हैं टेक्सास का दौरा
बाढ़ को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ी आपदा घोषित किया है। वह जल्द ही राज्य का दौरा कर सकते हैं। उन्होंने रविवार को कहा था कि वे इस साल निकाले गए किसी भी संघीय मौसम विज्ञानी को फिर से काम पर रखने की योजना नहीं बना रहे हैं। यह घटना कुछ ही सेकंड में घटित हो गई। किसी को इसकी उम्मीद नहीं थी। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि स्थानीय और संघीय मौसम सेवाओं ने पर्याप्त चेतावनियां दी थीं।

ये भी पढ़ें: 'अमेरिका यूक्रेन को और हथियार भेजेगा', डिलीवरी पर रोक लगाने के कुछ दिन बाद बोले डोनाल्ड ट्रंप
 
विज्ञापन
Flood caused huge devastation in Texas, more than 100 people died; rescue work intensified
टेक्सास में बाढ़। - फोटो : PTI
बाढ़ से बचने के लिए बहुत कम समय मिला
बाढ़ पीड़ित रीगन ब्राउन ने बताया कि उनके 80 वर्षीय माता-पिता हंट कस्बे में स्थित उनके घर में पानी भर जाने के कारण किसी तरह ऊपर की ओर भाग निकले। जब दंपति को पता चला कि उनकी 92 वर्षीय पड़ोसी अपनी अटारी में फंस गई है, तो वे वापस गए और उसे बचाया। इसके बाद वे ऊंची जगह पर स्थित अपने औजार शेड तक पहुंचने में सफल हो गए और पड़ोसी सुबह-सुबह ही उनके औजार शेड पर पहुंचने लगे, और वे सब एक साथ वहां से निकल पड़े। बाढ़ के दौरान कैंप मिस्टिक और पास के कैंप ला जुंटा में रहने वाले बच्चों की मां एलिजाबेथ लेस्टर ने बताया कि उनके छोटे बेटे को बचने के लिए अपने केबिन की खिड़की से बाहर तैरना पड़ा। बाढ़ का पानी उनकी बेटी के पैरों पर वार कर रहा था, लेकिन वह पहाड़ी की ओर भाग गई।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed