सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   China got angry on PM Modi's congratulations to Dalai Lama, appealed to India to be sensitive

India-China Relation: पीएम मोदी की दलाई लामा को बधाई पर चीन बौखलाया, भारत से की संवेदनशीलता बरतने की अपील

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, बीजिंग Published by: शुभम कुमार Updated Tue, 08 Jul 2025 06:18 AM IST
विज्ञापन
सार

प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से दलाई लामा को 90वें जन्मदिन पर दी गई बधाई से चीन नाराज हो गया है। बात इतनी बढ़ गई कि चीनी विदेश मंत्रालय ने इसे आंतरिक मामलों में दखल बताया और भारत से तिब्बत मुद्दे पर संवेदनशीलता व सतर्कता बरतने को कहा है।

China got angry on PM Modi's congratulations to Dalai Lama, appealed to India to be sensitive
पीएम मोदी ओर शी जिनपिंग - फोटो : ANI

विस्तार
Follow Us

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा को 90वें जन्मदिन पर बधाई देने से चीन बौखला गया है। चीन ने दलाई लामा के जन्मोत्सव में भारतीय मंत्रियों की मौजूदगी और पीएम मोदी की बधाई को उसके आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप बताया है। चीन ने भारत से ऐसे मामलों में संवेदनशीलता बरतने और सोच समझकर टिप्पणी करने को कहा है। 
विज्ञापन
loader
Trending Videos


चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि नई दिल्ली को शिजांग (तिब्बत) से संबंधित मुद्दों की अत्यधिक संवेदनशीलता को पूरी तरह से समझना चाहिए। भारत को चीनी प्रतिबद्धता का सम्मान करते हुए विवेकपूर्ण ढंग से काम करना चाहिए। माओ ने कहा कि इस मुद्दे का इस्तेमाल चीन के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने के लिए नहीं करना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- IMD: किसानों को अब बिना फसल नुकसान प्रमाण के मिलेगा मुआवजा, भारत में पहला वेदर डेरिवेटिव सिस्टम होगा विकसित

दरअसल, चीन दलाई लामा को निर्वासित अलगाववादी मानता है, जबकि भारत उन्हें बौद्ध धर्मगुरु मानते हुए आदर देता है। पीएम मोदी ने रविवार को दलाई लामा के 90वें जन्मदिन पर बधाई देते हुए सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था कि  मैं 1.4 अरब भारतीयों के साथ मिलकर परम पावन दलाई लामा को उनके 90वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। वह प्रेम, करुणा, धैर्य और नैतिक अनुशासन के एक स्थायी प्रतीक रहे हैं। उनका संदेश सभी धर्मों में सम्मान और प्रशंसा का प्रेरणा स्रोत रहा है। हम उनके निरंतर अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन की प्रार्थना करते हैं। 

ये भी पढ़ें:- घोटाला: पीएसयू एचआईएल ने स्वास्थ्य मंत्रालय को 52 की मच्छरदानी 237 रुपये में बेची, सीबीआई ने दर्ज किया केस
 

लामा के जन्मदिन पुस्तक का विमोचन
धर्मशाला। दलाई लामा की 90वीं जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर ‘प्योर विजन एंड स्पिरिचुअल रिलेशंस’ नामक एक विशेष पुस्तक का विमोचन धर्मशाला स्थित कीर्ति गेत्सा चैरिटेबल सोसायटी के सभागार में हुआ। इस पुस्तक को लेखक मरियातरेसा बियांका और शेरब धारग्ये ने संयुक्त रूप से लिखा है। इस समारोह के मुख्य अतिथि निर्वासित तिब्बत सरकार के प्रधानमंत्री एवं सिक्योंग पेंपा सेरिंग और विशिष्ट वक्ता के रूप में संसद के सभापति खेनपो सोनम तेनफेल उपस्थित रहे। खेनपो सोनम तेनफेल ने दलाई लामा की आध्यात्मिक अनुभूतियों और दूरदर्शिता को साझा करते हुए कहा कि उनके उपदेशों को आत्मसात करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed