सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Israeli PM Benjamin Netanyahu nominates US President Trump for the Nobel Peace Prize

Nobel Peace Prize: बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए किया नामित, बोले- आप इसके हकदार

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन Published by: शिव शुक्ला Updated Tue, 08 Jul 2025 05:40 AM IST
विज्ञापन
सार

Nobel Peace Prize: इस्राइली पीएम नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया है। अपनी पत्नी सारा के साथ डिनर के लिए व्हाइट हाउस पहुंचे नेतन्याहू ने कहा कि वे (ट्रंप) इसके हकदार हैं। 

Israeli PM Benjamin Netanyahu nominates US President Trump for the Nobel Peace Prize
नेतन्याहू ने ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए किया नामित। - फोटो : पीटीआई

विस्तार
Follow Us

इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया है। दरअसल, गाजा में संघर्ष विराम की कोशिशों के बीच इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से व्हाइट हाउस में डिनर पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ट्रंप को यह बात बताई। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति को नोबेल पुरस्कार समिति को भेजा गया पत्र भेंट भी किया। 

विज्ञापन
loader
Trending Videos


इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि मैं आपको नोबेल पुरस्कार समिति को भेजा गया पत्र दिखाना चाहता हूं। इसमें आपको शांति पुरस्कार के लिए नामित किया गया है, जिसके आप हकदार हैं। इस पर ट्रंप ने नेतन्याहू का धन्यवाद अदा किया। ट्रंप ने कहा- मुझे इस बारे में नहीं पता था, आपका बहुत बहुत धन्यवाद। यह बहुत सार्थक है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


नेतन्याहू ने ट्रंप की जमकर सराहना की 
अपनी पत्नी सारा के साथ डिनर के लिए व्हाइट हाउस पहुंचे नेतन्याहू ने इस दौरान ट्रंप की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि इस्राइल, यहूदी और दुनिया भर के तमाम लोग उनकी प्रशंसा करते हैं। नेतन्याहू ने कहा कि मैं आपके नेतृत्व के लिए न केवल सभी इस्राइलियों की ओर से, बल्कि यहूदी लोगों और दुनिया भर के कई प्रशंसकों की ओर से सराहना और प्रशंसा व्यक्त करना चाहता हूं। 

 इससे पहले ट्रंप ने नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा के लिए डिनर की मेजबानी को अपना सौभाग्य बताया। साथ ही कहा कि नेतन्याहू उनके लंबे समय से मित्र हैं। ट्रंप ने कहा कि बीबी (बेंजामिन नेतन्याहू) और सारा का हमारे साथ होना सम्मान की बात है। वे लंबे समय से मेरे दोस्त हैं और हमने साथ मिलकर बहुत सफलता पाई है और मुझे लगता है कि भविष्य में यह और भी बड़ी सफलता होगी। 

भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम का फिर श्रेय लेने की दिखी अकुलाहट
 इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम का श्रेय लेते दिखे। नेतन्याहू से उन्होंने कहा कि हमने बहुत सी लड़ाइयां रोकी हैं, इनमें सबसे बड़ी लड़ाई भारत और पाकिस्तान के बीच थी। हमने व्यापार के मुद्दे पर इसे रोका है। हम भारत और पाकिस्तान के साथ काम कर रहे हैं। हमने कहा था कि अगर आप लड़ने वाले हैं तो हम आपके साथ बिल्कुल भी काम नहीं करेंगे। वे शायद परमाणु स्तर पर जाकर जंग लड़ना चाहते थे।  इसे रोकना वाकई महत्वपूर्ण था। 

ईरान से वार्ता और रूस-यूक्रेन युद्ध पर भी चर्चा
वार्ता के दौरान ट्रंप ने यह भी बताया कि हमने ईरान के साथ वार्ता तय की है और वे ऐसा करना चाहते हैं। इस दौरान ट्रंप के मध्य पूर्व दूत स्टीव विटकॉफ ने कहा कि बैठक संभवतः एक सप्ताह में हो सकती है। वार्ता के दौरान, रूस यूक्रेन जंग पर भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि यह संघर्ष जल्द समाप्त हो। मैं लोगों को मरते हुए नहीं देखना चाहता, भले ही उनकी राष्ट्रीयता कोई भी हो। ट्रंप ने कहा कि रूस-यूक्रेन के बीच जो भी हो रहा है वह निराश करने वाला है। 

इसे भी पढ़ें- Op sindoor: 'दुश्मन के हमले में कोई राफेल नहीं गिरा'; ऑपरेशन सिंदूर पर इस रिपोर्ट ने खोली पाकिस्तान की पोल

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed