वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद
Published by: मुकेश कुमार झा
Updated Wed, 27 Oct 2021 10:23 AM IST
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम शरीफ ने मुल्क के मौजूदा पीएम इमरान खान पर निशाना साधा है। मरियम ने इमरान खान का एक सात साल पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उनसे सवाल पूछा है। मरियम का ये बयान ऐसे वक्त पर आया है जब पाकिस्तान की विपक्षी पार्टियां लगातार इमरान खान की सरकार के खिलाफ महंगाई का मुद्दा उठा रही हैं।
मरियम नवाज ने जिस वीडियो को शेयर किया है दरअसल यह वीडियो साल 2014 का है, जब उनके पिता देश के प्रधानमंत्री थे। इस वीडियो में इमरान खान कह रहे हैं कि देश के हालात खराब हैं और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ उमराह कर रहे हैं। उस समय इमरान खान विपक्ष में थे। मरियम की तरफ से ये वीडियो ऐसे समय में पोस्ट किया गया है जब पीएम इमरान खान सऊदी अरब में उमराह के लिए गए हैं।
इमरान खान की सरकार बनने के बाद से देश में महंगाई की दर लगातार बढ़ती जा रही है। इसके अलावा पाक के ऊपर विदेशों से लिया कर्ज भी बढ़ा है। बढ़ती महंगाई की वजह से पाकिस्तान में रोजमर्रा की चीजों की कीमतें आसमान छूने लगी हैं। इसके चलते पाकिस्तान में दैनिक जरूरतों, ईंधन और अन्य चीजों की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है।
विपक्षी पार्टियां लगातार सरकार की आलोचना कर रही हैं और इमरान सरकार के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं। विश्व बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान का नाम सबसे ज्यादा कर्ज लेने वाले दुनिया के 10 देशों में शामिल हो गया है। इमरान खान की सरकार महंगाई पर काबू करने में पूरी तरह विफल दिख रही है।
विस्तार
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम शरीफ ने मुल्क के मौजूदा पीएम इमरान खान पर निशाना साधा है। मरियम ने इमरान खान का एक सात साल पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उनसे सवाल पूछा है। मरियम का ये बयान ऐसे वक्त पर आया है जब पाकिस्तान की विपक्षी पार्टियां लगातार इमरान खान की सरकार के खिलाफ महंगाई का मुद्दा उठा रही हैं।
मरियम नवाज ने जिस वीडियो को शेयर किया है दरअसल यह वीडियो साल 2014 का है, जब उनके पिता देश के प्रधानमंत्री थे। इस वीडियो में इमरान खान कह रहे हैं कि देश के हालात खराब हैं और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ उमराह कर रहे हैं। उस समय इमरान खान विपक्ष में थे। मरियम की तरफ से ये वीडियो ऐसे समय में पोस्ट किया गया है जब पीएम इमरान खान सऊदी अरब में उमराह के लिए गए हैं।
इमरान खान की सरकार बनने के बाद से देश में महंगाई की दर लगातार बढ़ती जा रही है। इसके अलावा पाक के ऊपर विदेशों से लिया कर्ज भी बढ़ा है। बढ़ती महंगाई की वजह से पाकिस्तान में रोजमर्रा की चीजों की कीमतें आसमान छूने लगी हैं। इसके चलते पाकिस्तान में दैनिक जरूरतों, ईंधन और अन्य चीजों की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है।
विपक्षी पार्टियां लगातार सरकार की आलोचना कर रही हैं और इमरान सरकार के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं। विश्व बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान का नाम सबसे ज्यादा कर्ज लेने वाले दुनिया के 10 देशों में शामिल हो गया है। इमरान खान की सरकार महंगाई पर काबू करने में पूरी तरह विफल दिख रही है।