सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Mexico suspends postal shipments to US over latest tariff confusion

Mexico: अमेरिका के लिए अब मैक्सिको ने भी लगाई डाक सेवा पर अस्थायी रोक, नई टैरिफ नीति के कारण लिया फैसला

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, मैक्सिको सिटी Published by: निर्मल कांत Updated Thu, 28 Aug 2025 10:10 AM IST
विज्ञापन
सार

Mexico: मैक्सिको ने अमेरिका में कम मूल्य वाले पार्सल पर टैरिफ छूट खत्म होने के चलते अमेरिका को डाक पार्सल सेवा पर अस्थायी रोक लगाई गई है। यह निर्णय 'डी मिनिमिस' छूट खत्म होने और नियमों को लेकर अस्पष्टता के कारण लिया गया है। इससे पहले कई अन्य देश भी अमेरिका के लिए डाक सेवा पर रोक लगा चुके हैं।

Mexico suspends postal shipments to US over latest tariff confusion
डाक सेवा (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : फ्रीपिक
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मैक्सिको ने बुधवार को कहा कि वह अस्थायी रूप से अमेरिका को अपने डाक पार्सल भेजना बंद कर रहा है। यह फैसला अमेरिका में कम मूल्य वाले पार्सल पर लगने वाले कर की छूट खत्म होने से पहले लिया गया है, जिसे डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन खत्म करने जा रहा है। इससे पहले यूरोपीय संघ और कुछ अन्य देशों की डाक सेवाओं ने भी ऐसे ही कदम उठा हैं। वह भी अमेरिका के इस नए नियम को लेकर स्पष्ट स्थिति का इंतजार कर रही हैं। 
loader
Trending Videos

 
कल खत्म हो रही 'डी मिनिमिस' छूट
यह फैसला उस समय आया है, जब मैक्सिको और ट्रंप प्रशासन के बीच बीते कई महीनों से वार्ता जारी है, ताकि व्यापक टैरिफ से बचा जा सके। यह 'डी मिनिमिस' छूट के नाम से जानी जाती है, जिसके तहत 800 अमेरिकी डॉलर से कम कीमत वाले पार्सल अमेरिका में बिना टैरिफ के भेजे जा सकते हैं। यह छूट शुक्रवार को खत्म हो रही है। अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा विभाग के मुताबिक, 2024 में इस छूट के तहत कुल 1.36 अरब पार्सल भेजे गए ते, जिनकी कीमत 64.6 अरब डॉलर थी। 
विज्ञापन
विज्ञापन

 
ये भी पढ़ें: 'ट्रंप ने भारत पर बेवजह साधा निशाना, चीन ने रूस से ज्यादा तेल खरीदा', डेमोक्रेट्स ने टैरिफ को बताया मनमाना

अमेरिकी अधिकारियों से बात कर रहा मैक्सिको
मैक्सिको सरकार ने कहा कि उसकी डाक सेवा 'कोरियोज डी मेक्सिको' बुधवार से अमेरिका को पार्सल भेजने की सेवा अस्थायी रूप से रोक रही है। सरकार के बयान में कहा गया, मैक्सिको अमेरिकी अधिकारियों और अंतरराष्ट्रीय डाक संगठनों से बातचीत कर रहा है, ताकि सेवाओं को व्यवस्थित तरीके से दोबारा बहाल किया जा सके, जिससे उपभोक्ताओं का भरोसा बना रहे और वस्तुओं की डिलीवरी में बाधा न आए। इस घोषणा के साथ ही मैक्सिको भी ऑस्ट्रेलिया, जापान समेत उन देशों में शामिल हो गया है, जिन्होंने अमेरिका को पार्सल भेजने की सेवाओं को रोक दिया है, क्योंकि नए आयात कर को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। 
 
पत्र नहीं भेज पाए लोग
युनुएथ हर्नांदेज बुधवार को अपने दो बच्चों को लेकर डाकघर आई थीं, ताकि वह अमेरिका में रहने वाले एक रिश्तेदार को पत्र भेज सकें। वह अपने बच्चों को यह दिखाना चाहती थीं कि पहले लोग कैसे संपर्क करते थे, जब ईमेल और इंटरनेट नहीं हुआ करता था। लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी। उन्होंने कहा, दुर्भाग्य से हम चिट्ठी नहीं भेज पाए, क्योंकि वहां बताया गया कि टैरिफ के कारण अमेरिका को भेजी जाने वाली डाक सेवा रोक दी गई है। डाकघर के बाहर एक महिला रो रही थी क्योंकि वह अपने बॉयफ्रेंड को अमेरिका में दस पन्नों की चिट्ठी और कुछ तस्वीरें नहीं भे पाईं। 

ये भी पढ़ें: सीडीसी निदेशक मोनारेज ने एक महीने में ही पद छोड़ा, कई अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों ने भी दिए इस्तीफे
 
मैक्सिको ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत की कोशिश कर रही है, ताकि टैरिफ को रोका जा सके। इसके लिए उसने देश के ड्रग माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की है और कई गैंगस्टरों को अमेरिका में मुकदमा चलाने के लिए सौंपा है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed