Mexico Rain: मेक्सिको में टूटा 73 साल का रिकॉर्ड, मूसलाधार बारिश के बीच एयरपोर्ट बंद; जनजीवन बुरी तरह प्रभावित
मेक्सिको सिटी में मूसलाधार बारिश के कारण मुख्य हवाई अड्डे पर दूसरे दिन भी कई घंटों तक उड़ानें बंद रहीं। वहीं, शहर के मुख्य चौक में सिर्फ 20 मिनट में ही तीन इंच तक पानी भर गया, जिसके चलते 1952 का रिकॉर्ड टूट गया। वहीं, शहर के दक्षिणी हिस्से में सड़कें नदियों में तब्दील हो गईं और कारें बहने लगीं।

विस्तार
मेक्सिको सिटी में मूसलाधार बारिश से 73 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। मूसलाधार बारिश के कारण मुख्य हवाई अड्डे पर लगातार दूसरे दिन भी कई घंटों तक उड़ानें बंद रहीं, जिससे लैटिन अमेरिका के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। वहीं, बारिश से जन-जीवन भी बुरी तरह प्रभावित रहा।

उड़ानों में यह रुकावट ऐसे समय में आई है, जब शहर में पिछले कई वर्षों में सबसे ज्यादा बारिश हो रही है। इसके चलते शहर के अलग-अलग हिस्सों में बाढ़ आ गई है। भारी बारिश के कारण मंगलवार सुबह (स्थानीय समयानुसार) कम से कम चार घंटे तक सभी उड़ानें निलंबित रहीं। इसके अलावा, विमानन अधिकारी एक रनवे को चालू करने में सफल रहे। हालांकि, अधिकांश उड़ानें अभी भी बंद हैं।
ये भी पढ़ें: बूंद-बूंद को तरस रहा PAK, फिर भी हेकड़ी कम नहीं: पीएम शहबाज बोले- दुश्मन से कहना चाहता हूं, नहीं छीन सकता...
यात्रियों ने उड़ानें रद्द होने की दी सूचना
मेक्सिको की राजधानी में भारी बारिश के कारण यात्रियों ने इस सप्ताह कई उड़ानों के रद्द होने या देरी की सूचना दी। 69 वर्षीय एलिसिया निकानोर ने बताया कि रविवार को उत्तरी शहर तिजुआना जाने वाली उनकी उड़ान रद्द कर दी गई। जब वह मंगलवार सुबह फिर से फ्लाइट पकड़ने आईं तो वह भी रद्द कर दी गई। उन्होंने एयरलाइन से कहा कि उन्हें डॉक्टर के पास जरूरी अपॉइनमेंट के लिए जाना है, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई।
भारी बारिश के चलते टूटा 1952 का रिकॉर्ड
मेक्सिको सिटी की मेयर क्लारा ब्रुगाडा ने बताया कि रविवार को भारी बारिश हुई, जिसके कारण शहर के मुख्य चौक, जिसे जोकलो के नाम से जाना जाता है, में 3 इंच से ज्यादा पानी भर गया। उन्होंने बताया कि ज्यादातर पानी सिर्फ 20 मिनट में बरस गया। इसके चलते 1952 का रिकॉर्ड टूट गया।
ये भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: जेलेंस्की बोले- पुतिन यूक्रेनी भूभाग को सीजफायर का अंग बनाना चाहते हैं, डोनेट्स्क पर नजर
दक्षिणी हिस्से में सड़कों पर भरे पानी में बहने लगीं कारें
इस बीच, शहर के दक्षिणी हिस्से में सड़कों पर पानी भरने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। वीडियो में दिखाया गया है कि सड़कों पर पानी इतना भर गया कि कारें बहने लगीं और वो नदियों जैसी दिखने लगीं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर मीम्स का हिस्सा भी बन गई। इस बाढ़ के कारण कुछ लोग सरकार की आलोचना कर रहे हैं, उनका कहना है कि यह शहर के बुनियादी ढांचे की बड़ी नाकामी दिखाता है।
स्थानीय मीडिया संस्थान के एक्स हैंडल पर बारिश के बाद हवाई अड्डे की तस्वीरें साझा की गईं, जिसमें हवाई अड्डे पर बड़ी संख्या में लोग दिखाई दिए। उड़ानें रद्द होने के चलते यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल रहा।
Largas filas de pasajeros se registran en el Aeropuerto internacional de la Ciudad de México, luego de las demoras y cancelaciones de vuelos por las lluvias registradas durante la tarde de ayer. #DíaEnImágenes / Alfredo Domínguez pic.twitter.com/IMfFZvIcWF
— La Jornada (@lajornadaonline) August 11, 2025
एक अन्य पोस्ट में, भारी बारिश और तूफान के कारण मेक्सिको सिटी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को परिचालन स्थगित करना पड़ा, जिससे रनवे पर पानी भर गया। रनवे पर पानी भरने के चलते उड़ानों में तीन से चार घंटे की देरी हुई और लॉस एंजिलिस के लिए विवा उड़ानों समेत कई उड़ानें रद्द कर दी गईं, जबकि यात्रियों को पानी भरने और अन्य हवाई अड्डों पर जाने का सामना करना पड़ा।
70 से अधिक फ्लाइट्स को करना पड़ा डायवर्ट#CDMX ✈️🔴|| Esta noche, la intensa lluvia con tormenta eléctrica obligó al Aeropuerto Internacional de la Ciudad de México (#AICM) a suspender operaciones, dejando pistas inundadas, retrasos de 3 a 4 horas y cancelaciones, incluyendo vuelos de Viva a Los Ángeles, mientras… pic.twitter.com/0OGGoY2dOI
— Primera Línea Mx (@esprimeralinea) August 11, 2025
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खराब मौसम के कारण 70 से अधिक फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा। इसमें कई विमान ऐसे हैं, जिन्हें कोई दूसरा वैकल्पिक हवाईअड्डा नहीं मिलने के कारण वापस अपने प्रस्थान बिंदु पर लौटना पड़ा। विमान सेवा बाधित होने से यात्रियों को हुई परेशानी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि स्पेन के शहर मैड्रिड से टेकऑफ हुई फ्लाइट को कैनकुन में उतारा गया। ये जगह मेक्सिको सिटी के मुख्य एयरपोर्ट से लगभग 800 मील की दूरी पर है, जहां तक पहुंचने में 10 घंटे का वक्त लगा।