सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Jamal Khashoggi Controversial Statement by Former US Official on Murder of Saudi Journalist

Mike Pompeo: जमाल खशोगी की हत्या का पूर्व विदेश मंत्री ने उड़ाया मजाक, सऊदी युवराज को बताया- सबसे बड़ा नेता

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: नितिन गौतम Updated Fri, 27 Jan 2023 09:25 AM IST
सार

पोम्पियो ने लिखा कि 'अमेरिका मीडिया ने जमाल खशोगी को शहीद बना डाला, जो सऊदी के शाही परिवार की बहादुरी से आलोचना करते हुए मारा गया।' 

विज्ञापन
Jamal Khashoggi Controversial Statement by Former US Official on Murder of Saudi Journalist
अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पियो - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पियो इन दिनों अपनी किताब को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी किताब में एक और चौंकाने वाला खुलासा किया गया है। दरअसल उन्होंने सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या मामले में अपने ही देश के मीडिया का मजाक उड़ाया है और उनकी आलोचना की है। माइक पोम्पियो ने अपनी किताब में सऊदी के मौजूदा युवराज मोहम्मद बिन सलमान की भी जमकर तारीफ की है और उन्हें मौजूदा दौर के सबसे बड़े नेताओं में से एक बताया है। 

Trending Videos


बता दें कि सऊदी अरब मूल के अमेरिकी पत्रकार जमाल खशोगी की तुर्की में दूतावास से अपहरण कर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी और उनकी हत्या का आरोप सऊदी अरब की सरकार पर लगा था। इसे लेकर पूरी दुनिया में खूब हंगामा हुआ था और सऊदी सरकार पश्चिमी देशों के निशाने पर आ गई थी। अब माइक पोम्पियो ने अपनी किताब 'नेवर गिव एन इंचः फाइटिंग फॉर द अमेरिका आई लव...' में खुलासा किया है कि 'जमाल खशोगी हत्याकांड के बाद सऊदी अरब का दौरा कर मैंने एक तरह से अमेरिकी मीडिया जैसे द वॉशिंगटन पोस्ट, द न्यूयॉर्क टाइम्स और अन्य की बिल्कुल परवाह नहीं की थी। उन्होने कहा कि मीडिया को सच्चाई की समझ नहीं है और बेवजह हंगामा करता रहता है।'
विज्ञापन
विज्ञापन


माइक पोम्पियो ने लिखा है कि 'जमाल खशोगी के साथ हुई निर्ममता, अस्वीकार्य, भयानक, चिंताजनक, वहशी और गैरकानूनी थी लेकिन मुझे इससे कोई आश्चर्य नहीं हुआ क्योंकि मैं जानता हूं कि वहा पर ऐसा होना एक सामान्य बात है।' माइक पोम्पियो ने जमाल खशोगी पर भी तंज कसा और उनके पत्रकार होने पर ही प्रश्नचिन्ह खड़ा किया। पोम्पियो ने लिखा कि 'अमेरिका मीडिया ने जमाल खशोगी को शहीद बना डाला, जो सऊदी के शाही परिवार की बहादुरी से आलोचना करते हुए मारा गया।' 

डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में अमेरिका के विदेश मंत्री रहे माइक पोम्पियो ने अपनी किताब में सऊदी के युवराज मोहम्मद बिन सलमान की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने लिखा कि 'सऊदी के युवराज मोहम्मद बिन सलमान एक सुधारवादी नेता हैं, जो आज के समय के सबसे बड़े नेताओं में से एक हैं। वह वैश्विक मंच पर एक ऐतिहासिक नेता हैं।'

वहीं जमाल खशोगी की हत्या और अमेरिकी मीडिया का मजाक उड़ाने के बाद पूर्व विदेश मंत्री  अमेरिका में लोगों के निशाने पर आ गए हैं। जमाल खशोगी की मंगेतर ने पोम्पियो के दावों की आलोचना करते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि जिस व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई, उसके बारे में पोम्पियो ने बिल्कुल भी इज्जत और मानवता से नहीं बात की। द वॉशिंगटन पोस्ट के संपादक और सीईओ ने भी पोम्पियो की आलोचना की। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed