सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Mission Millet and Swaraj Ek Gatha organized in Toronto, Canada

Millet Fair: कनाडा में मिशन मिलेट एवं स्वराज एक गाथा का आयोजन, भारतीय राज्यों के पारंपरिक व्यंजन शामिल

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, टोरोंटो (कनाडा)। Published by: देव कश्यप Updated Tue, 02 May 2023 10:14 AM IST
विज्ञापन
सार

इस कार्यक्रम में दो वर्ष से लेकर 65 वर्ष तक के प्रतिभागियों ने अनोखी भारत के ‘स्वतंत्रता संग्राम एक गाथा’ की प्रस्तुति की, जिसका निर्माण और निर्देशन लखनऊ की सौम्या मिश्रा ने किया।

Mission Millet and Swaraj Ek Gatha organized in Toronto, Canada
'मिलेट मेला' और 'स्वराज- स्वतंत्रता की गाथा’ का आयोजन। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कनाडा के शहर टोरोंटो में “रेडियो ढिशुम” और “कॉउंसलेट जनरल ऑफ इंडिया, टोरोंटो” के सहयोग से पहली बार “मिलेट मेला’ और “स्वराज - स्वतंत्रता की गाथा’ का आयोजन बड़े पैमाने पर रविवार (30 अप्रैल) को किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत परंपरागत तरीके से दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। कार्यक्रम में भारत के 28 राज्यों और दो केंद्रीय शासित प्रदेशों की 40 प्रकार के मिलेट से बने पारंपरिक व्यंजन शामिल थे।

loader
Trending Videos


सभी होम कुकस अपनी परंपरागत पोशाक में सुसज्जित थे और सभी के खाने की प्रस्तुति में क्षेत्रीय प्रभाव दिखाई दिया। लगभग 500 से ज्यादा आमंत्रित अतिथियों ने खाने-पीने की चीजों का आनंद लिया। सभी लोग मिलेट से बने व्यंजन और विभिन्न राज्यों की इतनी सारी डिशेज देख और खा कर बहुत ही हैरान थे। इसके बाद सभी होम कुकस ने एक अनूठा और निराला फैशन शो किया। लोगों की तालियों की गड़गड़ाहट और उनके शोर से जाहिर था कि वे सभी बहुत उत्साहित थे। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इस कार्यक्रम में दो वर्ष से लेकर 65 वर्ष तक के प्रतिभागियों ने अनोखी भारत के ‘स्वतंत्रता संग्राम एक गाथा’ की प्रस्तुति की, जिसका निर्माण और निर्देशन लखनऊ की सौम्या मिश्रा ने किया। लोग मंत्रमुग्ध हो पूर्ण निस्तब्धता से इस नाट्य मंचन को देख भाव-विभोर हो उठे। पूरा हॉल भारत माता और वंदे मातरम के जयकारे से गूंजने लगा। इस नाटकीय-कथा के संपादन में लगभग तीन साल का समय लगा। इसमे 80 स्वतंत्रता सेनानियों का उल्लेख था और अधिकतर वह अगेय संग्राम के हीरो शामिल थे, जिनके बारे में लोगों ने कभी भी नहीं सुना था। 

इसके बाद “मिलेट रेसपी बुक” का डिजिटल अनावरण भारत की प्रधान कौंसलाधीश, अपूर्वा श्रीवास्तव और कार्यक्रम की आयोजक  सौम्या मिश्रा ने किया। इस किताब में होम कुकस की 34 व्यंजन विधियां शामिल हैं। जिन्हें चार श्रेणियों में बांटा गया है। इस विचार से कि लोग इसे पढ़ कर मिलेट का प्रयोग अपनी जीवन शैली में ज्यादा से ज्यादा करें। 

यह कार्यक्रम बेहद ही सफल रहा और सभी प्रतियोगियों ने स्वेच्छा से इसमें हिस्सा लिया। कुल मिलाकर पूरे दिन के इस कार्यक्रम  में एक साथ चार आयोजन किए गए। यह कनाडा में बसे उन सभी प्रवासी भारतीय का साझा प्रयास और श्रम रहा, जो किसी न किसी रूप में अपनी संस्कृति और सभ्यता से जुड़े हैं और आगे आने वाली पीढ़ी को यह धरोहर प्रदान करना चाहते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed