प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबूधाबी में की एनआरआई कारोबारी समुदाय से मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत अपनी राजनीतिक स्थिरता और भरोसेमंद नीतियों के चलते आज दुनिया में निवेश का एक आकर्षक स्थल बन गया है।
उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबुधाबी में प्रवासी भारतीय (एनआरआई) कारोबारियों की एक सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। प्रधानमंत्री ने विदेशों में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस समुदाय ने देश की आर्थिक वृद्धि में महती योगदान किया है।
Abu Dhabi, UAE: Prime Minister Narendra Modi interacts with NRI business community. pic.twitter.com/4RMw46T7aQ
— ANI (@ANI) August 24, 2019
उन्होंने भारत में आर्थिक अवसरों का उल्लेख करते हुए कहा कि निवेशकों को प्रेरित करने में राजनीतिक स्थिरता और भरोसेमंद नीतियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इन कारकों के चलते भारत आज दुनिया का एक आकर्षक निवेश स्थल बना गया है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने अपनी सभी नीतियां आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने, रोजगार सृजन के अवसर सृजित करने तथा मेक इन इंडिया को सहारा देने के लिए बनाई हैं। उन्होंने कहा कि हम इस बात पर भी ध्यान देते हैं कि निवेशकों को उनके निवेश पर अच्छी कमाई भी हो।
नरेंद्र मोदी यूएई, बहरीन और फ्रांस के दौरे पर हैं। उन्हें शनिवार को यूएई के सर्वोच्च सम्मान 'ऑर्डर ऑफ़ ज़ायेद' से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान पाने वाले वो पहले भारतीय प्रधानमंत्री बनेंगे। 'ऑर्डर ऑफ़ ज़ायेद' यूएई का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है जो बादशाहों, राष्ट्रपति और राष्ट्र प्रमुखों को दिया जाता है।