सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Nepal Prime Minister Prachanda expands cabinet by adding two new ministers

Nepal: 'प्रचंड' कैबिनेट का विस्तार, दो मंत्रियों को किया गया शामिल; राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने दिलाई शपथ

वर्ल्ड न्यूज, अमर उजाला, काठमांडू Published by: आदर्श शर्मा Updated Sun, 10 Mar 2024 07:08 PM IST
विज्ञापन
सार

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने दूसरी बार कैबिनेट का विस्तार किया है। उन्होंने अपने मंत्रिमंडल में दो नए सदस्यों को शामिल किया है। 

Nepal  Prime Minister Prachanda expands cabinet by adding two new ministers
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' - फोटो : cmprachanda.com
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने नेपाली कांग्रेस को छोड़कर सीपीएन-यूएमएल के साथ नया गठबंधन बनाने के कुछ दिनों बाद रविवार को कैबिनेट विस्तार किया, जिसमें दो नए मंत्रियों को शामिल किया गया। गौरतलब है कि पीएम प्रचंड ने मंत्रिमंडल का दूसरी बार विस्तार किया है। 
loader
Trending Videos


मंत्रिपरिषद में मंत्रियों की संख्या हुई 22
प्रचंड ने वरिष्ठ मधेसी नेता और जनता समाजवादी पार्टी (जेएसपी) के अध्यक्ष उपेंद्र यादव को जनसंख्या और स्वास्थ्य मंत्री और जेएसपी के कोशोर शाह को वन मंत्री के तौर पर कैबिनेट में जगह दी है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री प्रचंड के नेतृत्व वाली मंत्रिपरिषद में मंत्रियों की संख्या 22 हो गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


पद और गोपनीयता की ली शपथ- उपेंद्र यादव
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, उपेंद्र यादव, जो चार उप प्रधानमंत्रियों में से एक हैं, ने रविवार को राष्ट्रपति कार्यालय में राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल की मौजूदगी में कोशोर शाह के साथ पद और गोपनीयता की शपथ ली। यूएमएल से रघुबीर महासेठ, माओवादी सेंटर से नारायण काजी श्रेष्ठ, राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी (आरएसपी) से रबी लामिछाने और जेएसपी से उपेंद्र यादव नई सरकार में उपप्रधानमंत्री बने। सत्तारूढ़ गठबंधन में अब पांच राजनीतिक दलों का प्रतिनिधित्व है। इस बीच, प्रचंड 13 मार्च तक संसद में विश्वास मत हासिल करने की योजना बना रहे हैं।

विश्वास मत हासिल करने की योजना
विश्वास मत का तीसरा दौर प्रचंड द्वारा नेपाली कांग्रेस को छोड़ने और सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के नेतृत्व वाली दूसरी सबसे बड़ी पार्टी नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (एकीकृत मार्क्सवादी-लेनिनवादी) के साथ एक नया गठबंधन बनाने के बाद आया है। संवैधानिक प्रावधानों के मुताबिक, किसी भी सहयोगी दल के समर्थन वापस लेने के बाद प्रधानमंत्रियों को विश्वास मत हासिल करना होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed