{"_id":"63f9a37a426e051a6509b030","slug":"nepali-congress-decides-to-field-senior-leader-ram-chandra-paudel-in-presidential-election-2023-02-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nepal: नेपाली कांग्रेस से रामचंद्र पौड्याल होंगे राष्ट्रपति के उम्मीदवार, आठ राजनीतिक दलों ने भी दिया समर्थन","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Nepal: नेपाली कांग्रेस से रामचंद्र पौड्याल होंगे राष्ट्रपति के उम्मीदवार, आठ राजनीतिक दलों ने भी दिया समर्थन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: हिमांशु मिश्रा
Updated Sat, 25 Feb 2023 11:31 AM IST
विज्ञापन
सार
पौड्याल को नेपाल के आठ राजनीतिक दलों का समर्थन भी मिल गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 78 वर्षीय पौड्याल का अगला राष्ट्रपति बनना लगभग तय है। वह बिद्या देवी भंडारी की जगह लेंगे।

Ram Chandra Paudel
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता अभी भी कायम है। राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी ने पुष्प कमल दहल के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार से समर्थन वापस ले लिया है। इसके अलावा सरकार से बाहर निकलने का फैसला भी कर दिया है। उधर, नेपाली कांग्रेस राष्ट्रपति चुनाव के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता रामचंद्र पौड्याल के नाम का एलान कर दिया है। पौड्याल को नेपाल के आठ राजनीतिक दलों का समर्थन भी मिल गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 78 वर्षीय पौड्याल का अगला राष्ट्रपति बनना लगभग तय है। वह बिद्या देवी भंडारी की जगह लेंगे। राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों को 25 फरवरी को अपना नामांकन दाखिल करना होगा और मतदान नौ मार्च को होगा।
इन दलों ने पौड्याल को दिया समर्थन
पार्टी सूत्रों ने बताया कि आठ राजनीतिक दलों - नेपाली कांग्रेस, सीपीएन- माओवादी केंद्र, सीपीएन-यूनिफाइड सोशलिस्ट, राष्ट्रीय जनता पार्टी, लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनमोर्चा, नागरिक उन्मुक्ति पार्टी और जनमत पार्टी ने एक संयुक्त बैठक में नेपाली कांग्रेस के उम्मीदवार को राष्ट्रपति पद के लिए वोट देने का फैसला किया।
गठबंधन में बने हुए थे मतभेद
राष्ट्रपति के नाम पर दहल की कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (माओइस्ट सेंटर) और पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (यूएमएल) के बीच मतभेद लगातार बने हुए थे। दहल अगले राष्ट्रपति को लेकर नए सिरे से आम सहमति तैयार करने पर जोर दे रहे थे, जबकि यूएमएल उनसे पिछले 25 दिसंबर को बनी सहमति पर कायम रहने को कह रही थी। 25 दिसंबर को नया सत्ताधारी गठबंधन बना था। तब तय हुआ था कि राष्ट्रपति का पद यूएमएल को मिलेगा।

Trending Videos
इन दलों ने पौड्याल को दिया समर्थन
पार्टी सूत्रों ने बताया कि आठ राजनीतिक दलों - नेपाली कांग्रेस, सीपीएन- माओवादी केंद्र, सीपीएन-यूनिफाइड सोशलिस्ट, राष्ट्रीय जनता पार्टी, लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनमोर्चा, नागरिक उन्मुक्ति पार्टी और जनमत पार्टी ने एक संयुक्त बैठक में नेपाली कांग्रेस के उम्मीदवार को राष्ट्रपति पद के लिए वोट देने का फैसला किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
गठबंधन में बने हुए थे मतभेद
राष्ट्रपति के नाम पर दहल की कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (माओइस्ट सेंटर) और पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (यूएमएल) के बीच मतभेद लगातार बने हुए थे। दहल अगले राष्ट्रपति को लेकर नए सिरे से आम सहमति तैयार करने पर जोर दे रहे थे, जबकि यूएमएल उनसे पिछले 25 दिसंबर को बनी सहमति पर कायम रहने को कह रही थी। 25 दिसंबर को नया सत्ताधारी गठबंधन बना था। तब तय हुआ था कि राष्ट्रपति का पद यूएमएल को मिलेगा।