Conflict: आईडीएफ पर गाजा में मदद मांगते लोगों पर गोलीबारी का आरोप, नेतन्याहू बोले– सेना को बदनाम करने की साजिश
गाजा में जारी मानवीय संकट के बीच राहत सामग्री पाने की कोशिश में अब तक 500 से अधिक फलस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों घायल हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि राहत केंद्रों की ओर बढ़ते समय इस्राइली सैनिकों ने गोलीबारी की। रिपोर्ट में दावा किया कि सैनिकों को नागरिकों पर गोली चलाने के आदेश मिले थे। हालांकि इस्राइली पीएम नेतन्याहू ने इस रिपोर्ट की निंदा करते हुए इसे इस्राइली सेना को बदमान करने की साजिश बताया है।
विस्तार
इस्राइल और हमास के बीच शुरू हुए तनाव से गाजा में दिन-प्रतिदिन स्थिति और भयावह होती जा रही है। वहीं गाजा में जारी मानवीय संकट के बीच इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री इस्राइल काट्ज ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट को खारिज कर दिया, जिसमें दावा किया गया था कि इस्राइली सैनिकों को गाजा में राहत सामग्री पाने की कोशिश कर रहे फलस्तीनियों पर गोली चलाने का आदेश मिला है। पीएम नेतन्याहू ने इस रिपोर्ट की निंदा करते हुए इसे दुर्भावनापूर्ण और झूठा बताया। नेतन्याहू ने कहा कि इस प्रकार की रिपोर्ट इस्राइली सेना को बदनाम करने के लिए फैलाया जा रहा है। बता दें कि यह रिपोर्ट इस्राइल के वामपंथी अखबार हारेत्ज में छपी थी।
पिछले एक महीने में 500 से ज्यादा लोगों की मौत
मीडिया रिपोर्ट की माने तो गाजा के लोग इन दिनों भारी भुखमरी का सामना कर रहे हैं। मामले में गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय की माने तो पिछले एक महीने में जब से गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन (जीएचएफ) ने खाने के पैकेट बांटना शुरू किया है, तब से अब तक 500 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और सैकड़ों घायल हुए हैं। लोगों का कहना है कि जब वे राहत केंद्रों की ओर जा रहे होते हैं तो उन पर फायरिंग की जाती है। वहीं दूसरी ओर इस्राइली सेना ने कहा है कि वह उन घटनाओं की जांच कर रही है जिनमें आम नागरिकों को नुकसान हुआ है। साथ ही इस्राइली सेना ने जानबूझकर नागरिकों को निशाना बनाने के आरोपों को खारिज किया है।
ये भी पढ़ें:- ईरान के सुप्रीम लीडर की हत्या करना चाहता था इस्राइल: कैसे बचे खामनेई, क्यों ढूंढ नहीं पाई मोसाद; कहां छिपे?
जीएपएफ ने जारी किया बयान
वहीं इस स्थिति में अमेरिका की एक निजी कंपनी के सहयोग से गाजा में चार जगहों पर खाना बांट रही जीएपएफ ने कहा कि उन्हें ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं है लेकिन ये आरोप गंभीर हैं और इस्राइल को इसकी जांच कर सार्वजनिक करना चाहिए। दूसरी ओर गाजा के शिफा अस्पताल में शुक्रवार को आठ शव पहुंचे जो कि नेटजारिम इलाके के राहत केंद्र से लाए गए थे, लेकिन मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। एक अस्पताल में एक दिन में ही 20 शव और पहुंचे जो हवाई हमलों में मारे गए थे।
राहत केंद्रों तक पहुंचने के लिए कई किलोमीटर पैदल चल रहे लोग
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हजारों लोग राहत केंद्रों तक पहुंचने के लिए कई किलोमीटर पैदल चल रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि पैदल चल रहे लोगों को इस्राइली सैनिकों की गोलीबारी का सामना भी करना पड़ता है। हालांकि इस्राइली सेना का कहना है कि वह केवल चेतावनी के लिए फायर करता है। जबकि रफा के रहने वाले मोहम्मद फावजी ने बताया कि सुबह 6 बजे से 10 बजे तक लगातार गोलीबारी हुई। कई लोग मारे गए और घायल हुए। फावजी ने बताया कि मुझे खाली डिब्बा मिला, खाना नहीं।
ये भी पढ़ें:- India-America Relation: भारत से बड़ा व्यापार समझौता चाहते हैं ट्रंप, कहा- पूरी ट्रेड बाधाएं हटाने की कोशिश में
संघर्ष में अब तक 56000 से ज्यादा मौतें
गौरतलब है कि इस्राइल और हमास के बीच 18 मार्च को युद्धविराम टूटने के बाद से 6,000 से ज्यादा लोग मारे गए और 20,000 से अधिक घायल हुए हैं। वहीं गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अक्तूबर 2023 से युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक 56,000 से ज्यादा मौतें और 1.32 लाख से ज्यादा घायल हो चुके हैं। इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।