{"_id":"5e17fb528ebc3e87dd3c97bc","slug":"niger-attack-on-military-camp-63-militants-killed-in-retaliation","type":"story","status":"publish","title_hn":"नाइजर में सैन्य शिविर पर हमले में 25 लोगों की मौत, जवाबी कार्रवाई में 63 आतंकवादी ढेर","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
नाइजर में सैन्य शिविर पर हमले में 25 लोगों की मौत, जवाबी कार्रवाई में 63 आतंकवादी ढेर
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, नियामे
Published by: अनवर अंसारी
Updated Fri, 10 Jan 2020 09:51 AM IST
विज्ञापन

नाइजर में एक सैन्य शिविर पर हमला
- फोटो : Twitter
विज्ञापन
अफ्रीकी देश नाइजर में एक सैन्य शिविर पर गुरुवार को हथियारों से लैस हमलावरों ने हमला किया जिनमें 25 लोगों की मौत हो गई और 63 आतंकवादी मारे गए। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल सुलेमानी गाजोबी ने टेलीविजन पर कहा कि यह हमला माली की सीमा से लगे काफी संवेदनशील क्षेत्र में हुआ। हमालवर वाहनों और मोटरसाइकिलों पर आए थे।

Trending Videos
यह हमला पश्चिमी तिलाबेरी के चिनेगोदार क्षेत्र में हुआ जो बुर्किना फासो की सीमा से भी लगा है। प्रवक्ता ने बताया कि नाइजर वायु सेना और सहयोगियों की मदद से जवाबी कार्रवाई की गई और हमलावरों को हमारी सीमा से बाहर निकालने में सफलता हासिल हुई। सहयोगी का मतलब अक्सर अमेरिकी ड्रोन या फिर फ्रांस के विमान या ड्रोन होते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि मित्र पक्ष में 25 लोगों की मौत हुई और छह घायल हुए। वहीं दुश्मन पक्ष से 63 आतंकवादी मारे गए।