सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   NO confidence motion against britain pm rishi sunak after sack suella braverman conservative andrea jenkyns

UK: सुएला ब्रेवरमैन को कैबिनेट से निकालने पर बढ़ा विवाद, ऋषि सुनक को पीएम पद से हटाने की तैयारी शुरू

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: नितिन गौतम Updated Tue, 14 Nov 2023 09:53 AM IST
विज्ञापन
सार

अगर सत्ताधारी कंजरवेटिव पार्टी के 15 फीसदी सांसद ऋषि सुनक के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करते हैं तो इससे सुनक को पीएम पद छोड़ना पडे़गा।

NO confidence motion against britain pm rishi sunak after sack suella braverman conservative andrea jenkyns
ऋषि सुनक - फोटो : Twitter
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सुएला ब्रेवरमैन को गृहमंत्री पद से हटाने के बाद से ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक आलोचकों के निशाने पर हैं। अब खबर आयी है कि ऋषि सुनक की पार्टी की ही सांसद ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी शुरू कर दी है। दरअसल कंजरवेटिव पार्टी की सांसद एंड्रिया जेनकिंस ने 1922 कमेटी के चेयरमैन सर ग्राहम ब्रैडी को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में ब्रिटिश सांसद ने ऋषि सुनक को पीएम पद से हटाने की मांग की है और उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है। 
loader
Trending Videos


कंजरवेटिव पार्टी की सांसद ने ऋषि सुनक पर लगाए आरोप
इस पत्र में एंड्रिया जेनकिंस ने लिखा बस बहुत हो गया। हमारी पार्टी का नेता ऐसा व्यक्ति है, जिसे पार्टी के नेता ही खारिज कर चुके हैं और चुनाव नतीजों से स्पष्ट है कि जनता भी उन्हें खारिज कर चुकी है। अब ऋषि सुनक के जाने का समय आ गया है। जेनकिंस ने लिखा ऋषि सुनक, लोकतांत्रिक रूप से चुने गए बोरिस जॉनसन को पीएम पद से हटाने वाले लोगों में शामिल थे, उन बोरिस जॉनसन को जिन्होंने ब्रेग्जिट कराने में अहम भूमिका निभाई और वही पार्टी को बड़े बहुमत से सत्ता में लाए थे। अब सुएला ब्रेवरमैन को पद से हटाकर ऋषि सुनक ने हद कर दी है। इस कैबिनेट में ब्रेवरमैन ही एसी व्यक्ति थीं, जो सच बोलने का माद्दा रखती हैं। जेनकिंस ने पत्र में उम्मीद जताई कि उनकी पार्टी के अन्य सांसद भी उनका समर्थन करेंगे। जेनकिंस ने सोशल मीडिया पर भी इस पत्र को साझा किया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ऋषि सुनक की जा सकती है कुर्सी
बता दें कि अगर सत्ताधारी कंजरवेटिव पार्टी के 15 फीसदी सांसद ऋषि सुनक के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करते हैं तो इससे सुनक को पीएम पद छोड़ना पडे़गा। बता दें कि सुएला ब्रेवरमैन ने हाल ही में एक अखबार में लिखे लेख में लंदन पुलिस पर फलस्तीन समर्थक होने का आरोप लगाया था। दरअसल हाल ही में लंदन में फलस्तीन के समर्थन में रैली निकाली गई, जिससे धुर दक्षिणपंथी लोगों का एक समूह भिड़ गया। इस दौरान खूब हिंसा हुई।

सुएला ब्रेवरमैन ने आरोप लगाया कि पुलिस ने दक्षिणपंथी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की लेकिन फलस्तीन समर्थकों के प्रति नरम रुख अपनाया। साथ ही सुएला ब्रेवरमैन ने कई ऐसे बयान दिए, जिससे विपक्षी नेताओं के साथ ही सुनक की पार्टी के नेता भी नाराज थे। साथ ही सुएला ब्रिटेन में बढ़ रही मजहबी हिंसा के लिए इमीग्रेंट्स को दोषी मानती हैं और उन्होंने ये भी कहा था कि भारत और ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट होने से ब्रिटेन आने वाले इमीग्रेंट्स की संख्या बढ़ जाएगी। यही वजह थी कि सुनक और ब्रेवरमैन में तनाव बढ़ रहा था और आखिरकार सुनक ने ब्रेवरमैन की कैबिनेट से छुट्टी कर दी। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed