{"_id":"68afb325dfcffe6810067add","slug":"not-single-hindu-among-new-judges-appointed-in-bangladesh-minority-organization-says-this-discriminatory-2025-08-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bangladesh: बांग्लादेश में नियुक्त नए जजों में एक भी हिंदू नहीं, अल्पसंख्यक संगठन ने कहा- यह भेदभावपूर्ण","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Bangladesh: बांग्लादेश में नियुक्त नए जजों में एक भी हिंदू नहीं, अल्पसंख्यक संगठन ने कहा- यह भेदभावपूर्ण
एजेंसी, ढाका
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Thu, 28 Aug 2025 07:08 AM IST
विज्ञापन
सार
देश के सबसे बड़े अल्पसंख्यक समूह का प्रतिनिधित्व करने वाली हिंदू-बौद्ध-ईसाई एकता परिषद (बीएचबीसीयूसी) ने नए नियुक्त 25 जजों में अल्पसंख्यक प्रतिनिधित्व के अभाव पर कड़ा आक्रोश जताया है। बीएचबीसीयूसी इस दक्षिण एशियाई देश का सबसे बड़ा अल्पसंख्यक संगठन है।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
बांग्लादेश में अभी भी हिंदू और अन्य अल्पसंख्यकों से भेदभाव सार्वजनिक है। देश के सबसे बड़े अल्पसंख्यक समूह का प्रतिनिधित्व करने वाली हिंदू-बौद्ध-ईसाई एकता परिषद (बीएचबीसीयूसी) ने नए नियुक्त 25 जजों में अल्पसंख्यक प्रतिनिधित्व के अभाव पर कड़ा आक्रोश जताया है। बीएचबीसीयूसी इस दक्षिण एशियाई देश का सबसे बड़ा अल्पसंख्यक संगठन है।

Trending Videos
परिषद ने कहा, इसी हफ्ते 25 जज सुप्रीम कोर्ट की हाईकोर्ट डिवीजन में अतिरिक्त न्यायाधीश बने। इनमें से 9 न्यायिक अधिकारी, 9 वकील व 7 विधि अधिकारी हैं। सभी क्षेत्रों में अल्पसंख्यक समुदायों से योग्य व्यक्ति होने पर भी उनका शामिल न होना खेदजनक है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Minneapolis Shooting: अमेरिकी स्कूल में गोलीबारी से दहशत; घरेलू आतंकवाद-घृणा अपराध के एंगल पर जांच कर रही FBI
दुर्गा मंदिर के लिए दी जमीन
बांग्लादेश रेलवे ने ढाका के खिलखेत में श्रीश्री दुर्गा मंदिर व दो मस्जिदों के लिए जमीन आवंटित की है। रेलवे भवन में बुधवार को एक समारोह में भू आवंटन पत्र सौंपे गए। मंदिर व मस्जिद दोनों को 0.0562 एकड़ भूमि दी गई है। पिछले वर्ष दुर्गा मंदिर पर चरमपंथियों ने धावा बोलकर प्रतिमा खंडित कर दी थी।
ये भी पढ़ें: अल्जीरिया दौरे पर भारतीय सेना प्रमुख: स्कूल ऑफ कमांड एंड मेजर स्टाफ का दौरा किया, शिक्षकों-कैडेट्स की तारीफ की
700 कैदी अब भी फरार
बांग्लादेश के शीर्ष जेल अधिकारी के मुताबिक, गत वर्ष जुलाई में विद्रोह के दौरान भागे करीब 2,700 कैदियों में से 700 अब भी फरार हैं। इनमें कई फांसी की सजा पाए दोषी व इस्लामी आतंकी शामिल हैं। जेल आईजी ने कहा, फरार कैदियों में नौ इस्लामी आतंकी और मौत या उम्रकैद की सजा पाए 69 दोषी शामिल हैं।