{"_id":"5fb8364d9d2a1a35b3484b55","slug":"now-market-research-analyst-position-also-under-the-scope-of-h-1b-visa-lawsuit","type":"story","status":"publish","title_hn":"अब एच-1बी वीजा मुकदमे के दायरे में मार्केट रिसर्च एनालिस्ट पद भी","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
अब एच-1बी वीजा मुकदमे के दायरे में मार्केट रिसर्च एनालिस्ट पद भी
एजेंसी, वाशिंगटन
Published by: Kuldeep Singh
Updated Sat, 21 Nov 2020 03:04 AM IST
विज्ञापन

एच1बी वीजा
विज्ञापन
अमेरिका में एक संघीय जज ने मार्केट रिसर्च एनालिस्ट के पदों को भी एच-1बी वीजा से जुड़े एक मुकदमे के दायरे में मानने की मंजूरी दे दी है। देश में विभिन्न व्यवसायियों की तरफ से दायर यह मुकदमा अमेरिकी नागरिकता व आव्रजन सेवाओं द्वारा कथित तौर पर एच-1बी गैर अप्रवासी रोजगार आधारित याचिकाओं को जानबूझकर अस्वीकृत करने के खिलाफ चल रहा है।

Trending Videos
बता दें कि एच-1बी वीजा अमेरिकी कंपनियों को तकनीकी विशेषज्ञता से जुड़े विशेष रोजगारों के लिए विदेशी कामगारों को नौकरी पर रखने की मंजूरी देने वाला अप्रवासी वीजा है। हर साल अमेरिकी तकनीकी कंपनियां हजारों भारतीय और चीनी कामगारों को काम पर रखने के लिए इस वीजा पर निर्भर रहती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कैलिफोर्निया के उत्तरी जिले की संघीय अदालत में अमेरिकी आव्रजन परिषद, अमेरिकी आव्रजन अधिवक्ता संघ के साथ ही कानूनी फर्मों वान डेर हाउट एलएलपी, जोसेफ एंड हॉल पीसी और कुक बाक्सटेर अप्रवासी एलएलसी ने अमेरिकी नागरिकता व आव्रजन सेवाओं (यूएससीआईएस) की तरफ से मार्केट रिसर्च एनालिस्ट पद को विशेष रोजगार नहीं मानने की गैरकानूनी आकलन प्रक्रिया के खिलाफ यह मुकदमा दाखिल किया हुआ है।