{"_id":"5deeaad18ebc3e87e432fde4","slug":"now-one-entrance-in-restaurant-for-women-and-men-in-saudi-arabia","type":"story","status":"publish","title_hn":"सऊदी : महिला-पुरुषों के लिए रेस्तरां में अब एक प्रवेश द्वार","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
सऊदी : महिला-पुरुषों के लिए रेस्तरां में अब एक प्रवेश द्वार
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Published by: आसिम खान
Updated Tue, 10 Dec 2019 01:43 AM IST
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
विज्ञापन
सऊदी अरब में धार्मिक कट्टरता के चलते अब तक वहां के रेस्तरां में महिला और पुरुषों के लिए अलग अलग प्रवेश द्वार होते थे, लेकिन बहुत जल्द यह दूर की बात हो जाएगी। यहां सरकार ने कहा है कि वह लैंगिक आधार पर रेस्तरां के प्रवेश द्वार खत्म करने जा रही है।
Trending Videos
यानी सऊदी अरब में अब महिला और पुरुषों के लिए रेस्तरां में एक ही प्रवेश द्वार (एंट्रेंस गेट) होगा। सऊदी सरकार के नगर व ग्रामीण मामलों के मंत्रालय ने एक बयान जारी कर देश के रेस्तरां में लैंगिक आधार पर दो अलग-अलग प्रवेश द्वार की बाध्यता खत्म करने की बात स्वीकार कर ली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि बयान में इस बात का जिक्र नहीं है कि रेस्तरां के अंदर महिला-पुरुष साथ बैठ सकेंगे या नहीं। बता दें कि अब तक सऊदी अरब में स्टारबक्स जैसे प्रमुख पश्चिमी रेस्तरां और कैफे में इससे अलग व्यवस्था थी।
जहां परिवार और सिंगल लोगों के अलग-अलग बैठने की व्यवस्था थी। कई रेस्तरां में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार भी हैं। कई रेस्तरां में ऐसी व्यवस्था भी है जिसमें परिवार के साथ आई महिलाओं को कोई अकेला (सिंगल) पुरुष देख न पाए।
उदारवादी इस्लाम की योजना
वर्षों तक धार्मिक पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर लिंग विभाजन नियम लागू किया हुआ था, जिसमें 2016 के दौरान कुछ छूट दी गई। लेकिन सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की घोषणा के मुताबिक उदारवादी इस्लाम की ओर जाना व देश को आधुनिक बनाना उनकी सबसे अहम योजना है। सऊदी में महिलाओं को ड्राइविंग लाइसेंस देना, स्टेडियम में महिला-पुरुषों का साथ बैठकर मैच देखना इसी का हिस्सा है।