{"_id":"661688d89440bbd3c70034f8","slug":"pakistan-ban-on-vip-culture-plane-stopped-at-lahore-instead-of-islamabad-to-land-pm-and-vip-2024-04-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pakistan: पीएम शहबाज और अन्य VIP को उतारने के लिए इस्लामाबाद की जगह लाहौर उतरा विमान, यात्रियों को हुई परेशानी","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Pakistan: पीएम शहबाज और अन्य VIP को उतारने के लिए इस्लामाबाद की जगह लाहौर उतरा विमान, यात्रियों को हुई परेशानी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: मेघा झा
Updated Wed, 10 Apr 2024 06:22 PM IST
विज्ञापन
सार
पाकिस्तान प्रधानमंत्री के वीआईपी कल्चर पर प्रतिबंध लगाने के बाद ही, उनकी पहली विदेश यात्रा से लौटते हुए उनका विमान सऊदी अरब से चलकर लाहौर में उतारा गया। जबकि उसे इस्लामाबाद उतरना था, इस कारण यात्रियों को बहुत परेशानी हुई।

पीआईए
- फोटो : Social media
विस्तार
सऊदी अरब से पाकिस्तान के इस्लामाबाद आ रहे लोग उस समय हैरान हो गए, जब उनकी फ्लाइट रात 10:30 बजे की जगह रात 9:25 पर एयरपोर्ट पर उतरी। विमान के रुकने पर यात्रियों ने देखा कि वे इस्लामाबाद में नहीं लाहौर पहुंच गए हैं। विमान में बैठे कुछ वीआईपी यात्रियों के उतरने के बाद, विमान फिर उड़ान भर इस्लामाबाद पहुंचा।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज और कई अन्य वीआईपी साऊदी अरब से इस्लामाबाद जाने वाली पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस से आ रहे थे। रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ और उनके परिवार के सदस्य भी शामिल थे। विमान में 393 यात्री यात्रा कर रहे थे। पीआईए ने अधिकारी ने बताया कि सऊदी से इस्लामाबाद आने वाली फ्लाइट को लाहौर की ओर मोड़ा गया। विमान में बैठे यात्री इस वजह से काफी परेशान हुए। विमान से लाहौर में 79 यात्रियों को उतारने के बाद, उसे इस्लामाबाद के लिए रवाना किया गया।
वीआईपी संस्कृति को खत्म करने की पीएम ने की थी घोषणा
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पदभार संभालने के बाद रेड कॉर्पेट पर प्रतिबंध लगाया था। साथ ही उन्होंने वीआईपी प्रोटोकॉल को खत्म करने का ऐलान किया था। लेकिन हाल ही में हुई घटना उसके फैसले पर सवाल खड़े कर रही है।
पीएम की पहली विदेश यात्रा पड़ी भारी, 47 मिनट देर से पहुंचे यात्री
विमान में बैठे यात्री जिन्हें 10:30 बजे इस्लामाबाद उतरना था, वे विमान के लाहौर जाने और फिर लाहौर से इस्लामाबाद आने के कारण रात 11:17 पर पहुंचे। प्रधानमंत्री अपना कार्यभार संभालने के बाद पहली बार विदेश यात्रा पर निकले थे।
सोशल मीडिया पर यात्रियों ने इस रवैये पर जताई नाराजगी
विमान में बैठे यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपने समय के बर्बाद होने, वीआईपी रवैये समेत अनेक पोस्ट किए हैं। यात्रियों का कहना है कि विमान के उड़ान भरने के बाद उनके पास लाहौर होते हुए इस्लामाबाद जाने के अलावा कोई अन्य विकल्प भी नहीं था। सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए भी यात्रियों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है।
विज्ञापन

Trending Videos
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज और कई अन्य वीआईपी साऊदी अरब से इस्लामाबाद जाने वाली पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस से आ रहे थे। रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ और उनके परिवार के सदस्य भी शामिल थे। विमान में 393 यात्री यात्रा कर रहे थे। पीआईए ने अधिकारी ने बताया कि सऊदी से इस्लामाबाद आने वाली फ्लाइट को लाहौर की ओर मोड़ा गया। विमान में बैठे यात्री इस वजह से काफी परेशान हुए। विमान से लाहौर में 79 यात्रियों को उतारने के बाद, उसे इस्लामाबाद के लिए रवाना किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वीआईपी संस्कृति को खत्म करने की पीएम ने की थी घोषणा
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पदभार संभालने के बाद रेड कॉर्पेट पर प्रतिबंध लगाया था। साथ ही उन्होंने वीआईपी प्रोटोकॉल को खत्म करने का ऐलान किया था। लेकिन हाल ही में हुई घटना उसके फैसले पर सवाल खड़े कर रही है।
पीएम की पहली विदेश यात्रा पड़ी भारी, 47 मिनट देर से पहुंचे यात्री
विमान में बैठे यात्री जिन्हें 10:30 बजे इस्लामाबाद उतरना था, वे विमान के लाहौर जाने और फिर लाहौर से इस्लामाबाद आने के कारण रात 11:17 पर पहुंचे। प्रधानमंत्री अपना कार्यभार संभालने के बाद पहली बार विदेश यात्रा पर निकले थे।
सोशल मीडिया पर यात्रियों ने इस रवैये पर जताई नाराजगी
विमान में बैठे यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपने समय के बर्बाद होने, वीआईपी रवैये समेत अनेक पोस्ट किए हैं। यात्रियों का कहना है कि विमान के उड़ान भरने के बाद उनके पास लाहौर होते हुए इस्लामाबाद जाने के अलावा कोई अन्य विकल्प भी नहीं था। सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए भी यात्रियों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है।