सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   pakistan inflation rate rose higher after fuel price hike subway introduce three inch sandwich

Pakistan: पाकिस्तान में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची महंगाई, मशहूर फूड चेन तीन इंच का सैंडविच बेचने को मजबूर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद Published by: नितिन गौतम Updated Tue, 03 Oct 2023 12:41 PM IST
विज्ञापन
सार

पाकिस्तानी रुपये की गिरती कीमत ने भी उनकी परेशानी बढ़ाई है। हालांकि अगस्त में सबसे निचले स्तर पर पहुंचने के बाद सितंबर में पाकिस्तानी रुपये की हालत थोड़ी सुधरी है। 

pakistan inflation rate rose higher after fuel price hike subway introduce three inch sandwich
पाकिस्तान में रिकॉर्ड स्तर पर महंगाई - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान में महंगाई चरम पर पहुंच गई है, जिसने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। हालात ये हो गई है कि एक मशहूर फूड चेन रेस्तरां को पाकिस्तान में तीन इंच का सैंडविच बेचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। बता दें कि यह फूड चेन दुनिया में कहीं भी तीन इंच का सैंडविच नहीं बेचती है लेकिन पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई के चलते उसे तीन इंच का सैंडविच पेश करने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
loader
Trending Videos


रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची महंगाई दर
पाकिस्तान में महंगाई दर सितंबर महीने में बढ़कर 31.4 प्रतिशत हो गई है। अगस्त में यह 27.4 प्रतिशत थी। दरअसल पाकिस्तान में पेट्रोल डीजल और ऊर्जा की कीमतों में आए उछाल की वजह से महंगाई दर बढ़ी है। पाकिस्तान बीते दिनों दिवालिया होने के कगार पर था लेकिन आईएमएफ ने बीती जुलाई में उसे तीन अरब डॉलर का पैकेज देकर दिवालिया होने से बचा लिया। हालांकि आईएमएफ ने पाकिस्तान पर कई कड़ी शर्तें लगाई हैं, जिनमें से एक पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की शर्त भी थी। जिसके चलते पाकिस्तान की सरकार ने तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की और उसके असर से वहां मई महीने में रिकॉर्ड 38.0 प्रतिशत महंगाई दर हो गई थी। वहां ब्याज दर भी 22 प्रतिशत के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


पाकिस्तानी रुपये की कीमत में गिरावट
पाकिस्तानी रुपये की गिरती कीमत ने भी उनकी परेशानी बढ़ाई है। हालांकि अगस्त में सबसे निचले स्तर पर पहुंचने के बाद सितंबर में पाकिस्तानी रुपये की हालत थोड़ी सुधरी है। पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय ने अपनी  मासिक रिपोर्ट में कहा है कि आने वाले कुछ महीनों तक महंगाई दर 29-31 प्रतिशत के आसपास ही रहेगी और अगले साल की शुरुआत में इसमें थोड़ी राहत मिल सकती है। 

आम आदमी का जीना हुआ मुहाल
पाकिस्तान की खराब आर्थिक हालत से पहले ही वहां की जनता त्रस्त थी, अब बढ़ती महंगाई ने पूरी तरह से उनकी कमर तोड़कर रख दी है। बता दें कि पाकिस्तान में वहां की ऑयल एंड गैस रेगुलेटरी अथॉरिटी ने एलपीजी में 20.86 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की है, जिसके बाद वहां एलपीजी 260.98 रुपये प्रति किलो बिक रही है। वहीं घरेलू सिलेंडर की कीमत बढ़कर 3079.64 रुपये हो गई है। 

अक्तूबर के अंत में पाकिस्तान आएगा आईएमएफ का प्रतिनिधिमंडल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चालू वित्तीय वर्ष के पहले तीन महीनों में पाकिस्तान के आर्थिक प्रदर्शन की समीक्षा के लिए आईएमएफ का प्रतिनिधिमंडल अक्तूबर के आखिरी सप्ताह में पाकिस्तान आएगा। इस दौरान आईएमएफ के प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोग पाकिस्तान की कार्यवाहक सरकार के साथ टैक्स और ऊर्जा समेत विभिन्न क्षेत्रों में सुधार पर चर्चा करेंगे। बता दें कि सफलतापूर्वक आर्थिक समीक्षा पूरी होने के बाद ही पाकिस्तान को आईएमएफ की 70 करोड़ डॉलर की अगली किस्त जारी होगी। बता दें कि आईएमएफ ने पाकिस्तान को तीन अरब डॉलर का आर्थिक पैकेज देने का एलान किया है। इस पैकेज के तहत पाकिस्तान को 1.2 अरब डॉलर मिल चुके हैं। बाकी रकम किस्तों में पाकिस्तान आएगी, जिसके लिए पाकिस्तान की सरकार को आईएमएफ के सुझावों के मुताबिक अपनी अर्थव्यवस्था में बदलाव करने होंगे।  

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed