सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Pakistan ISI ordered Taliban agents to destroy Indian built assets located in Afghanistan

आदेश: आईएसआई ने तालिबानी एजेंटों से कहा- अफगानिस्तान में स्थित भारतीय निर्मित संपत्तियों को बर्बाद कर दो

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद Published by: प्रियंका तिवारी Updated Sun, 18 Jul 2021 03:56 PM IST
विज्ञापन
सार

अफगानिस्तान में अफगान सेना और तालिबान के बीच जारी युद्ध के बीच पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने अपने तालिबानी एजेंटो को निर्देश दिया है कि वे अफगानिस्तान में भारत द्वारा बनवाए गए ठिकानों को ध्वस्त कर दे।

Pakistan ISI ordered Taliban agents to destroy Indian built assets located in Afghanistan
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान का तालिबान को खुले तौर पर समर्थन देना किसी से छिपा नहीं है, लेकिन अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना के वापस जाने के बाद पाकिस्तान ने पर्दे के आगे आकर अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने अपने तालिबानी एजेंटो को निर्देश दिया है कि वे अफगानिस्तान में स्थित उन ठिकानों पर हमला करके उन्हें बर्बाद कर दें, जिन्हें भारत ने बनवाया है। अफगानिस्तान के सरकारी सूत्रों ने भी इस बात की पुष्टि की है। आपको बता दें कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान में तालिबान को खुलेआम समर्थन दे रहा है। तालिबान के साथ मिलकर पाकिस्तानी सेना के जवान भी अफगानिस्तान सरकार के खिलाफ लड़ रहे हैं।

loader
Trending Videos


भारत ने अफगानिस्तान में तीन अरब डॉलर का निवेश किया है
भारत सरकार ने पिछले कुछ सालों में अफगानिस्तान के विकास के तौर पर करीब तीन अरब डॉलर का निवेश किया है। इन पैसों से भारत ने न सिर्फ अफगानिस्तान की संसद भवन का निर्माण कराया बल्कि कई बांध भी बनवाए। इसके अलावा भारत ने बिजली और सड़क को लेकर कई योजनाएं भी चलाईं। पिछले 20 सालों में भारत सरकार ने अफगानिस्तान में डेलाराम से जारंग सलमा बांध के बीच 2018 किलोमीटर लंबे हाईवे का निर्माण करवाया है। इसके अलावा भारत ने ही 2015 में अफगानिस्तान संसद का लोकार्पण भी किया। इस संसद भवन का निर्माण अफगानिस्तान के लोगों के लिए भारत का सबसे बड़ा तोहफा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


तालिबान का समर्थन कर रहे हैं पाकिस्तानी सैनिक
रिपोर्टों के अनुसार अफगानिस्तान के युद्धग्रस्त इलाकों में करीब 10 हजार से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिक पहुंच चुके हैं, जो सीधे तौर पर तालिबान का समर्थन कर रहे हैं। पाकिस्तान की इस कार्यवाही का लक्ष्य अफगानिस्तान की निर्वाचित अशरफ गनी की सरकार का तख्तापलट करना है। अफगानिस्तान की सरकार ने कहा है कि भारत ने अफगानिस्तान में शिक्षा पर काफी ज्यादा निवेश किया है और कई स्कूलों और कॉलेंजों का निर्माण करवाया है, जिसे तबाह करने की कोशिश पाकिस्तान कर रहा है। हाल ही में भारत सरकार ने अफगानिस्तान में शहतूत बांध निर्माण करवाने की भी घोषणा की थी, जिसकी लागत करीब 350 मिलियन डॉलर है।

भारत, अफगानिस्तान की स्थिति पर रख रहा नजर
अफगानिस्तान सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में चलने वाले दर्जनों इस्लामिक आतंकी संगठनों के हजारों आतंकी अफगानिस्तान में तालिबान की मदद कर रहे हैं और इन्हें पाकिस्तान का पूरा समर्थन हासिल है। शुरू से ही भारत के खिलाफ रहे हक्कानी नेटवर्क को भी पाकिस्तान का पूर्ण समर्थन हासिल है। रिपोर्टों के अनुसार भारत, अफगानिस्तान की स्थिति पर पूरी तरह से नजर रखे हुए है। अफगानिस्तान एयरपोर्ट पर भी भारत के अधिकारी मौजूद हैं, जो स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। जानकारी के अनुसार तालिबान और भारत की बातचीत का अभी तक कोई फैसला नहीं निकला है। 

इधर, अफगानिस्तान में काम करने वाले कामगारों को भारत सरकार ने वहां से निकाल लिया है। हालांकि, भारत की पब्लिक सेक्टर कंपनी डब्ल्यूएपीसीओएस के कई अधिकारी अभी भी अफगानिस्तान में मौजूद हैं और वहां एक बांध का निर्माण करवा रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed