पाक मीडिया का दावाः LoC आएंगे PoK के पूर्व पीएम, कश्मीर में करेंगे एंट्री
पाकिस्तान में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के पूर्व पीएम अतीक अहमद खान 24 नवंबर को LoC की तरफ जाएंगे। पाकिस्तान के अखबार 'डेली पाक' में किए जा रहे दावे के मुताबिक, अतीक 24 नवंबर को जम्मू-कश्मीर में घुसकर ‘भारतीय अत्याचारों’ का खुलासा करेंगे।
आपको बता दें कि पाकिस्तान के थलसेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ ने रविवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) का दौरा किया और सैन्य अभियान की तैयारियों जायजा लिया था। पाकिस्तानी थलसेना ने एक बयान में कहा कि शरीफ ने हाजी पीर सेक्टर का दौरा किया और वहां तैनात सैनिकों से मुलाकात की।
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बौखलाया है पाक
जम्मू-कश्मीर स्थित उरी के आर्मी कैंप पर 18 सितंबर को हुए आतंकी हमले में 19 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। जबाव में भारत ने 29 सितंबर को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक करके कई आतंकियों को मार गिराया।
सेना ने आतंकियों के कई लॉन्च पैड नष्ट किए। सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। आतंकियों की भारत में घुसपैठ कराने के लिए लगातार कोशिशें कर रहा है।
हालंकि भारतीय सेना का कहना है कि वो हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। पाक की ओर से की जा रही हर नापाक हरकतों का मुंहतोड़ जबाव दिया जा रहा है।