{"_id":"681327460a58a65390028294","slug":"pakistani-actor-arsalan-naseer-mocks-on-fawad-khan-for-getting-ban-accounts-in-india-2025-05-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Fawad Khan: 'फवाद भाई फिल्म आपकी, मसला बॉर्डर पर और...', PAK सेलेब्स के बैन होने पर इस एक्टर ने ली चुटकी","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Fawad Khan: 'फवाद भाई फिल्म आपकी, मसला बॉर्डर पर और...', PAK सेलेब्स के बैन होने पर इस एक्टर ने ली चुटकी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: कामेश द्विवेदी
Updated Thu, 01 May 2025 01:18 PM IST
सार
Fawad Khan: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के कई मशहूर एक्टर्स के सोशल मीडिया अकाउंट बैन कर दिए हैं। अब इस अभिनेता ने अकाउंट बैन होने पर प्रतिक्रिया देते हुए फवाद खान पर व्यंग्य किया है।
विज्ञापन
फवाद खान
- फोटो : इंस्टाग्राम @fawadkhan81
विज्ञापन
विस्तार
हाल ही में भारत ने पाकिस्तान के मनोरंजन उद्योग पर कड़ा प्रहार करते हुए, पाक के कई चर्चित कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट भारत में बैन कर दिए हैं। इसी बात को लेकर पाकिस्तान के ही एक एक्टर ने फवाद खान की फिल्म 'अबीर गुलाल' को लेकर व्यंग्य किया है। जानिए आखिर अभिनेता ने क्यों की ऐसी हरकत।
Trending Videos
इस एक्टर ने फवाद पर किया व्यंग्य
भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट बैन होने पर पाक अभिनेता अर्सलान नसीर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा की है। इस स्टोरी में उन्होंने अपने ही देश के एक्टर फवाद खान पर व्यंग्य किया है। उन्होंने लिखा, ‘फवाद भाई फिल्म आपने की, मसला बॉर्डर पर शुरू हो गया और बैन मैं हो गया। माइंड ना करना लेकिन आप वो 'आइस एज' वाली गिलहरी हैं।’
विज्ञापन
विज्ञापन
यह खबर भी पढ़ें: Hania Aamir: पहलगाम आतंकी हमले के बाद बड़ा एक्शन, हानिया आमिर समेत कई पाकिस्तानी सेलेब्स के अकाउंट बैन
किस बात पर एक्टर ने फवाद की ली चुटकी?
अभिनेता अर्सलान नसीर ने फवाद खान को उनकी आगामी फिल्म 'अबीर गुलाल' के कारण ट्रोल किया है। फवाद खान इस फिल्म के जरिए लंबे समय बाद बॉलीवुड में वापसी करने वाले थे, जो 09 मई को रिलीज होने वाला थी। इस फिल्म में फवाद खान के साथ भारतीय अभिनेत्री वाणी कपूर भी नजर आने वाली थीं। हालांकि, खबरों के मुताबिक पहलगाम हमले के कारण पैदा हुए तनाव की वजह से अब फिल्म को रिलीज नहीं किया जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें: Hania Aamir: ‘पहलगाम हमले में PAK आर्मी का हाथ..’, पाकिस्तानी एक्ट्रेस का पीएम मोदी को मैसेज; जानें सच्चाई
इन कलाकारों के बैन हुए अकाउंट
पहलगाम हमले के बाद बीते बुधवार की शाम भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए कई पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट बैन कर दिए थे। उनमें कुछ चर्चित नाम हैं, जैसे- हानिया आमिर, माहिरा खान, सजल अली, अली जफर, बिलाल अब्बास खान, फिरोज खान, उशना शाह और अन्य एक्टर्स भी शामिल हैं।