{"_id":"671e27de73fa6e75fd0fd55d","slug":"utet-answer-key-2024-releasing-soon-how-to-download-provisional-key-2024-10-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UTET Answer Key: उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए जल्द जारी होगी उत्तर कुंजी, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड","category":{"title":"Pakistan","title_hn":"पाकिस्तान","slug":"pakistan"}}
UTET Answer Key: उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए जल्द जारी होगी उत्तर कुंजी, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: शाहीन परवीन
Updated Sun, 27 Oct 2024 05:16 PM IST
विज्ञापन
सार
UTET Answer Key 2024: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद जल्द ही उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए उत्तर कुंजी जारी करेगा। उत्तर कुंजी जारी होते ही उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।

UTET Answer Key 2024
- फोटो : Amar ujala

Trending Videos
विस्तार
UTET Answer Key 2024: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड (UBSE) द्वारा जल्द ही यूटीईटी उत्तर कुंजी जारी करने की उम्मीद है। उम्मीदवार अपने अंकों का अनुमान लगाने के लिए कुंजी के साथ अपने उत्तरों की तुलना कर सकते हैं। उत्तर कुंजी जारी होने के बाद, जो उम्मीदवार उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 के लिए उपस्थित हुए हैं, वे यूबीएसई यूटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट (ukutet.com) और यूबीएसई से (ubse.uk.gov.in) से अनंतिम कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
लिखित परीक्षा 24 अक्तूबर, 2024 को दो पालियों में आयोजित की गई थी। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक। पेपर I और पेपर 2 में 150 प्रश्न थे और कुल अंक 150 थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह पात्रता परीक्षा उत्तराखंड के विद्यालयों में प्राथमिक (कक्षा 1 से 5) और उच्च प्राथमिक (कक्षा 6 से 8) स्तर पर शिक्षण पदों के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है। भविष्य में शिक्षण भूमिकाओं के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए हजारों उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, परीक्षा संपन्न होने के पश्चात परिषद द्वारा उत्तर कुंजी वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी। यदि किसी अभ्यर्थी को परिषद द्वारा जारी उत्तर कुंजी में किसी उत्तर पर कोई आपत्ति हो तो निर्धारित अवधि के भीतर निर्धारित प्रारूप में प्रमाण सहित दावा/आपत्ति केवल मेल (secyutet@gmail.com) के माध्यम से ही भेजी जा सकेगी।
उत्तर कुंजी ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:
उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (ukutet.com) पर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध UTET उत्तर कुंजी 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां अभ्यर्थी उत्तरों की जांच कर सकेंगे, अब उत्तर कुंजी डाउनलोड करलें।