{"_id":"6696d8dd9d84204e2d081933","slug":"north-west-pakistan-mine-collapse-updates-darra-adam-khel-town-mine-casualties-news-in-hindi-2024-07-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pakistan: पाकिस्तान में खदान ढहने से 3 कोयला खनिकों की मौत, 4 घायल","category":{"title":"Pakistan","title_hn":"पाकिस्तान","slug":"pakistan"}}
Pakistan: पाकिस्तान में खदान ढहने से 3 कोयला खनिकों की मौत, 4 घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पेशावर
Published by: विशांत श्रीवास्तव
Updated Wed, 17 Jul 2024 02:02 AM IST
विज्ञापन
सार
पाकिस्तान में कोयला खदान ढहने से हादसा हो गया। जिसमें 3 कोयला खनिकों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए हैं।

दुर्घटना (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में एक कोयला खदान ढह जाने से तीन कोयला खनिकों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना पेशावर से 35 किमी दक्षिणपश्चिम में दर्रा एडम खेल शहर में हुई।

Trending Videos
अधिकारियों ने बताया कि खनिक खैबर पख्तूनख्वा (केपीके) प्रांत के शांगला जिले के रहने वाले थे। घटना के तुरंत बाद ही आपातकालीन बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए। तीनों श्रमिकों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है। जबकि चारों घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना पर दुख व्यक्त करते हुए केपीके के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायल खनिकों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की।