Hindi News
›
Photo Gallery
›
Entertainment
›
Pakistani writer Nooran Makhdoom got brutally Trolled after defending Marital Rape scene in Tere Bin serial
{"_id":"646af666cab883825703b35d","slug":"pakistani-writer-nooran-makhdoom-got-brutally-trolled-after-defending-marital-rape-scene-in-tere-bin-serial-2023-05-22","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Tere Bin: पाकिस्तानी शो 'तेरे बिन' में मैरिटल रेप सीन दिखाने पर नूरन ट्रोल, लोग बोले- यही होता है क्या वहां","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Tere Bin: पाकिस्तानी शो 'तेरे बिन' में मैरिटल रेप सीन दिखाने पर नूरन ट्रोल, लोग बोले- यही होता है क्या वहां
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Mon, 22 May 2023 10:33 AM IST
पाकिस्तानी सीरियल का क्रेज भारत में भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है। भारत के लोगों को अब एकता कपूर के सीरियल से ज्यादा पाकिस्तान के ड्रामा देखने में मजा आता है। अब हाल ही में, एक पाकिस्तानी सीरियल 'तेरे बिन' यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट का हिस्सा बना हुआ है। भारत में तो इस शो को खूब प्यार मिल रहा है, लेकिन वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर इस शो को लेकर नए विवाद देखने को मिल रहे हैं। तो चलिए जानते हैं क्यों?
Trending Videos
2 of 5
तेरे बिन
- फोटो : सोशल मीडिया
मना जैदी और वहाज अली स्टारर शो 'तेरे बिन' एक तरफ तो लोगों का प्यार बटोर रहा है। वहीं, दूसरी तरफ इस शो को ट्रोलिंग का भी शिकार होना पड़ा है। गौरतलब है कि इस पाकिस्तानी ड्रामा में 'मैरिटल रेप' का एक सीन दिखाया गया है, जिसके बाद दर्शकों का गुस्सा फूट गया और वह शो की स्टार कास्ट से लेकर निर्देशक तक को ट्रोल कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर भारी-भरकम ट्रोलिंग के बाद हाल ही में, शो की राइटर नूरन मखदूम का रिएक्शन सामने आया है। उनके बयान ने लोगों के कान खड़े कर दिए है। दर्शकों को लगा कि राइटर इस मसले पर कोई न कोई सफाई जरूर देंगी, लेकिन उनके बयान ने एक नया मुद्दा खड़ा कर दिया है। चलिए जानते हैं कि राइटर ने क्या कहा है।
पाकिस्तानी सीरियल 'तेरे बिन' की राइटर ने इस मामले में अपना रिएक्शन देते हुए कहा, 'पर्दे पर ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है।' नूरन मखदूम ने कहा, 'यह एक ऐसी सिचुएशन है, जो सीरियल के प्लॉट की डिमांड थी और यह इसे क्लाइमैक्स तक ले जाएगी। अगर ऑडियंस इसे समझ नहीं पा रही है तो मैं इसे बदल नहीं सकती हूं। ये सिर्फ एक ड्रामा है। उन्हें हर एपिसोड का मुद्दा बनाने की बजाय पूरी कहानी के सामने आने का इंतजार करना चाहिए।'
नूरन ने इस मुद्दे पर अपनी सफाई देते हुए कहा, ‘लोगों ने इस मसले को इस तरह उठाया गया है जैसे लग रहा है कि पर्दे पर यह सब कोई पहली बार हुआ है। इनको देख कर ऐसा लग रहा है कि लोग इस प्रोजेक्ट की पॉपुलैरिटी से जल रहे हैं और इसकी आलोचना कर रहे हैं। खैर हमें इम सब से कोई लेना देना नहीं है और अगर जरूरत होगी तो इस सीन को बदला जाएगा।’
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।