{"_id":"683f02fe661f89d96f09baa4","slug":"pakistani-tiktok-star-sana-yousaf-shot-dead-in-islamabad-2025-06-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pakistan: 17 साल की मशहूर टिकटॉकर की घर में हत्या, लड़की ने ठुकरा दिया था युवक का प्रस्ताव","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Pakistan: 17 साल की मशहूर टिकटॉकर की घर में हत्या, लड़की ने ठुकरा दिया था युवक का प्रस्ताव
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद
Published by: राहुल कुमार
Updated Tue, 03 Jun 2025 07:43 PM IST
विज्ञापन
सार
पाकिस्तान की एक 17 साल की मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की उसके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिस युवक ने उसकी हत्या की, वह कई बार उसे प्रपोज कर चुका था। युवती के मना करने पर शख्स ने उसे गोली मार दी।

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सना यूसुफ
- फोटो : इंस्टा- sanayousaf22
विज्ञापन
विस्तार
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में एक 17 वर्षीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सना यूसुफ की उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, सना के टिकटॉक पर 7.4 लाख और इंस्टाग्राम पर लगभग 5 लाख फॉलोअर्स थे। यह पाकिस्तान में पिछले पांच महीनों में किसी महिला सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की हत्या का तीसरा मामला है।

Trending Videos
घटना सोमवार को इस्लामाबाद के सेक्टर जी-13/1 में हुई। पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान उमर हयात उर्फ "काका" के तौर पर हुई है। जिसे मंगलवार को फैसलाबाद से गिरफ्तार किया गया। आरोपी भी एक टिकटॉकर है और उसने हत्या करने का अपराध कबूल कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
घर में घुसकर मारी गोली
रिपोर्ट के अनुसार, उमर हयात सना से मिलने उनके घर आया था। बातचीत के दौरान उसने सना पर दो गोलियां चला दीं। जिससे सना की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय सना के परिवार में से केवल उनकी मौसी घर पर मौजूद थीं। सना के पिता सरकारी अधिकारी हैं, मां गृहिणी हैं।
सना की मौसी ने पुलिस को बताया कि सना और आरोपी के बीच पहले बातचीत हुई थी, जिसके बाद उसने बेरहमी से उसे गोली मार दी। पुलिस का कहना है कि हमलावर ने सना को कई बार प्रपोज किया था, लेकिन उसने हर बार उसे मना कर दिया था। हमलावर मैट्रिक पास और बेरोजगार है और बेहद गरीब परिवार से आता है।
सना को युवक कई बार कर चुका था प्रपोज
पुलिस का कहना है कि सना ने 29 मई को अपना जन्मदिन मनाया था। उस दिन भी संदिग्ध सना से लगातार मिलने की कोशिश करता रहा। वह उसके घर भी पहुंचा था और सात से आठ घंटे तक वहां घूमता रहा, लेकिन सना से उसकी मुलाकात नहीं हो पाई थी। पुलिस ने आरोपी से हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल और मृतका का आईफोन भी बरामद कर लिया है।
पाकिस्तान के गृह मंत्री मोसिन नकवी ने सोशल मीडिया पर इस्लामाबाद पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, "बहुत अच्छा काम इस्लामाबाद पुलिस। सना यूसुफ मर्डर केस को 20 घंटे के अंदर ट्रेस किया गया, आरोपी गिरफ्तार और हथियार बरामद कर लिया गया।"
सना की मां ने आरोपी के खिलाफ पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कराया है। गौरतलब है कि हाल के महीनों में पाकिस्तान में महिला सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की हत्या की घटनाएं बढ़ रही हैं। हाल ही में पंजाब के खुशाब जिले में एक महिला टिकटॉकर को उसके चचेरे भाई ने मार डाला था। फरवरी में पेशावर में एक अन्य महिला टिकटॉकर अपने घर में मृत पाई गई थी।
ये भी पढ़ें: Kamal Haasan: माफी नहीं मांगने पर फंसे कमल हासन; हाईकोर्ट ने दिया झटका, कर्नाटक में रिलीज नहीं होगी 'ठग लाइफ'