सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Palestine claim ongoing ceasefire agreement, Israeli army carried out drone attack 10 people killed World News

Palestine: शांति समझौते के बीच फलस्तीन का दावा, इस्राइली सेना ने पश्चिम तट पर किया ड्रोन हमला; 10 लोगों की मौत

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, यरुशलम Published by: शुभम कुमार Updated Thu, 30 Jan 2025 09:59 AM IST
सार

15 महीनों से ज्यादा दिन तक चले इस्राइल-हमास जंग के बीच अभी युद्ध विराम समझौता चल रहा है। इसी बीच फलस्तीन का एक बड़ा दावा सामने आया है, जिसके तहत स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस्राइली सैनिकों ने पश्चिम तट पर 10 लोगों को मार डाला। 

विज्ञापन
Palestine claim ongoing ceasefire agreement, Israeli army carried out drone attack 10 people killed World News
इस्राइल-हमास युद्ध - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इस्राइल-फलस्तीन के बीच एक साल से ज्यादा समय तक चले संघर्ष के बाद जारी युद्ध विराम समझौते के बीच फलस्तीन का एक बड़ा दावा सामने आया है। जहां फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को दावा किया इस्राइली ने युद्ध विराम के बीच ड्रोन हमले किए, जिसमें वेस्ट बैंक के एक गांव में कम से कम 10 लोग मारे गए। यह हमला टुबास जिले के तमुन शहर पर हुआ। बता दें कि मामले में फलस्तीनी रेड क्रिसेंट ने पहले कहा था कि हमले में सात लोग मारे गए थे। 
Trending Videos


इस्राइली सेना ने जारी किया बयान
फलस्तीन के बयान के बाद इस्राइली सेना ने भी बयान जारी किया। सेना ने इस हमले को आतंकवाद विरोधी अभियान का हिस्सा बताते हुए कहा कि यह तमुन के इलाके में एक सशस्त्र आतंकवादी सेल पर किया गया था। साथ ही इस्राइली सेना ने बताया कि इस हमले को एक इस्राइली विमान ने किया, जो सुरक्षा एजेंसी की खुफिया जानकारी पर आधारित था। 
विज्ञापन
विज्ञापन


फलस्तीनी अधिकारियों ने की पुष्टि
साथ ही मामले फलस्तीनी अधिकारियों ने पुष्टि की कि यह हमला ड्रोन द्वारा किया गया था। इसके अलावा फिलिस्तीनी उग्रवादी समूह हमास ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि यह इस्राइल की बढ़ती क्रूरता और कब्जे के खिलाफ संघर्ष कर रहे उनके सेनानियों को मारने का एक प्रयास है। 

कैसे शुरू हुआ युद्ध, एक नजर
मामला 7 अक्तूबर 2023 की है। जब हमास ने आधी रात को इस्राइल पर घातक हमले किए। इस हमले में 1,200 लोग मारे गए थे और 250 अन्य को बंधक बना लिया गया था। इस्राइल पर हमले के दौरान हमास अपने भविष्य और होने वाली दुर्दशा से परे हमले को अंजाम तक पहुंचा रहा था, जिसके बाद इस्राइल ने अपना बदला लेना शुरू किया और हमास के एक-एक हमले का मुह तोड़ जवाब दिया। फलस्वरूप 15 महीनों तक चले इस युद्ध में कई हजार लोगों की जान चली गई  वहीं लाखों लोगों को अपना घर छोड़कर भागना पड़ा। 

फलस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों की माने तो 46,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए थे। इसके अलावा गाजा की अनुमानित 90 प्रतिशत आबादी विस्थापित हो गई और मानवीय संकट पैदा हो गया। नवंबर 2023 में हुए एक सप्ताह के संघर्ष विराम के दौरान गाजा से 100 से अधिक बंधकों को रिहा किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed