{"_id":"654529fb677da93c9a0510a4","slug":"prime-minister-rishi-sunak-warns-against-provocative-pro-palestinian-protest-in-uk-2023-11-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Britain: 'युद्ध स्मारकों को निशाना बनाया जा सकता है', फलस्तीन समर्थक विरोध प्रदर्शन को लेकर PM सुनक की चेतावनी","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Britain: 'युद्ध स्मारकों को निशाना बनाया जा सकता है', फलस्तीन समर्थक विरोध प्रदर्शन को लेकर PM सुनक की चेतावनी
वर्ल्ड न्यूज, अमर उजाला, लंदन
Published by: आदर्श शर्मा
Updated Fri, 03 Nov 2023 10:45 PM IST
विज्ञापन
सार
प्रधानमंत्री सुनक ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट को साझा करते हुए कहा, युद्धविराम दिवस पर विरोध प्रदर्शन की योजना बनाना उत्तेजक और अपमानजनक है। सेनोटाफ और अन्य युद्ध स्मारकों को निशाना बनाया जा सकता है। ब्रिटिश जनता और उनके मूल्यों के अपमान की कोशिश की जा सकती है।

ऋषि सुनक (फाइल फोटो)
- फोटो : Twitter
विज्ञापन
विस्तार
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर चेतावनी दी कि लंदन में नियोजित फलस्तीन समर्थक विरोध प्रदर्शन भड़काऊ और अपमानजनक होगा, क्योंकि उन्होंने गृह सचिव सुएला ब्रेवरमैन को हस्तक्षेप करने के लिए नियुक्त किया था। विरोध प्रदर्शन के समय ने इस आशंका के बीच चिंता पैदा कर दी है कि ब्रिटेन के युद्ध हताहतों के लिए एडविन लुटियंस द्वारा डिजाइन किए गए सेनोटाफ स्मारक और लंदन में अन्य युद्ध स्मारकों को निशाना बनाया जा सकता है।
प्रधानमंत्री सुनक ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट को साझा करते हुए कहा, युद्धविराम दिवस पर विरोध प्रदर्शन की योजना बनाना उत्तेजक और अपमानजनक है। सेनोटाफ और अन्य युद्ध स्मारकों को निशाना बनाया जा सकता है। ब्रिटिश जनता और उनके मूल्यों के अपमान की कोशिश की जा सकती है।
पिछले विरोध मार्च में प्रदर्शनकारियों को डाउनिंग स्ट्रीट के पास व्हाइट हॉल पर सेनोटाफ के बगल में एक मंच पर इकट्ठा होते देखा गया और स्मारक पर फलस्तीनी झंडे लपेटे गए थे। हमास के हमलों के बाद गाजा में इस्राइली सैन्य कार्रवाई का विरोध करने के लिए 11 नवंबर को हजारों लोगों के मार्च करने और मध्य लंदन में इकट्ठा होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री सुनक का बयान ब्रिटेन के सुरक्षा मंत्री टॉम तुगेंदहाट द्वारा मेट्रोपॉलिटन पुलिस और लंदन के मेयर सादिक खान को पत्र लिखकर 11 और 12 नवंबर को प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए कहने के बाद आया है।
इससे पहले कैबिनेट मंत्री ने मेट पुलिस से विरोध प्रदर्शनों के दौरान सख्ती से पेश आने का आदेश दिया था। साथ ही उन्होंने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था, हम अपने कानूनों की समीक्षा कर रहे हैं।

Trending Videos
प्रधानमंत्री सुनक ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट को साझा करते हुए कहा, युद्धविराम दिवस पर विरोध प्रदर्शन की योजना बनाना उत्तेजक और अपमानजनक है। सेनोटाफ और अन्य युद्ध स्मारकों को निशाना बनाया जा सकता है। ब्रिटिश जनता और उनके मूल्यों के अपमान की कोशिश की जा सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
My statement on the disrespectful protests planned for Armistice Day. pic.twitter.com/bik539rDqn
— Rishi Sunak (@RishiSunak) November 3, 2023
पिछले विरोध मार्च में प्रदर्शनकारियों को डाउनिंग स्ट्रीट के पास व्हाइट हॉल पर सेनोटाफ के बगल में एक मंच पर इकट्ठा होते देखा गया और स्मारक पर फलस्तीनी झंडे लपेटे गए थे। हमास के हमलों के बाद गाजा में इस्राइली सैन्य कार्रवाई का विरोध करने के लिए 11 नवंबर को हजारों लोगों के मार्च करने और मध्य लंदन में इकट्ठा होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री सुनक का बयान ब्रिटेन के सुरक्षा मंत्री टॉम तुगेंदहाट द्वारा मेट्रोपॉलिटन पुलिस और लंदन के मेयर सादिक खान को पत्र लिखकर 11 और 12 नवंबर को प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए कहने के बाद आया है।
इससे पहले कैबिनेट मंत्री ने मेट पुलिस से विरोध प्रदर्शनों के दौरान सख्ती से पेश आने का आदेश दिया था। साथ ही उन्होंने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था, हम अपने कानूनों की समीक्षा कर रहे हैं।