सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Protests before US Prez UK visit Photos of Trump Epstein displayed at British palace four arrested updates

ट्रंप की ब्रिटेन यात्रा का विरोध: दौरे से पहले ब्रिटिश महल पर दिखाईं ट्रंप-एपस्टीन की तस्वीरें, चार गिरफ्तार

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला। Published by: ज्योति भास्कर Updated Wed, 17 Sep 2025 08:16 AM IST
विज्ञापन
सार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ब्रिटेन पहुंचने से पहले उनका विरोध शुरू हो गया है। उनके दौरे से पहले ब्रिटेन के मशहूर महल विंडसर कैसल में ट्रंप और जेफरी एपस्टीन की तस्वीरें दिखाई गईं हैं। लोगों को हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी करते भी देखा है। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जानिए क्या है पूरा मामला

Protests before US Prez UK visit Photos of Trump Epstein displayed at British palace four arrested updates
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ब्रिटेन यात्रा का विरोध - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ब्रिटेन में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप का विरोध किए जाने की खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रंप के विरोध में सड़कों पर उतरे लोगों ने मंगलवार को इंग्लैंड के विंडसर में तख्तियां और ट्रंप के चेहरे वाले मास्क के साथ प्रदर्शन और नारेबाजी की। खास बात ये है कि यह प्रदर्शन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आगमन से ठीक पहले हुए हैं। ट्रंप ब्रिटेन की आधिकारिक यात्रा के दौरान जिस महल में रूकने वाले हैं, उसकी दीवारों पर एपस्टीन के साथ उनकी तस्वीरें भी दिखाई गईं। विरोध में शामिल लोगों की पहचान कार्यकर्ताओं के समूह- लेड बाय डंकीज (Led by Donkeys) के रूप में हुई है। विंडसर की स्थानीय पुलिस ने इसे आपत्तिजनक बताते हुए चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

loader
Trending Videos


ट्रंप के UK दौरे से ठीक पहले विरोध का अनोखा तरीका
दरअसल, ब्रिटेन में मंगलवार को उस समय हलचल मच गई जब कार्यकर्ताओं के एक समूह- 'लेड बाय डंकीज' ने विंडसर कैसल की एक मीनार पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन की तस्वीरें और वीडियो प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाए। बता दें कि यह किला लंदन के पश्चिमी इलाके में है। ट्रंप ब्रिटेन की राजकीय यात्रा के दौरान यहीं ठहरने वाले हैं। उनके दौरे से ठीक पहले आए इस वीडियो में ट्रंप की हालिया तस्वीर, एपस्टीन के साथ उनकी फोटो, समाचार पत्रों की सुर्खियां और दोनों को साथ नाचते हुए दिखाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- Epstein Case: यौन अपराधी एपस्टीन से रिश्तों के लिए ब्रिटिश राजदूत बर्खास्त, पीएम कीर स्टार्मर का सख्त फैसला

Protests before US Prez UK visit Photos of Trump Epstein displayed at British palace four arrested updates
अमेरिका के राष्ट्रपति से जुड़ा है जेफरी एपस्टीन का विवाद - फोटो : पीटीआई-एएनआई /.रॉयटर्स
विंडसर कैसल के पास बिना अनुमति गलत इरादे से प्रदर्शन, पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया
इस मामले में स्थानीय पुलिस ने बताया कि चार लोगों को 'दुर्भावनापूर्ण इरादे से किए गए संचार' के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक फेलिसिटी पार्कर ने कहा, विंडसर कैसल के आसपास किसी भी तरह की अनधिकृत गतिविधि बेहद गंभीर मामला है। अधिकारियों ने प्रोजेक्शन को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई की।

Protests before US Prez UK visit Photos of Trump Epstein displayed at British palace four arrested updates
ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय और उनकी पत्नी (फाइल) - फोटो : ANI
ट्रंप का स्वागत किंग चार्ल्स करेंगे, प्रधानमंत्री स्टार्मर से भी बातचीत की योजना
खबरों के मुताबिक ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया बुधवार को (स्थानीय समय) UK दौरे पर पहुंचेंगे। दोनों विंडसर कैसल में ही ठहरेंगे। अमेरिकी राष्ट्राध्यक्ष के इस हाईप्रोफाइल दौरे के समय उनकी मेजबानी खुद किंग चार्ल्स तृतीय और क्वीन कैमिला करेंगे। शाही परिवार की तरफ से औपचारिक स्वागत के बाद गुरुवार को राष्ट्रपति ट्रंप ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ बातचीत करेंगे। दोनों की यह मुलाकात स्टार्मर के आधिकारिक निवास- 'कंट्री रेजिडेंस' में प्रस्तावित है। माना जा रहा है कि दोनों के बीच राजनीतिक के साथ-साथ आर्थिक मुद्दों पर भी बातचीत होगी। इसके बाद ट्रंप वापस अमेरिका लौट जाएंगे।

ये भी पढ़ें- Epstein Case: सीनेट में एपस्टीन केस फाइलों को सार्वजनिक करने का प्रस्ताव खारिज, डेमोक्रेट्स का प्रयास नाकाम

Protests before US Prez UK visit Photos of Trump Epstein displayed at British palace four arrested updates
डोनाल्ड ट्रंप के साथ जेफरी एपस्टीन (फाइल) - फोटो : एक्स/@TheGr8Illusion
ज्वलंत सियासी मुद्दा बना हुआ है ट्रंप और एपस्टीन का रिश्ता
बता दें कि एपस्टीन और डोनाल्ड ट्रंप के कथित जुड़ाव का विवाद लंबे समय से अमेरिकी सियासत का ज्वलंत मुद्दा बना हुआ है। अपने पुराने दोस्त एपस्टीन से जुड़े सवालों और विवादों से पीछा छुड़ाने की कोशिश में ट्रंप लंबे समय से जुटे हैं। हालांकि, हाल ही में डेमोक्रेट्स की तरफ से एक पत्र जारी किया गया था, जिसके बाद यह मामला एक बार फिर गरमा गया। विरोधी खेमे का दावा है कि उन्होंने जो पत्र जारी किया है, उस पर ट्रंप ने खुद हस्ताक्षर किए हैं। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसका खंडन भी किया है।

Protests before US Prez UK visit Photos of Trump Epstein displayed at British palace four arrested updates
डोनाल्ड ट्रंप, कीर स्टार्मर - फोटो : एएनआई (फाइल)
यौन अपराधी और अमेरिकी राष्ट्रपति की दोस्ती... जेल में मौत के बाद गहरा हुआ विवाद
एपस्टीन को साल 2019 में नाबालिगों के यौन शोषण के आरोपों से जुड़े मुकदमे से पहले जेल में मृत पाया गया था। यह मामला ट्रंप के साथ-साथ ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के लिए भी मुश्किलें खड़ी कर रहा है। हाल ही में स्टार्मर ने वॉशिंगटन में ब्रिटिश राजदूत को बर्खास्त किया है। खबरों के मुताबिक राजदूत और एपस्टीन के बीच घनिष्ठ संबंधों का खुलासा होने के बाद स्टार्मर को कार्रवाई के लिए मजबूर होना पड़ा। विंडसर में दर्जनों प्रदर्शनकारियों की तरफ से तस्वीर दिखाकर किए गए विरोध के अलावा हजारों लोगों ने ट्रंप के विरोध में लंदन में भी बड़े प्रदर्शन की तैयारी की है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए ट्रंप अपनी UK यात्रा के दौरान राजधानी लंदन और आम जनता से दूर रहेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed