ट्रंप की ब्रिटेन यात्रा का विरोध: दौरे से पहले ब्रिटिश महल पर दिखाईं ट्रंप-एपस्टीन की तस्वीरें, चार गिरफ्तार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ब्रिटेन पहुंचने से पहले उनका विरोध शुरू हो गया है। उनके दौरे से पहले ब्रिटेन के मशहूर महल विंडसर कैसल में ट्रंप और जेफरी एपस्टीन की तस्वीरें दिखाई गईं हैं। लोगों को हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी करते भी देखा है। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जानिए क्या है पूरा मामला

विस्तार
ब्रिटेन में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप का विरोध किए जाने की खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रंप के विरोध में सड़कों पर उतरे लोगों ने मंगलवार को इंग्लैंड के विंडसर में तख्तियां और ट्रंप के चेहरे वाले मास्क के साथ प्रदर्शन और नारेबाजी की। खास बात ये है कि यह प्रदर्शन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आगमन से ठीक पहले हुए हैं। ट्रंप ब्रिटेन की आधिकारिक यात्रा के दौरान जिस महल में रूकने वाले हैं, उसकी दीवारों पर एपस्टीन के साथ उनकी तस्वीरें भी दिखाई गईं। विरोध में शामिल लोगों की पहचान कार्यकर्ताओं के समूह- लेड बाय डंकीज (Led by Donkeys) के रूप में हुई है। विंडसर की स्थानीय पुलिस ने इसे आपत्तिजनक बताते हुए चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

ट्रंप के UK दौरे से ठीक पहले विरोध का अनोखा तरीका
दरअसल, ब्रिटेन में मंगलवार को उस समय हलचल मच गई जब कार्यकर्ताओं के एक समूह- 'लेड बाय डंकीज' ने विंडसर कैसल की एक मीनार पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन की तस्वीरें और वीडियो प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाए। बता दें कि यह किला लंदन के पश्चिमी इलाके में है। ट्रंप ब्रिटेन की राजकीय यात्रा के दौरान यहीं ठहरने वाले हैं। उनके दौरे से ठीक पहले आए इस वीडियो में ट्रंप की हालिया तस्वीर, एपस्टीन के साथ उनकी फोटो, समाचार पत्रों की सुर्खियां और दोनों को साथ नाचते हुए दिखाया गया है।
ये भी पढ़ें- Epstein Case: यौन अपराधी एपस्टीन से रिश्तों के लिए ब्रिटिश राजदूत बर्खास्त, पीएम कीर स्टार्मर का सख्त फैसला

इस मामले में स्थानीय पुलिस ने बताया कि चार लोगों को 'दुर्भावनापूर्ण इरादे से किए गए संचार' के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक फेलिसिटी पार्कर ने कहा, विंडसर कैसल के आसपास किसी भी तरह की अनधिकृत गतिविधि बेहद गंभीर मामला है। अधिकारियों ने प्रोजेक्शन को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई की।

खबरों के मुताबिक ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया बुधवार को (स्थानीय समय) UK दौरे पर पहुंचेंगे। दोनों विंडसर कैसल में ही ठहरेंगे। अमेरिकी राष्ट्राध्यक्ष के इस हाईप्रोफाइल दौरे के समय उनकी मेजबानी खुद किंग चार्ल्स तृतीय और क्वीन कैमिला करेंगे। शाही परिवार की तरफ से औपचारिक स्वागत के बाद गुरुवार को राष्ट्रपति ट्रंप ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ बातचीत करेंगे। दोनों की यह मुलाकात स्टार्मर के आधिकारिक निवास- 'कंट्री रेजिडेंस' में प्रस्तावित है। माना जा रहा है कि दोनों के बीच राजनीतिक के साथ-साथ आर्थिक मुद्दों पर भी बातचीत होगी। इसके बाद ट्रंप वापस अमेरिका लौट जाएंगे।
ये भी पढ़ें- Epstein Case: सीनेट में एपस्टीन केस फाइलों को सार्वजनिक करने का प्रस्ताव खारिज, डेमोक्रेट्स का प्रयास नाकाम

बता दें कि एपस्टीन और डोनाल्ड ट्रंप के कथित जुड़ाव का विवाद लंबे समय से अमेरिकी सियासत का ज्वलंत मुद्दा बना हुआ है। अपने पुराने दोस्त एपस्टीन से जुड़े सवालों और विवादों से पीछा छुड़ाने की कोशिश में ट्रंप लंबे समय से जुटे हैं। हालांकि, हाल ही में डेमोक्रेट्स की तरफ से एक पत्र जारी किया गया था, जिसके बाद यह मामला एक बार फिर गरमा गया। विरोधी खेमे का दावा है कि उन्होंने जो पत्र जारी किया है, उस पर ट्रंप ने खुद हस्ताक्षर किए हैं। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसका खंडन भी किया है।

एपस्टीन को साल 2019 में नाबालिगों के यौन शोषण के आरोपों से जुड़े मुकदमे से पहले जेल में मृत पाया गया था। यह मामला ट्रंप के साथ-साथ ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के लिए भी मुश्किलें खड़ी कर रहा है। हाल ही में स्टार्मर ने वॉशिंगटन में ब्रिटिश राजदूत को बर्खास्त किया है। खबरों के मुताबिक राजदूत और एपस्टीन के बीच घनिष्ठ संबंधों का खुलासा होने के बाद स्टार्मर को कार्रवाई के लिए मजबूर होना पड़ा। विंडसर में दर्जनों प्रदर्शनकारियों की तरफ से तस्वीर दिखाकर किए गए विरोध के अलावा हजारों लोगों ने ट्रंप के विरोध में लंदन में भी बड़े प्रदर्शन की तैयारी की है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए ट्रंप अपनी UK यात्रा के दौरान राजधानी लंदन और आम जनता से दूर रहेंगे।