सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   World News Hindi Updates Asia Europe US UK UN West Asia Gaza Nepal Politics Crime and Global events

World: अमेरिका ने वेनेजुएला की तीन नौकाएं डुबोयीं; यूएस का लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ता चीनी जासूस निकला

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: शिव शुक्ला Updated Wed, 17 Sep 2025 10:07 AM IST
विज्ञापन
World News Hindi Updates Asia Europe US UK UN West Asia Gaza Nepal Politics Crime and Global events
दुनिया की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन

फ्रांसीसी क्लब और रियल मैड्रिड के बीच चैंपियंस लीग मैच से पहले मंगलवार (स्थानीय समयानुसार) को स्पेनिश पुलिस और मार्सिले के प्रशंसकों के बीच झड़प हो गई। यह टकराव तब हुआ जब प्रशंसक मैच से पहले सैंटियागो बर्नब्यू स्टेडियम में प्रवेश का इंतजार कर रहे थे। दंगा नियंत्रण उपकरणों से लैस पुलिस और घोड़ों पर सवार अधिकारियों ने फ्रांसीसी समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए लाठियां चलाईं, क्योंकि वे बर्नब्यू गेट के बाहर इंतजार कर रहे थे और अपने लिए निर्धारित जगह से हटने की कोशिश कर रहे थे। मैच में कुछ हजार फ्रांसीसी प्रशंसकों के आने की उम्मीद थी। स्थिति जल्दी काबू में आ गई और सभी प्रशंसक मैच के समय स्टेडियम में प्रवेश कर गए। इसके अलावा, बर्नब्यू स्टेडियम की सुरक्षा टीम ने दर्शकों को फलस्तीनी झंडे लेकर अंदर जाने की अनुमति नहीं दी। झंडे लेकर अंदर घुसने की कोशिश करने वालों से झंडे जब्त कर लिए गए।

loader
Trending Videos


अल-कायदा से जुड़े आतंकियों ने माली में ईंधन ट्रकों को बनाया निशाना
अल-कायदा से जुड़े आतंकवादियों ने माली की राजधानी बामाको जा रहे करीब 100 ईंधन ट्रकों को हाल के दिनों में जला दिया और नष्ट कर दिया है। यह हमला उस समय हुआ है जब माली की सेना आतंकवादियों द्वारा लगाए गए ईंधन आयात के अवरोध को रोकने की कोशिश कर रही है। जमात नुसरत अल-इस्लाम वाल-मुस्लिमीन (JNIM) नामक आतंकवादी संगठन ने दो हफ्ते पहले पड़ोसी देशों से ईंधन लाने पर पाबंदी लगाने की घोषणा की थी। विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम माली की कमजोर अर्थव्यवस्था के लिए बड़ा खतरा है और सैन्य सरकार के लिए भी गंभीर झटका है।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

ट्रंप की यात्रा से पहले विंडसर कैसल के पास ड्रोन उड़ाने पर दो गिरफ्तार
ब्रिटेन में मंगलवार को दो व्यक्तियों को विंडसर कैसल के पास ड्रोन उड़ाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। यह गिरफ्तारी उस समय हुई जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की राज्य यात्रा को देखते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी।

थेम्स वैली पुलिस ने बताया कि दोनों 37 वर्षीय आरोपियों ने अस्थायी उड़ान प्रतिबंधों का उल्लंघन किया था। ट्रंप बुधवार को किंग चार्ल्स तृतीय द्वारा आयोजित भोज में शामिल होंगे। 

गौरतलब है कि विंडसर और चेकर्स में गुरुवार तक उड़ान प्रतिबंध लागू रहेंगे, जहां ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ट्रंप की मेजबानी करेंगे। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने हवाई निगरानी, सड़कों पर हथियारबंद गश्त और थेम्स नदी पर पेट्रोलिंग की व्यवस्था की है।

माइक्रोसॉफ्ट ने निजी डाटा चुराने वाली नाइजीरिया की 340 वेबसाइटों का पता लगाया
माइक्रोसॉफ्ट इंक ने नाइजीरिया में तेजी से बढ़ रही एक सेवा से जुड़ी 340 वेबसाइटों का पता लगाया है, जो उपयोगकर्ताओं को फिशिंग अभियान चलाने की अनुमति देती और 5,000 माइक्रोसॉफ्ट उपयोगकर्ताओं के क्रेडेंशियल चुराती थी।

माइक्रोसॉफ्ट की डिजिटल क्राइम यूनिट के सहायक महाधिवक्ता स्टीवन मसाडा ने मंगलवार को बताया कि माइक्रोसॉफ्ट को इस माह की शुरुआत में मैनहट्टन स्थित अमेरिकी जिला न्यायालय से आदेश मिला था, जिसमें रैकून0365 से जुड़े डोमेन जब्त करने को कहा था। रैकून0365 ऐसी सब्सक्रिप्शन सेवा है, जो उपयोगकर्ताओं को बड़े पैमाने पर फिशिंग अभियान चलाने की अनुमति देती थी। उसमें कभी-कभी एक साथ हजारों ईमेल शामिल होते थे। मसाडा ने माइक्रोसॉफ्ट की वेबसाइट पर पोस्ट किए एक ब्लॉग में बताया कि रैकून0365 की सेवा, जो 850 से ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाले एक निजी टेलीग्राम चैनल के जरिये संचालित होती है, उपयोगकर्ताओं को विश्वसनीय ब्रांड्स का रूप धारण करने और फर्जी माइक्रोसॉफ्ट लॉगिन पेजों पर माइक्रोसॉफ्ट लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने के लिए प्रेरित करती है।

पापुआ न्यू गिनी की आजादी की 50वीं वर्षगांठ समारोह में शामिल हुए पाबित्रा मार्गेरिटा
विदेश राज्य मंत्री पाबित्रा मार्गेरिटा पापुआ न्यू गिनी की आजादी की 50वीं वर्षगांठ समारोह में शामिल हुए। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा, 'पापुआ न्यू गिनी की स्वतंत्रता के 50 साल पूरे होने के अवसर पर यहां आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की जनता की ओर से पापुआ न्यू गिनी की सरकार और जनता को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। आज सुबह पोर्ट मोरेस्बी के इंडिपेंडेंस हिल पर ध्वजारोहण समारोह में शामिल हुआ।' मार्गेरिटा ने एक अन्य पोस्ट में कहा, पापुआ न्यू गिनी के 50 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रमों के दौरान ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज से मिलकर खुशी हुई।

बेलारूस में पत्रकार को 4 साल की सजा 
बेलारूस की एक अदालत ने स्वतंत्र पत्रकार इहार इल्याश को चार साल कैद की सजा सुनाई है। यह फैसला उस समय आया है जब कुछ ही दिन पहले अमेरिका की मध्यस्थता से हुए समझौते के तहत 50 से अधिक राजनीतिक कैदियों को रिहा किया गया था।
इल्याश पर 'चरमपंथ' फैलाने के आरोप लगाए गए थे, क्योंकि उन्होंने राष्ट्रपति अलेक्ज़ेंडर लुकाशेंको की सरकार की आलोचना करते हुए लेख और टिप्पणियां लिखीं।  

ट्रंप बोले- वेनेजुएला की तीन नौकाएं डुबोयीं

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि अमेरिकी सेना ने ड्रग्स तस्करी के लिए इस्तेमाल की जा रहीं वेनेजुएला की तीन नौकाएं डुबो दी हैं। ट्रंप ने लंदन दौरे पर रवाना होने से पहले व्हाइट हाउस में मीडिया से बात करते हुए ये बात कही। ट्रंप ने वेनेजुएला के नेता निकोलस मादुरौ से कहा कि अमेरिका में ड्रग्स भेजना बंद कर दें और साथ ही अपनी जेलों में बंद अपराधियों को भी यहां न भेजें।

अमेरिका का लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ता चीनी जासूस निकला

न्यूयॉर्क शहर में लोकतंत्र समर्थक समूह का नेतृत्व करने वाले चीनी मूल के नागरिक पर बीजिंग के लिए जासूसी करने का आरोप तय हुआ है। आरोपी द्वारा अपने साथी चीनी कार्यकर्ताओं की जासूसी चीन की खुफिया एजेंसी से की जा रही थी। आरोपी की पहचान 68 वर्षीय युआनजुन तांग के रूप में हुई है, जो सार्वजनिक तौर पर तो चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का मुखर आलोचक था, लेकिन असल में वह अपने साथी कार्यकर्ताओं की जासूसी करता था। वह कई बार मैनहट्टन स्थित वाणिज्य दूतावास के बाहर चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों में भी शामिल हुआ। तांग साल 2002 से अमेरिका के न्यूयॉर्क में रह रहा था। 

पिछले अगस्त में तांग के खिलाफ आरोप लगाने वाले संघीय अभियोजकों ने बताया कि तांग ने चीन में रह रहे अपने परिवार के सदस्यों से मिलने की अनुमति पाने के लिए ये काम स्वीकार किए थे। एफबीआई के सहायक निदेशक क्रिस्टोफर जी. राया ने एक बयान में कहा, 'चीनी सरकार को लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं का दमन करने में मदद करने के लिए तांग द्वारा अमेरिका के आदर्शों के साथ विश्वासघात किया गया, यह उन्हीं मूल्यों के खिलाफ है, जिनके प्रचार का उन्होंने दावा किया था।'
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed