{"_id":"68ca05ebc650f34d08061d23","slug":"former-brazil-president-bolsonaro-goes-to-hospital-for-second-time-after-being-convicted-in-coup-trial-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Brazil: पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो दूसरी बार अस्पताल में भर्ती, तख्तापलट मामले में सजा के बाद बिगड़ी तबीयत","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Brazil: पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो दूसरी बार अस्पताल में भर्ती, तख्तापलट मामले में सजा के बाद बिगड़ी तबीयत
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, रियो डी जेनेरियो
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Wed, 17 Sep 2025 06:20 AM IST
विज्ञापन
सार
ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो तख्तापलट मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद दूसरी बार अस्पताल पहुंचे। उन्हें उल्टी, हिचकियां और लो ब्लड प्रेशर की शिकायत हुई। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 27 साल और तीन महीने की सजा सुनाई है, लेकिन फैसला अभी लागू नहीं हुआ है। बोल्सोनारो के वकील उनकी सेहत के आधार पर जेल की जगह घर में नजरबंदी की मांग कर सकते हैं।

जेयर बोल्सोनारो, पूर्व राष्ट्रपति, ब्राजील
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को मंगलवार (स्थानीय समयानुसार) को दूसरी बार अस्पताल ले जाया गया। पिछले हफ्ते तख्तापलट की कोशिश के आरोप में दोषी ठहराए जाने के बाद उनकी तबीयत फिर बिगड़ गई। उनके बेटे ने बताया कि इस बार उन्हें उल्टियां और लो ब्लड प्रेशर की शिकायत हुई।

दक्षिणपंथी राजनेता बोल्सोनारो को रविवार को भी राजधानी ब्रासीलिया के उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तब उनकी त्वचा पर घाव पाए गए थे। तब डॉक्टरों ने कहा था कि जांच में पता चला है कि उन्हें आयरन की कमी से एनीमिया है और हाल ही में हुए निमोनिया के लक्षण भी मिले थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
हिचकियां, उल्टी और लो ब्लड प्रेशर की हुई समस्या
मंगलवार को बोल्सोनारो को तेज हिचकियां, उल्टी और लो ब्लड प्रेशर की समस्या हुई, जिसके बाद पुलिस उन्हें अस्पताल ले गई। उनके बेटे सीनेटर फ्लेवियो बोल्सोनारो ने एक्स पर पोस्ट कर इस बारे में जानकारी दी।
ये भी पढ़ें: Trump: पत्नी मेलानिया संग ब्रिटेन पहुंचे ट्रंप, दूसरी बार राजकीय यात्रा पर जाने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति
पैनल ने 27 साल और तीन महीने की सुनाई है सजा
बीते बृहस्पतिवार को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों के एक पैनल ने बोल्सोनारो को वर्तमान राष्ट्रपति लईज इनासियो लूला दा सिल्वा से 2022 में चुनाव हारने के बाद सत्ता में बने रहने के लिए अवैध रूप से तख्तापलट की कोशिश का दोषी पाया था। पैनल ने बोल्सोनारो को 27 साल और तीन महीने की सजा सुनाई। हालांकि, इस सजा के तहत बोल्सोनारो को तुरंत जेल नहीं भेजा जाएगा। अदालत को फैसले की पूरी कॉपी जारी करने में 60 दिन तक का समय लगेगा और इसके बाद बोल्सोनारो के वकीलों को अपील के लिए 5 दिन का समय मिलेगा।
बोल्सोनारो ने सभी आरोपों को खारिज किया
हालांकि, बोल्सोनारो ने सभी आरोपों को खारिज किया है और खुद को राजनीतिक प्रताड़ना का शिकार बताया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी उनका समर्थन किया और मुकदमे को 'विच हंट' बताया। इससे पहले, ट्रंप ने जुलाई में ब्राजील से आने वाले सामान पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया था, जिसमें बोल्सोनारो का मामला भी एक वजह बताया गया।
ये भी पढ़ें: Charlie Kirk Case: एफबीआई प्रमुख की गवाही के दौरान हंगामा, काश पटेल और सीनेटर कोरी बुकर के बीच हुई तीखी बहस
अगस्त की शुरुआत से ही घर में नजरबंद हैं बोल्सोनारो
70 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति अगस्त की शुरुआत से ही इस मामले में अपने घर में नजरबंद हैं। मामले की निगरानी कर रहे न्यायाधीश एलेक्जेंडर डी मोरेस ने कहा था कि बोल्सोनारो ने मुकदमे से जुड़े नियमों का उल्लंघन किया है। इसके चलते उन्हें इलेक्ट्रॉनिक एंकल मॉनिटर पहनना पड़ा और उनके घर से निकलने वाले वाहनों की तलाशी और बाहर की निगरानी का आदेश भी दिया गया।
2018 में चाकू लगने के बाद कई बार अस्पताल में भर्ती हो चुके बोल्सोनारो
जेयर बोल्सोनारो को 2018 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले एक चुनावी कार्यक्रम में चाकू मार दिया गया था, जिसके बाद से वह कई बार अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं। इसी साल अप्रैल में उनकी आंतों में रुकावट की सर्जरी हुई थी। कानूनी विशेषज्ञों का मानना है कि बोल्सोनारो की खराब सेहत को देखते हुए उनके वकील जेल की बजाय घर में नजरबंदी की सजा बनाए रखने की मांग कर सकते हैं।