Masood Azhar: 'बालाकोट में बैठकर मसूद अजहर ने बनाई संसद और मुंबई हमलों की योजना', जैश कमांडर का बड़ा कबूलनामा
जैश कमांडर के इस खुलासे से पाकिस्तान का वह झूठ बेनकाब हो गया, जिसमें पाकिस्तान अपने यहां आतंकी ढांचे की मौजूदगी से इनकार करता है।

विस्तार

जैश कमांडर का खुलासा- बालाकोट में बैठकर दिल्ली-मुंबई में हमले कराए
वीडियो में मसूद इलियास कश्मीरी कहता सुनाई दिया कि 'दिल्ली की तिहाड़ जेल से निकलकर अमीर उल मुजाहिद्दीन मौलाना मसूद अजहर पाकिस्तान आए और बालाकोट की धरती ने उन्हें पनाह दी। यही से उन्होंने अपने मिशन को आगे बढ़ाया और दिल्ली और मुंबई को दहलाया।' इलियास कश्मीरी ने ओसामा बिन लादेन का भी जिक्र किया और कहा कि उसने भी पाकिस्तान की धरती से आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया। जैश कमांडर के इस खुलासे से पाकिस्तान का वह झूठ बेनकाब हो गया, जिसमें पाकिस्तान अपने यहां आतंकी ढांचे की मौजूदगी से इनकार करता है।
ये भी पढ़ें- Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर में टुकड़े-टुकड़े हुआ मसूद अजहर का परिवार', जैश कमांडर ने भरे मंच से कबूला
ऑपरेशन सिंदूर पर भी किया खुलासा
मसूद इलियास कश्मीरी ने ये भी बताया कि किस तरह से भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जैश ए मोहम्मद के ठिकानों को निशाना बनाया और उन्हें तबाह कर दिया। वीडियो में मसूद इलियास कहते हुए सुनाई दे रहा है कि 'अपने देश की सीमाओं की हिफाजत के लिए हम दिल्ली में लड़े, काबुल और कांधार में लड़े। सबकुछ कुर्बान करने के बाद 7 मई को मौलाना मसूद अजहर के परिवार को तबाह कर दिया गया। भारतीय सुरक्षा बलों ने बहावलपुर में उन्हें टुकड़े-टुकड़े कर दिया।'
Jaish terrorist Masood Ilyas Kashmiri rants about how his boss Masood Azhar’s entire family was torn to pieces in Pakistan’s 🇵🇰 Bahawalpur by India’s May 7 missile strikes.
— Abhijit Majumder (@abhijitmajumder) September 16, 2025
Deeply satisfying.pic.twitter.com/IyOLmyzGXt
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की निर्मम तरीके से हत्या के बाद भारत ने पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला किया। इस दौरान पाकिस्तान के बहावलपुर, कोटली और मुरीदके जैसे आतंकी प्रशिक्षण केंद्रों को भी निशाना बनाया गया। बहावलपुर पाकिस्तान का 12वां सबसे बड़ा शहर है और इसे जैश ए मोहम्मद का गढ़ माना जाता है।