सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Israel v Houthi Rebels Israeli forces strikes on Yemen Hodeidah port after air defense activation hindi update

Israel v Houthi Rebels: यमन के बंदरगाह पर इस्राइल का हमला, हूती विद्रोहियों का एयर डिफेंस भेदने को की कार्रवाई

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला। Published by: ज्योति भास्कर Updated Wed, 17 Sep 2025 08:47 AM IST
विज्ञापन
सार

पश्चिम एशियाई देशों के बीच तनाव, हिंसक संघर्ष और हवाई हमलों का दौर जारी है। ताजा घटनाक्रम में इस्राइल ने यमन के होदेदा बंदरगाह को निशाना बनाया है। यमन के इस बंदरगाह पर हमला ऐसे समय में हुआ है, जब हूती विद्रोहियों ने अपनी हवाई सुरक्षा प्रणाली को सक्रिय किया था। इस्राइली सेना ने एयर डिफेंस को भेदने के लिए यह कार्रवाई की है। जानिए पूरा विवरण

Israel v Houthi Rebels Israeli forces strikes on Yemen Hodeidah port after air defense activation hindi update
यमन के होदेदा बंदरगाह पर इस्राइल का हमला (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यमन के हुदेदा बंदरगाह पर इस्राइल ने हमला किया है। हूती विद्रोहियों का एयर डिफेंस भेदने को की गई इस कार्रवाई में सैन्य ढांचे को निशाना बनाए जाने का दावा किया गया है। हूती विद्रोहियों के प्रवक्तायहया सारी ने बताया कि उनकी वायु-रक्षा प्रणाली के कारण इस्राइली विमानों को पीछे हटना पड़ा। उन्होंने कहा कि एयर डिफेंस सिस्टम से मिली चुनौती के कारण इस्राइली सेना के कुछ विमानों को यमन की वायुसीमा से पीछे हटने पर मजबूर होना पड़ा।

loader
Trending Videos


हमले की योजना बनाने वाली जगह पर इस्राइली सेना के हवाई हमले
इस्राइली सेना ने दावा किया कि उसने मंगलवार को हूती विद्रोहियों के नियंत्रण वाले बंदरगाह पर 'सैन्य ढांचे' को निशाना बनाया। इस्राइल के मुताबिक यमन की इस जगह का इस्तेमाल ईरान से हथियारों की आपूर्ति और इस्राइल के अलावा उसके सहयोगियों पर हमले की योजना बनाने के लिए होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


पिछले हफ्ते भी इस्राइल ने हमला किया था, 31 लोगों की हुई थी मौत
बंदरगाह हमला ऐसे समय में हुआ जब यमन की राजधानी सना में पिछले हफ्ते इस्राइली हमले में 31 लोगों के मारे जाने के बाद उनके अंतिम संस्कार संबंधी गतिविधियां हो रही थीं। हूती नियंत्रित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस्राइली हमलों में दर्जनों लोग मारे गए थे। हताहत होने वाले लोगों में पत्रकारों के अलावा आम नागरिक भी शामिल थे। बीते हफ्ते इस्राइल ने जो हमले किए इसमें यमन के सैन्य मुख्यालय, ईंधन स्टेशन और आवासीय इलाकों के अलावा राष्ट्रीय संग्रहालय और जव्फ प्रांत की राजधानी हज्म के कई सरकारी भवनों को भी भारी नुकसान हुआ।

ये भी पढ़ें- ट्रंप की ब्रिटेन यात्रा का विरोध: दौरे से पहले ब्रिटिश महल पर दिखाईं ट्रंप-एपस्टीन की तस्वीरें, चार गिरफ्तार

हूती विद्रोहियों के इन ठिकानों पर इस्राइल ने किए सटीक हमले
पिछले सप्ताह इस्राइल के हमले से पहले हूती विद्रोहियों ने इस्राइल की तरफ एक ड्रोन लॉन्च किया था। यह दक्षिणी हिस्से में एक हवाई अड्डे से टकरा गया था। इस हमले में खिड़कियों के शीशे टूटे थे, जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ था। इसके बाद इस्राइल ने पलटवार किया। उसने दावा किया कि हूती विद्रोहियों के खुफिया केंद्र, ईंधन भंडार और मीडिया प्रचार विभाग पर सटीक निशाना साधा गया। अंतिम संस्कार से जुड़ी तस्वीरें यमन के अल-मसीरा टीवी पर दिखाई गईं। बारिश के बीच शवयात्रा और मस्जिद में नमाज-ए-जनाजा हुई। खराब मौसम के कारण लोग कम दिखे लेकिन अंतिम संस्कार के दौरान मौजूद लोगों ने इस्राइली हमले में 31 लोगों की मौत को देश के लिए 'बहुत बड़ी क्षति' बताया।

इस्राइल के खिलाफ हमलों के समर्थन में हूती क्या तर्क दे रहे हैं?
हूती विद्रोही बीते लगभग दो वर्षों से इस्राइल और उसके सहयोगियों को निशाना बनाने के लिए मिसाइल और ड्रोन से हमले कर रहे हैं। कई मौकों पर लाल सागर में व्यापारिक जहाजों पर भी हमले किए गए हैं। उनका कहना है कि गाजा पट्टी में फलस्तीनि लोगों के खिलाफ इस्राइल के हमले और दमन की कार्रवाई के विरोध में वे इस्राइली ताकतों के खिलाफ हमले कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Gaza Crisis: गाजा में IDF की बमबारी में 13 की मौत, हर दिन विस्थापित हो रहे हजारों लोग; कोई जगह सुरक्षित नहीं


सूचनाओं को लेकर बेहद घातक और संवेदनशील है यमन का माहौल
इस्राइली हमले में पत्रकारों की मौत पर 'कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट्स (CPJ) ने कहा, सना में सूचना प्रसारण का माहौल बेहद प्रतिबंधित है। हूती अधिकारियों ने तस्वीरें व वीडियो साझा करने पर रोक लगा रखी है। सूचनाओं की स्वतंत्र रूप से पुष्टि कठिन हो रही है। इस इलाके में मानवाधिकारों को लेकर काम करने वाली संस्था- 'ह्यूमन राइट्स वॉच' ने कहा, सना में इस्राइली हमले से मीडिया केंद्र और अखबारों के दफ्तरों को भी नुकसान हुआ। यमन में पत्रकारों पर मंडराते खतरे और गहरे हो रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed