सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Muslim countries need to unite to stop Israeli aggression: Pak PM in Qatar; PM Al Thani Slams Netanyahu

Qatar: शहबाज शरीफ बोले- इस्राइली हमलों को रोकने के लिए एकजुट हों मुस्लिम देश; नेतन्याहू पर पीएम अल थानी हमलावर

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, दोहा Published by: पवन पांडेय Updated Thu, 11 Sep 2025 11:13 PM IST
विज्ञापन
सार

दोहा में इस्राइल की तरफ से किए गए हमले के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज ने सभी मुस्लिम देशों से आह्वान किया है कि वे सभी इस्राइली हमलों को रोकने के लिए एकजुट हों। वहीं इससे पहले कतर के पीएम ने इस्राइली पीएम बेंजमिन नेतन्याहू पर करारा हमला बोला है।

Muslim countries need to unite to stop Israeli aggression: Pak PM in Qatar; PM Al Thani Slams Netanyahu
कतर के पीएम अल थानी और पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गुरुवार को कतर पहुंचे और अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी से मुलाकात की और हाल ही में दोहा में हुए इस्राइली हमलों पर गहरी चिंता जताई। शहबाज शरीफ ने कहा कि इस्राइल की बर्बर आक्रामकता को रोकना जरूरी है और इसके लिए मुस्लिम देशों को एकजुट होकर काम करना होगा। उन्होंने 9 सितंबर को हुए हमले को कतर की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का गंभीर उल्लंघन बताया। इस हमले में कई लोगों की मौत हुई और कई घायल हुए। शरीफ ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की।
loader
Trending Videos


यह भी पढ़ें - Pakistan: पाकिस्तानी सेना का दावा- खैबर पख्तूनख्वा में तीन अलग-अलग मुठभेड़ों में मार गिराए 19 आतंकवादी
विज्ञापन
विज्ञापन


ऐसे हमले क्षेत्रीय स्थिरता को कमजोर करते हैं- शहबाज
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कतर की शांति स्थापना की कोशिशों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे हमले क्षेत्रीय स्थिरता को कमजोर करते हैं और मानवीय प्रयासों को खतरे में डालते हैं। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने कतर के अनुरोध पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाने की मांग की है। कतर 15 सितंबर को विशेष अरब-इस्लामिक शिखर सम्मेलन आयोजित करेगा, जिसमें पाकिस्तान भी भाग लेगा। दोनों देशों के नेताओं ने क्षेत्र में शांति और फलस्तीन के वैध अधिकारों के समर्थन के लिए करीबी सहयोग बनाए रखने पर सहमति जताई। इस दौरे में शरीफ के साथ विदेश मंत्री इशाक डार समेत उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद था।

पीएम अल थानी ने नेतन्याहू पर बोला हमला
इससे पहले कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी ने इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि दोहा में हमास नेताओं पर हुए इस्राइली हमले ने गाजा में अब भी बंधक बने लोगों की रिहाई की सारी उम्मीदें खत्म कर दीं। कतर के पीएम ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, 'हमले की सुबह मैं एक बंधक के परिवार से मिला था। वे इस युद्धविराम वार्ता पर ही भरोसा कर रहे हैं। उनके पास कोई और उम्मीद नहीं थी। लेकिन नेतन्याहू ने जो किया, उससे सारी उम्मीद खत्म हो गई।' यह बयान ऐसे समय आया है जब हजारों फलस्तीनी गाजा सिटी छोड़कर भागने की कोशिश कर रहे हैं। इस्राइली सेना ने यहां बड़े हमले की तैयारी शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें - US-India Relations: 'भारत हमारे सबसे अहम साझेदारों में शामिल', अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो का बड़ा बयान

दोहा में हमास पर इस्राइली हमला
मंगलवार को इस्राइल ने कतर की राजधानी दोहा में हमास नेताओं को निशाना बनाकर हवाई हमला किया। इसमें कम से कम छह लोग मारे गए। हमास का दावा है कि उसके शीर्ष नेता बच गए हैं, लेकिन उसके प्रमुख खलील अल-हैय्या के बेटे, तीन बॉडीगार्ड और उनके दफ्तर के प्रमुख की मौत हुई। हालांकि, हमास ने यह साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं दिया कि उसके शीर्ष नेता जिंदा हैं या नहीं। यह हमला बेहद संवेदनशील माना जा रहा है क्योंकि कतर लंबे समय से हमास और इस्राइल के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभा रहा है। कतर और मिस्र, दोनों ही गाजा युद्ध को खत्म करने और बंधकों की रिहाई के लिए अहम बातचीत कर रहे थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed