ASEAN समिट: फिलीपींस के लिए रवाना होंगे पीएम मोदी, मनीला में ट्रंप से होगी मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 15वीं आसियान समिट के लिए फिलीपींस रवाना होंगे। इस समिट की सबसे खास बात है यहां उनकी मुलाकात अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होगी। ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोदी और ट्रंप के बीच द्विपक्षीय वार्ता सोमवार को फिलीपींस की राजधानी मनीला में होगी।
सूत्रों की माने तो दोनों नेताओं के बीच करीब 45 से 50 तक बातचीत होने की संभावना है। पिछले 5 महीने में पीएम मोदी और ट्रंप की यह दूसरी मुलाकात होगी। इससे पहले पीएम अमेरिका पहुंचे थे जहां उन्होंने ट्रंप के साथ करीब 4 घंटे बिताए थे।
इसके साथ ही पीएम मोदी यहां 14 नवंबर को होने वाली 'ईस्ट एशिया समिट' का हिस्सा भी बनेंगे। बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप एशिया के पांच देश जापान, साऊथ कोरिया, चीन, वियतनाम और फिलीपींस के दौरे पर हैं।
फिलीपींस के लिए रवाना होने से पहले शनिवार को पीएम मोदी ने कहा था कि ये यात्रा आसियान के सदस्य देशों के साथ गहरे संबंधों के प्रति देश की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। पीएम ने कहा कि भारत-प्रशांत क्षेत्र उसकी ‘एक्ट ईस्ट नीति’ का हिस्सा है।
पढ़ें: चीन के मुकाबले खड़ा होगा भारत, एपेक में सदस्यता के लिए ट्रंप देंगे समर्थन
पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि वह अपनी मनीला यात्रा को लेकर आश्वस्त हैं कि इस यात्रा से फिलीपींस के साथ द्विपक्षीय संबंधों को नई मजबूती मिलेगी। साथ ही यह यात्रा आसियान के साथ भारत के राजनीतिक-सामरिक, आर्थिक और सामाजिक-सांस्कृतिक स्तंभों को मजबूती प्रदान करेगी।
आसियान की 50वीं वर्षगांठ के विशेष आयोजन में भी PM होंगे शामिल
पीएम आसियान-भारत और ईस्ट एशिया सम्मेलन में शामिल होने के साथ ही आसियान की 50वीं वर्षगांठ के विशेष आयोजन में भी शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त आरईसीपी नेताओं की बैठक और आसियान व्यापार और निवेश सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि वह इंटरनेशनल राइस रिसर्च इंस्टीट्यूट (आईआरआरआई) और महावीर फिलीपींस फाउंडेशन इंक (एमपीएफआई) भी जाएंगे।
पीएम ने कहा कि आईआईआरआई वैज्ञानिक शोध व विकास के जरिए के जरिये उन्नत किस्म के चावल के बीज तैयार करता है। इस संस्थान में कई भारतीय वैज्ञानिक काम कर रहे हैं। भारत और आसियान के बीच साल 2015-16 में 65.04 अरब डॉलर का व्यापार हुआ। यह भारत का दुनिया के साथ कुल व्यापार का 10.12 फीसदी है।
आसियान समूह में इंडोनेशिया, मलयेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर, थाइलैंड, ब्रूनेई, कंबोडिया, लाओस, म्यांमार और वियतनाम शामिल हैं। आसियान के अतिरिक्त ईस्ट एशिया समिट में भारत, चीन, जापान, कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अमेरिका और रूस शामिल होंगे।