{"_id":"5772619c4f1c1b691679b9b4","slug":"bbc-newsreader-caught-texting-on-air-as-show-goes-live","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":" Viral Video: लाइव शो में बीबीसी एंकर के साथ ये क्या हो गया","category":{"title":"Rest of World","title_hn":"अन्य देश","slug":"rest-of-world"}}
Viral Video: लाइव शो में बीबीसी एंकर के साथ ये क्या हो गया
टीम डिजिटल/ अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Tue, 28 Jun 2016 05:26 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
आए दिन मोबाइल व्हाट्सएप चलाने को लेकर जोक सुनने को मिलते रहते हैं कि व्हाट्सएप चलाते हुए कोई नाले में गिर गया तो कोई कहीं लेकिन, यह वीडियो कोई जोक नहीं बल्कि हकीकत है। बीबीसी की न्यूज एंकर अपने मोबाइल में इतनी मशगूल हो गईं कि उन्हें पता ही नहीं चला कि कब शो लाइव हो गया।
Trending Videos
जैसे ही बेचारी एंकर को पता चला कि शो लाइव हो गया है तो आनन-फानन में उन्होंने न्यूज पढ़ना शुरू कर दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि बीबीसी एंकर जोआना गोसलिंग बुलेटिन पड़ने के लिए तैयार बैठी हैं, लेकिन शो शुरू होने के कुछ सेकेंड बाद तक वह मोबाइल चलाती रहती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
(वीडियो देखने के लिए अगली स्लाइड पर जाएं)
यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हो रही है
जैसे ही उन्हें पता चलता है, वो बुलेटिन पढ़ना शुरू कर देती हैं। 45 वर्षीय बीबीसी न्यूज एंकर जोआना गोसलिंग ने अपनी इस भूल के बाद जिस तरह का रिएक्शन दिया वो वाकई में काफी प्रोफेशनल था। मोबाइल साइड में रखकर न्यूज पढ़ते हुए वह ऐसा दिखाने की कोशिश कर रही थीं, जैसे कुछ हुआ ही न हो।
यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हो रही है।
देखें वीडियो----
Published by- Amit Kumar
यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हो रही है।
देखें वीडियो----
Published by- Amit Kumar