{"_id":"66c7e112f03a81817a0527c5","slug":"defence-minister-rajnath-singh-us-visit-updates-in-hindi-meet-his-counterpart-defense-secretary-austin-lloyd-2024-08-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"US-India: अमेरिकी दौरे पर पहुंचे राजनाथ सिंह, भारतीय प्रवासियों को दिया 'वसुधैव कुटुंबकम' का संदेश","category":{"title":"Rest of World","title_hn":"अन्य देश","slug":"rest-of-world"}}
US-India: अमेरिकी दौरे पर पहुंचे राजनाथ सिंह, भारतीय प्रवासियों को दिया 'वसुधैव कुटुंबकम' का संदेश
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Fri, 23 Aug 2024 07:26 AM IST
विज्ञापन
सार
ऑस्टिन से मुलाकात से पहले राजनाथ सिंह ने वाशिंगटन में प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा भारत कभी भी दूसरों की पीठ में छुरा नहीं मार सकता, क्योंकि भारत ने हमेशा पूरी दुनिया को 'वसुधैव कुटुंबकम' का संदेश दिया है। वह इस दुनिया में सभी जातियों और धर्मों के सभी लोगों को एक परिवार मानता है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अमेरिका के चार दिवसीय दौरे पर पहुंच चुके हैं। आज वह अमेरिकी रक्षा सचिव ऑस्टिन लॉयड के साथ बैठक करेंगे। इसमें रक्षा सहयोग की मजबूती को लेकर चर्चा होगी। इसके अलावा रक्षा मंत्री अमेरिकी राष्ट्रपति के राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के सहायक जेक सुलविन से मुलाकात करेंगे।

Trending Videos
दोनों नेताओं की मुलाकात से पहले बृहस्पतिवार को पेंटागन ने बड़ा बयान दिया है। पेंटागन ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच सैन्य संबंध मजबूत हैं।
ऑस्टिन से मुलाकात से पहले राजनाथ सिंह ने वाशिंगटन में प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा भारत कभी भी दूसरों की पीठ में छुरा नहीं मार सकता, क्योंकि भारत ने हमेशा पूरी दुनिया को 'वसुधैव कुटुंबकम' का संदेश दिया है। वह इस दुनिया में सभी जातियों और धर्मों के सभी लोगों को एक परिवार मानता है। सिंह ने कहा, 'मैं यहां काम करने वाले भारतीयों से कहना चाहूंगा कि वे पूरी ईमानदारी से काम करें। आपको भारत के प्रति समर्पित होना चाहिए। चूंकि आप यहां काम कर रहे हैं, इसलिए अमेरिका के प्रति आपके समर्पण पर भी सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए। तभी भारतीयों की धारणा अच्छी होगी।' उन्होंने प्रवासी भारतीयों से यह भी कहा कि नई दिल्ली और वाशिंगटन का मजबूत साझेदार बनना 'नियत' है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे पहले पेंटागन की उप प्रेस सचिव सबरीना सिंह ने कहा, आपने देखा है कि दोनों देशों के बीच सहयोग गहरा हुआ है। न केवल डिलीवरी ऑन डिमांड (डीओडी) के नजरिए से, बल्कि प्रशासन के नजरिए से भी। हमारा घनिष्ठ समन्वय और एक साथ काम करना मजबूत बना हुआ है।
अमेरिकी रक्षा उद्योगों के साथ करेंगे गोलमेज बैठक
पीएम मोदी की न्यूयॉर्क यात्रा से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का अमेरिका दौरा काफी अहम माना जा रहा है। इससे अमेरिका-भारत संबंधों को नई गति मिलेगी। साथ ही रक्षा क्षेत्र में कई सहयोगों में मजबूती आएगी। इसके अलावा अमेरिका दौरे से दोनों देशों के बीच वैश्विक रणनीतिक साझेदारी के व्यापक होने की उम्मीद है। रक्षा मंत्री अमेरिकी रक्षा उद्योगों के साथ गोलमेज बैठक भी करेंगे। इसमें रक्षा उद्योग के साथ चल रहे कामों और भविष्य के रक्षा समझौतों पर चर्चा की जाएगी। यात्रा के दौरान वह भारतीय समुदाय से भी बातचीत करेंगे।
टर्बोफैन इंजन की आपूर्ति में देरी को अमेरिकी अधिकारियों के समझ उठाएंगे
सूत्रों का कहना है कि अपने इस दौरे में रक्षा मंत्री अमेरिकी फर्म जनरल इलेक्ट्रिक की तरफ से हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को जीई-एफ404 टर्बोफैन इंजन की आपूर्ति में हो रही देरी के मुद्दे को अमेरिकी अधिकारियों के समक्ष उठाएंगे। भारतीय वायुसेना को तेजस एमके1ए की डिलीवरी इंजनों की सप्लाई में देरी के चलते लटक रही है। भारतीय वायु सेना को 31 मार्च 2024 तक पहले तेजस एमके1ए की डिलीवरी होनी थी, लेकिन इसमें लगभग 10 महीने की देरी हो रही है।
तेजस मार्क-2 वर्जन लाने की भी तैयारी कर रहा भारत
रक्षा सूत्रों ने बताया कि भारत तेजस मार्क-2 वर्जन लाने की भी तैयारी कर रहा है। इसमें भी जीई F414 जेट इंजन लगाया जाना है। भारत की कोशिश रहेगी कि भारत-अमेरिका मिलकर इस इंजन का संयुक्त उत्पादन करें। राजनाथ सिंह रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन के साथ इस मामले पर चर्चा करेंगे, ताकि इंजन की सप्लाई में तेजी लाई जा सके। इस दौरे में उच्च प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में भारत-अमेरिका रक्षा सहयोग को बढ़ाने पर चर्चा होगी। दोनों देश जेवलिन एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल और स्ट्राइकर आर्मर्ड व्हीकल जैसे प्रमुख रक्षा प्लेटफार्मों के सह-उत्पादन को लेकर भी बात होगी।
सितंबर में पीएम मोदी जाएंगे अमेरिका
सूत्रों मे बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 23-26 अगस्त तक अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे। रक्षा मंत्री 23 अगस्त को पेंटागन में अपने अमेरिकी समकक्ष डिफेंस सेक्रेटरी लॉयड ऑस्टिन के साथ रक्षा सहयोग को और मजबूत करेंगे। राजनाथ सिंह 23 से 26 अगस्त तक अमेरिका में रहेंगे। रक्षा मंत्री की यह यात्रा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सितंबर को अमेरिका की यात्रा पर रवाना होने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र के भविष्य शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 22 सितंबर को न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइसलैंड पर भारतीय-अमेरिकी समुदाय को संबोधित करें। इसके बाद वे 26 सितंबर को उच्च स्तरीय संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र को संबोधित करेंगे। इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह यात्रा 5 नवंबर को होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से कुछ समय पहले हो रही है।