{"_id":"72f0abaee118eb4b8612f97718f656ae","slug":"islamist-opens-marriage-bureau-for-fighters-in-syria","type":"story","status":"publish","title_hn":"इस्लामी चरमपंथियों ने खोला 'मैरिज ब्यूरो'","category":{"title":"Rest of World","title_hn":"बाकी दुनिया","slug":"rest-of-world"}}
इस्लामी चरमपंथियों ने खोला 'मैरिज ब्यूरो'
Updated Tue, 29 Jul 2014 08:51 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सीरिया से मिल रही रिपोर्टों के मुताबिक जिहादी समूह इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) ने सीरिया में एक दफ्तर खोला है जहां महिलाएं आईएसआईएस के लडाकों से शादी करने के लिए अपना पंजीकरण करा सकती हैं।
Trending Videos
कार्यकर्ताओं का कहना है कि आईएसआईएस ने सीरिया के पूर्वोत्तर शहर अल-बाब में दफ्तर खोला है। रिपोर्ट के मुताबिक कुवारी महिलाएं और विधवाएं नाम और पते के साथ अपना पंजीकरण करवा सकती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद आईएसआईएस के चरमपंथी महिला के घर जाकर जाँच पडताल कर लडकी का हाथ मांग सकेंगे। इससे पहले खबरें आई थीं कि चरमपंथी शादी करने के लिए महिलाओं से जबरदस्ती कर रहे हैं।
'सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स' के निदेशक रामी अब्दुररहमान ने कहा कि यह मौका है जब उन्होंने चरमपंथी समूह की ओर से औपचारिक रूप से शादी के लिए दफ्तर खोलने के बारे में सुना है।
आईएसआईएस ने अपने नियंत्रण वाले इलाके में महिलाओं पर कई तरह की पाबंदियां लगाई हैं।