सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Rest of World ›   now bashar al asad alone in syria

सीरिया में 'अपनों' ने छोड़ा असद का साथ

कैरोलीन वॉट/बीबीसी न्यूज Updated Sun, 03 Apr 2016 12:56 PM IST
विज्ञापन
now bashar al asad alone in syria
सीरिया में बढ़ सकती है बशर अल असद की मुश्किलें - फोटो : Reuters
विज्ञापन

गृह युद्ध से जूझ रहे सीरिया में एक अहम घटनाक्रम के तहत राष्ट्रपति बशर अल असद के अलावी संप्रदाय के कई नेताओं ने एक दस्तावेज़ जारी कर असद के शासन से किनारा कर लिया है। बीबीसी को मिले इस दस्तावेज़ में अलावी संप्रदाय के सामुदायिक और धार्मिक नेताओं ने अपने संप्रदाय की भविष्य की रूपरेखा तैयार की है। इस दस्तावेज़ को तैयार करने में अहम भूमिका निभाने वालों का कहना है कि अलावी संप्रदाय असद के शासन से पहले भी अस्तित्व में था और उसके बाद भी रहेगा। उनका कहना है कि यह दस्तावेज़ अलावी संप्रदाय की मुक्ति का मार्ग प्रशस्त करेगा और उनकी अलग पहचान अलावियों और असद शासन के बीच की गर्भनाल को अलग करने का काम करेगा। आठ पन्नों के दस्तावेज़ में अलावियों के लिए इस्लाम के भीतर तीसरे मॉडल की बात कही गई है।

Trending Videos


अलावी नेताओं का कहना है कि यह संप्रदाय शिया इस्लाम का हिस्सा नहीं है जैसा कि शिया धार्मिक नेता अब तक बताते रहे हैं। उनका कहना है कि वे इस्लाम में विभिन्न संप्रदायों के बीच मतभेद को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


धर्मनिरपेक्षता को सीरिया का भविष्य बताते हुए इन नेताओं ने कहा कि देश में ऐसी शासन व्यवस्था होनी चाहिए जिसमें इस्लाम, ईसाई और दूसरे धर्मों को बराबरी का स्थान दिया जाएगा। अलावी संप्रदाय का उदय 10वीं शताब्दी में पड़ोसी देश इराक़ में हुआ था और सीरिया में इनकी आबादी क़रीब 12 प्रतिशत है। अलावियों के धार्मिक विश्वासों के बारे में बहुत कम जानकारी है क्योंकि वे अपनी पहचान छिपाकर रखते हैं। हालांकि अधिकांश स्रोतों के मुताबिक़ अलावी ख़ुद को पहले शिया इमाम अली से जोड़कर देखते हैं। उनकी धार्मिक आस्थाएं शिया इस्लाम के मुख्य फिरके इथना आशरी से कुछ अलग हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed