{"_id":"6604b2ba74d1189b160c1116","slug":"public-spaces-often-reflect-pre-existing-inequalities-in-society-cji-chandrachud-2024-03-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"CJI: नए बुनियादी ढांचे के निर्माण का उद्देश्य व्यापक वर्ग तक पहुंचना, हैदराबाद में बोले जस्टिस चंद्रचूड़","category":{"title":"Rest of World","title_hn":"अन्य देश","slug":"rest-of-world"}}
CJI: नए बुनियादी ढांचे के निर्माण का उद्देश्य व्यापक वर्ग तक पहुंचना, हैदराबाद में बोले जस्टिस चंद्रचूड़
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हैदराबाद
Published by: यशोधन शर्मा
Updated Thu, 28 Mar 2024 05:28 AM IST
विज्ञापन
सार
सीजेआई चंद्रचूड़ बुधवार को यहां राजेंद्रनगर में तेलंगाना हाईकोर्ट की नई इमारत की आधारशिला रखते हुए यह बात कही। उन्होंने डिजिटल मोड में राज्य में 32 ई-सेवा केंद्रों का उद्घाटन भी किया।

सीजेआई चंद्रचूड़
- फोटो : ANI

Trending Videos
विस्तार
मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि सार्वजनिक स्थान अक्सर समाज में पहले से मौजूद असमानताओं को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि नए बुनियादी ढांचे का निर्माण न केवल वकीलों और न्यायाधीशों के लिए अच्छा है, बल्कि इसका उद्देश्य हमारे समाज के व्यापक वर्ग तक पहुंचना भी है।
सीजेआई चंद्रचूड़ बुधवार को यहां राजेंद्रनगर में तेलंगाना हाईकोर्ट की नई इमारत की आधारशिला रखते हुए यह बात कही। उन्होंने डिजिटल मोड में राज्य में 32 ई-सेवा केंद्रों का उद्घाटन भी किया। उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे का निर्माण उन समुदायों और समूहों को मुख्यधारा में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जिन्हें परंपरागत रूप से न्यायिक प्रक्रिया से बाहर रखा गया है।
उन्होंने आगे कहा, हमारा बुनियादी ढांचा कभी-कभी अलगाव के सूक्ष्म संकेतों को दर्शाता है, जैसे कि महिलाओं के लिए शौचालय की कमी, जिसका मैंने पहले उल्लेख किया था, दिव्यांगों के रैंप, माताओं के लिए शिशुगृह और स्तनपान कक्ष।
विज्ञापन
Trending Videos
सीजेआई चंद्रचूड़ बुधवार को यहां राजेंद्रनगर में तेलंगाना हाईकोर्ट की नई इमारत की आधारशिला रखते हुए यह बात कही। उन्होंने डिजिटल मोड में राज्य में 32 ई-सेवा केंद्रों का उद्घाटन भी किया। उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे का निर्माण उन समुदायों और समूहों को मुख्यधारा में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जिन्हें परंपरागत रूप से न्यायिक प्रक्रिया से बाहर रखा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने आगे कहा, हमारा बुनियादी ढांचा कभी-कभी अलगाव के सूक्ष्म संकेतों को दर्शाता है, जैसे कि महिलाओं के लिए शौचालय की कमी, जिसका मैंने पहले उल्लेख किया था, दिव्यांगों के रैंप, माताओं के लिए शिशुगृह और स्तनपान कक्ष।