सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Rest of World ›   Sushma Swaraj met Laos foreign minister Saleumxay Kommasith

स्वराज ने की लाओस के विदेश मंत्री कोम्मासिथ के साथ द्विपक्षीय बातचीत

भाषा, विएनतियान Updated Fri, 23 Nov 2018 12:23 PM IST
विज्ञापन
Sushma Swaraj met Laos foreign minister Saleumxay Kommasith
सुषमा स्वराज
विज्ञापन

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को लाओस के अपने समकक्ष सालेमएक्से कोम्मासिथ से मुलाकात कर द्विपक्षीय बातचीत की। दोनों के बीच रक्षा, व्यापार, ऊर्जा और कृषि क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाने पर बातचीत हुई।स्वराज दो दिन की लाओस की यात्रा पर हैं। वह यहां कोम्मासिथ के साथ नौंवी ‘संयुक्त आयोग की बैठक’ में हिस्सा लेंगी। दोनों नेता संबंधों और साझेदारी को और मजबूत करने की रुपरेखा पर बातचीत करेंगे।

Trending Videos


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि दोनों मंत्रियों के बीच कृषि, व्यापार और निवेश, रक्षा, शिक्षा, संस्कृति, सूचना प्रौद्योगिकी, ऊर्जा और खनन क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने को व्यापक चर्चा हुई। उन्होंने ट्वीट किया कि दोनों नेताओं की बैठक के दौरान हुई बातचीत काफी रचनात्मक रही।
विज्ञापन
विज्ञापन


कुमार ने कहा, ‘स्वराज ने लाओस में विकास की जरूरतें पूरा करने के लिए भारत के अनुभव और विशेषज्ञता को साझा करने का प्रस्ताव दिया। साथ ही 25 करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा देने का भी प्रस्ताव किया।’ बृहस्पतिवार को स्वराज ने यहां भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। अपनी दो दिन की यात्रा के दौरान स्वराज लाओस के प्रधानमंत्री थॉन्गलोन सिसोलिथ से भी मुलाकात करेंगी।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed