सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Rishi Sunak makes apology calls to ex-MPs after UK election debacle

UK: हार के लिए पूर्व सांसदों से माफी मांग रहे ऋषि सुनक, आम चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी का सबसे खराब प्रदर्शन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: पवन पांडेय Updated Mon, 08 Jul 2024 09:31 PM IST
विज्ञापन
सार

UK: ब्रिटेन में हाल में हुए आम चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी की करारी हार के बाद पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपने घर उत्तरी यॉर्कशायर लौट गए हैं। जहां वो हारने वाले सभी पार्टी सदस्यों से फोन के जरिए बात करके माफी मांग रहे हैं।

Rishi Sunak makes apology calls to ex-MPs after UK election debacle
हार के लिए पूर्व सांसदों से माफी मांग रहे ऋषि सुनक - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक आम चुनाव में अपनी सीटें हारने वाले कंजर्वेटिव पार्टी के उम्मीदवारों से माफी मांग रहे हैं। बता दें कि पिछले हफ्ते चुनाव हारने के बाद से ऋषि सुनक लगातार अपने पार्टी के पूर्व सांसदों से बातचीत कर रहे हैं। हालिया आम चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी ने सबसे खराब प्रदर्शन किया, जिसमें उसे हाउस ऑफ कॉमन्स में सिर्फ 121 सीटों पर ही जीत मिली है।
loader
Trending Videos


सांसदों से लगातार बात कर रहे सुनक
वहीं संसद के कई पूर्व सदस्यों ने एक समाचार पत्र को बताया कि उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री और ब्रिटिश भारतीय सांसद ऋषि सुनक ने उनको फोन पर सहानुभूति दी। बता दें कि आम चुनाव में ऋषि सुनक ने यॉर्कशायर में रिचमंड और नॉर्थलेर्टन की अपनी सीट जीतीं और टोरीज की तरफ से अपना उत्तराधिकारी चुने जाने तक विपक्ष के नेता बने रहेंगे। एक पूर्व टोरी सांसद के मुताबिक उन्होंने (ऋषि सुनक) शनिवार की रात मुझे फोन करने के लिए समय निकाला और मुझे लगता है कि उन्होंने अन्य सांसदों को भी फोन करने के लिए समय निकाला है। वे यह कहने के लिए फोन कर रहे थे कि उन्हें बेहद खेद है कि मैं अपनी सीट हार गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


विदाई भाषण में भी सुनक ने मांगी थी माफी
शुक्रवार, 5 जुलाई को 10 डाउनिंग स्ट्रीट में अपने विदाई भाषण में भी ऋषि सुनक ने अपने पार्टी सहयोगियों और देश से माफी मांगी थी। इस दौरान उन्होंने 650 सीटों वाले कॉमन्स में 411 सांसदों के साथ लेबर पार्टी की शानदार जीत के बाद टोरी नेता के रूप में अपने इस्तीफे की भी घोषणा की थी। इस मौके पर सुनक ने कहा कि- सभी कंजर्वेटिव उम्मीदवारों और प्रचारकों के लिए जिन्होंने अथक परिश्रम किया लेकिन सफलता नहीं मिली, मुझे खेद है कि हम वह नहीं कर सके जिसके वे हकदार थे।

कंजर्वेटिव पार्टी में कौन लेगा सुनक की जगह
कंजर्वेटिव पार्टी नेता के रूप में उनकी जगह लेने के लिए सबसे आगे चल रही उम्मीदवारों में एक उम्मीदवार पूर्व गृह सचिव सुएला ब्रेवरमैन हैं। जो सुनक के नेतृत्व की खुले तौर पर आलोचना करती रही हैं। इस दौड़ में शामिल अन्य लोगों में दो और पूर्व गृह सचिव प्रीति पटेल और जेम्स क्लेवरली और पूर्व व्यापार सचिव केमी बेडेनोच शामिल हैं। इसके अलावा, सुनक कैबिनेट के पूर्व मंत्री विक्टोरिया एटकिंस और टॉम टुगेंदहट भी अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं।

स्कॉटलैंड के दौरे पर रहे नए पीएम स्टारमर
इस बीच, नए प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने स्कॉटलैंड से शुरू करते हुए यूनाइटेड किंगडम के कई हिस्सों की यात्रा करते हुए अपना पहला हफ्ता बिताया। इसके बाद वे वाशिंगटन में उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) की बैठक के लिए प्रधानमंत्री के रूप में अपनी पहली विदेश यात्रा पर निकलेंगे, ताकि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन और अन्य अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के साथ अपनी लेबर सरकार के संबंधों की दिशा तय की जा सके।

पीएम मोदी से भी कीर स्टारमर ने की बातचीत
इस कड़ी में प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने शनिवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और नेताओं ने अवसर मिलने पर जल्द से जल्द मुलाकात पर सहमति जताई। वहीं डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने बताया इस दौरान मुक्त व्यापार समझौते पर चर्चा करते हुई, प्रधानमंत्री ने कहा कि वह दोनों पक्षों के लिए काम करने वाले सौदे को पूरा करने के लिए तैयार हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed