{"_id":"664fce5b2eb05f719903b55f","slug":"russia-fourth-top-defense-officer-arrested-on-bribery-charges-2024-05-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Russia: रूसी सेना का शीर्ष रक्षा अफसर रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार, एक महीने के भीतर चौथी बड़ी गिरफ्तारी","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Russia: रूसी सेना का शीर्ष रक्षा अफसर रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार, एक महीने के भीतर चौथी बड़ी गिरफ्तारी
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, मॉस्को
Published by: निर्मल कांत
Updated Fri, 24 May 2024 04:46 AM IST
सार
Russia: शीर्ष सैन्य अधिकारियों की ये गिरफ्तारियां सैन्य ठेके देने में भ्रष्टाचार को खत्म करने के एक बड़े प्रयास का संकेत हैं। तीन अन्य लोग भी गिरफ्तार किए गए हैं जिनमें इवानोव का एक दोस्त, रिश्वत देने के आरोप में एक निर्माण कंपनी का बॉस, और रक्षा मंत्रालय के अधीनस्थ कई कंपनियों के पूर्व प्रमुख शामिल हैं।
विज्ञापन
रिश्वत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रूसी मीडिया ने बृहस्पतिवार को बताया कि रूस ने बड़े पैमाने पर रिश्वत लेने के संदेह में सेना के जनरल स्टाफ के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल वादिम शमारिन को गिरफ्तार किया है। 23 अप्रैल से शुरू होने वाले एक माह के अंतराल में यह उच्च रैंकिंग वाले रक्षा अधिकारी की चौथी गिरफ्तारी है। शमारिन को इस हफ्ते यूक्रेन में रूस के पूर्व शीर्ष कमांडर मेजर जनरल इवान पोपोव की रिश्वतखोरी में गिरफ्तारी के बाद हुई।
Trending Videos
यह घोटाला पिछले कुछ वर्षों में रूसी सरकार को प्रभावित करने वाला सबसे बड़ा वादिम शमारिन घोटाला है। ये गिरफ्तारियां सैन्य ठेके देने में भ्रष्टाचार को खत्म करने के एक बड़े प्रयास का संकेत हैं। तीन अन्य लोग भी गिरफ्तार किए गए हैं जिनमें इवानोव का एक दोस्त, रिश्वत देने के आरोप में एक निर्माण कंपनी का बॉस, और रक्षा मंत्रालय के अधीनस्थ कई कंपनियों के पूर्व प्रमुख शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस महीने लंबे समय से रक्षा मंत्री के पद से कार्यरत सर्गेई शोइगु को भी हटा दिया और उनकी जगह पूर्व उप प्रधानमंत्री व अर्थशास्त्री आंद्रेई बेलौसोव को नियुक्त किया। बेलौसोव को युद्ध की अर्थव्यवस्था के हिसाब से रक्षा खर्च में अपव्यय और भ्रष्टाचार को खत्म करने के कदम के रूप में देखा गया है।