{"_id":"653854144e2a21b1610aaee4","slug":"russia-two-american-b-1b-bombers-seen-border-russian-army-deployed-fighter-planes-2023-10-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Russia: सीमा पर दिखे दो अमेरिकी बमवर्षक, रूसी सेना ने किया लड़ाकू विमानों को तैनात","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Russia: सीमा पर दिखे दो अमेरिकी बमवर्षक, रूसी सेना ने किया लड़ाकू विमानों को तैनात
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, मैक्सिको
Published by: यशोधन शर्मा
Updated Wed, 25 Oct 2023 05:02 AM IST
विज्ञापन
सार
रूस और अमेरिका के बीच फिर से तनाव की स्थिती पैदा होती दिखाई दे रही है। यहां रूस के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि रूस की उत्तरी और दक्षिणी सीमाओं के पास दो अमेरिकी बमवर्षक और एक ड्रोन दिखाई दिए हैं।

रूस
- फोटो : Twitter @666Lucifergod
विज्ञापन
विस्तार
रूस और अमेरिका के बीच फिर से तनाव की स्थिती पैदा होती दिखाई दे रही है। यहां रूस के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि रूस की उत्तरी और दक्षिणी सीमाओं के पास पहुंचे दो अमेरिकी बमवर्षकों और एक ड्रोन को रोकने के लिए अपने लड़ाकू विमानों को तैनात किया गया।

मंत्रालय के अनुसार, दो अमेरिकी बी-1बी रणनीतिक बमवर्षक बाल्टिक सागर की सीमा के पास पहुंचे और एक ग्लोबल हॉक ड्रोन काला सागर की सीमा के पास पहुंचा।
रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रूस ने अपने एक Su-37 विमानों को तैनात किया, जिसके चलते अमेरिकी बमवर्षक और ड्रोन रूसी सीमा से दूर चले गए। हाल के सप्ताहों में रूस द्वारा नियमित रूप से इसी तरह की मुठभेड़ों की सूचना दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन