सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Russian envoy Mikhail says formation of qualitatively new system of international relations aim On RIC ties

RIC Ties: 'अंतरराष्ट्रीय संबंधों की गुणात्मक रूप से नई प्रणाली का निर्माण', रूस-भारत-चीन संबंधों पर रूसी दूत

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Mon, 01 Sep 2025 06:46 AM IST
विज्ञापन
सार

रूसी राजदूत मिखाइल उल्यानोव ने कहा कि रूस, भारत और चीन की बढ़ती साझेदारी अंतरराष्ट्रीय संबंधों में एक 'गुणात्मक रूप से नई प्रणाली' का निर्माण है। उल्यानोव ने कहा, 'हम अंतरराष्ट्रीय संबंधों की एक गुणात्मक रूप से नई प्रणाली के निर्माण के साक्षी बन रहे हैं।'

Russian envoy Mikhail says formation of qualitatively new system of international relations aim On RIC ties
चीन के तियानजिन में एससीओ नेताओं के साथ पीएम मोदी - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वियना स्थित अंतरराष्ट्रीय संगठनों में रूस के स्थायी प्रतिनिधि मिखाइल उल्यानोव ने कहा कि रूस, भारत और चीन की बढ़ती साझेदारी अंतरराष्ट्रीय संबंधों में एक 'गुणात्मक रूप से नई प्रणाली' का निर्माण है। उन्होंने यह बात वैश्विक अनिश्चितताओं, खासकर अमेरिका की ओर से लगाए गए टैरिफ से पैदा हुई आर्थिक चुनौतियों के बीच कही।

loader
Trending Videos


उल्यानोव ने एक्स पर एक पोस्ट को फिर से साझा करते हुए यह टिप्पणी की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की एक पुरानी तस्वीर को रीपोस्ट किया, जिसमें बहुध्रुवीयता पर संदेश लिखा था। उल्यानोव ने कहा, 'हम अंतरराष्ट्रीय संबंधों की एक गुणात्मक रूप से नई प्रणाली के निर्माण के साक्षी बन रहे हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन




पीएम मोदी की जिनपिंग से मुलाकात के बाद की टिप्पणी
रूसी राजदूत मिखाइल का यह बयान उस समय आया है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को चीन के तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने अक्तूबर 2024 में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर कजान में हुई अपनी पिछली मुलाकात के बाद से द्विपक्षीय संबंधों में सकारात्मक गति और निरंतर प्रगति का स्वागत किया।

भारत-चीन विकास साझेदार, प्रतिद्वंदी नहीं
दोनों नेताओं ने दोहराया कि भारत और चीन 'विकास साझेदार' हैं, प्रतिद्वंद्वी नहीं। इस दौरान उन्होंने मतभेदों को विवाद में बदलने से बचाने और स्थिर संबंध बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी संवेदनशीलता पर आधारित सहयोग न केवल दोनों देशों के विकास के लिए, बल्कि 21वीं सदी की प्रवृत्तियों के अनुरूप एक बहुध्रुवीय दुनिया और बहुध्रुवीय एशिया के लिए भी जरूरी है।

उल्यानोव ने जिस पोस्ट को साझा किया, वह 2018 में अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान हुई रूस-भारत-चीन त्रिपक्षीय बैठक की तस्वीर थी। 



आज रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात करेंगे पीएम मोदी 
प्रधानमंत्री मोदी इन दिनों चीन की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं, जहां वह 31 अगस्त से 1 सितंबर तक होने वाली 25वीं एससीओ शिखर बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। इससे पहले, रविवार को उन्होंने चीनी राष्ट्रपति से मुलाकात की और अब आज वह रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात करेंगे। 

सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति-स्थिरता पर दिया जोर
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बातचीत में पीएम मोदी ने सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और स्थिरता को दोनों देशों के बीच लगातार विकास के लिए बेहद जरूरी बताया। दोनों नेताओं ने पिछले साल सफल सैन्य वापसी और उसके बाद सीमा पर शांति बनाए रखने पर संतोष जताया। साथ ही, सीमा विवाद के 'निष्पक्ष, तार्किक और परस्पर स्वीकार्य समाधान' के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की। दोनों ने हाल ही में विशेष प्रतिनिधियों के बीच हुई वार्ताओं में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों का स्वागत किया और आगे उनके प्रयासों को समर्थन देने पर सहमति जताई।

दोनों नेताओं ने लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने पर दिया जोर
इसके अलावा, दोनों नेताओं ने लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने पर जोर दिया- जैसे सीधी उड़ानों और वीजा सुविधा में सुधार, कैलाश मानसरोवर यात्रा और टूरिस्ट वीजा की बहाली को आधार बनाकर रिश्ते मजबूत करने पर सहमति जताई। पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति को 2026 में भारत द्वारा आयोजित किए जाने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया। राष्ट्रपति जिनपिंग ने निमंत्रण के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया और भारत की ब्रिक्स अध्यक्षता को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed