सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Saudi Arab India Tourists 96 Hours visa Dubai 5 year multiple entry visa for Indians

Indian Tourists: सऊदी और दुबई जाने वालों के लिए अच्छी खबर, अब 96 घंटे का मुफ्त वीजा; 5 साल के लिए भी खास ऑफर

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by: ज्योति भास्कर Updated Thu, 22 Feb 2024 10:42 PM IST
सार

भारतीय पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है। विदेश घूमने जाने के लिए फेवरेट गंतव्यों में शामिल सऊदी अरब और दुबई जाने के लिए वीजा हासिल करना अब आसान बनेगा। सऊदी के लिए 96 घंटे का मुफ्त वीजा, जबकि दुबई के लिए पांच साल की अवधि वाला मल्टीपल एंट्री वीजा का नियम बनाया जाएगा।

विज्ञापन
Saudi Arab India Tourists 96 Hours visa Dubai 5 year multiple entry visa for Indians
अब सऊदी-दुबई जाने के लिए आसानी से मिलेगा वीजा (सांकेतिक फोटो) - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सऊदी अरब जाने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। राजधानी रियाद का लक्ष्य 2030 तक 7.5 मिलियन भारतीय पर्यटकों को आकर्षित करना है। सऊदी के स्थापना दिवस पर शीर्ष अधिकारी ने कहा कि पिछले साल सऊदी अरब आने वाले भारतीयों की संख्या में 50 प्रतिशत उछाल दर्ज किया गया। सऊदी आने वाले भारतीय पर्यटकों के लिए 96 घंटे का मुफ्त वीजा योजना का जिक्र करते हए अलहसन अल्दाबाग ने कहा, स्टॉप ओवर कार्यक्रम के तहत सऊदी आने पर 96 घंटे के लिए मुफ्त वीजा दिया जाएगा। इसका लाभ सऊदी एयरलाइंस या फ्लाईनास (एक निजी सऊदी कम लागत वाली एयरलाइन) से यात्रा करने पर मिलेगा। अल्दाबाग सऊदी पर्यटन प्राधिकरण में अध्यक्ष हैं। वे एशिया-प्रशांत क्षेत्र के प्रमुख हैं।
Trending Videos


सऊदी अरब में भारतीय बाजार की भूमिका पर अल्दाबाग ने जोर देकर कहा, भारत सऊदी के लिए एक प्राथमिकता वाला बाजार है। पिछले साल भारत से 1.5 मिलियन आगंतुक सऊदी आए। 50 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि को देखते हुए अगले छह साल में (2030 तक) भारत से सऊदी अरब में आने वाले आगंतुकों की संख्या 7.5 मिलियन तक पहुंचाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


दुबई जाने वाले लोगों के लिए भी खास ऑफर
सऊदी के अलावा दुबई ने भी भारत से आने वाले लोगों के लिए वीजा प्रक्रिया को आसान बनाने की पहल की है। दुबई डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमी एंड टूरिज्म (डीईटी) के मुताबिक दुबई ने भारत और खाड़ी देश के बीच यात्रा को बढ़ावा देने के लिए पांच साल की वैलिडिटी के साथ बहु-प्रवेश वीजा (Multiple Entry Visa) की पेशकश की है। 2018 में भारत से 1.84 मिलियन पर्यटक दुबई गए थे। 2019 में संख्या बढ़कर 1.97 मिलियन हो गई। 2023 में 2.46 मिलियन आगंतुक भारत से दुबई पहुंचे।

डीईटी के मुताबिक आगंतुकों के आंकड़ों से पता चलता है कि साल-दर-साल 34 प्रतिशत की असाधारण वृद्धि हुई है। भारत से सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय आगंतुकों दुबई आ रहे हैं। इसे देखते हुए दुबई ने भारत और दुबई के बीच यात्रा को बढ़ावा देने का फैसला लिया है। निरंतर आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने और पर्यटन और व्यापार संबंधों को प्रोत्साहित करने के लिए पांच साल का बहु-प्रवेश वीजा देने का फैसला लिया गया है। वीजा 2-5 कार्यदिवसों के भीतर जारी कर दिया जाएगा। इस वीजा के आधार पर वीजा-पासपोर्ट धारक 90 दिनों तक दुबई में रूक सकता है। प्रवास की पूरी अवधि को अधिकतम 180 दिनों तक बढ़ाया जा सकता है।

डीईटी के आंकड़ों के मुताबिक 2023 में दुबई में कुल 17.15 मिलियन अंतरराष्ट्रीय पर्यटक आए। 2022 में 14.36 मिलियन पर्यटकों ने दुबई में दस्तक दी। कुल आगमन के मामले में 19.4 प्रतिशत वृद्धि देखते हुए अब वीजा निर्गत करने की अधिक सुगम प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed