{"_id":"5da7cee68ebc3e015b67b9bf","slug":"saudi-arabia-35-foreigners-dead-as-bus-crashes-with-excavator","type":"story","status":"publish","title_hn":"सऊदी: बस दुर्घटना में 35 विदेशियों की मौत, पीएम मोदी ने शोक जताया","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
सऊदी: बस दुर्घटना में 35 विदेशियों की मौत, पीएम मोदी ने शोक जताया
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, रियाद
Published by: अनवर अंसारी
Updated Thu, 17 Oct 2019 07:46 AM IST
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
सऊदी अरब में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक बस खुदाई करने वाली मशीन से टकरा गई। जिससे बस में सवार में 35 विदेशियों की मौत हो गई।
Trending Videos
सऊदी प्रेस एजेंसी ने एक पुलिस प्रवक्ता के हवाले से बताया कि बुधवार को एक खुदाई करने वाली मशीन से बस की टक्कर से सऊदी अरब में 35 तीर्थयात्री मारे गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह हादसा मदीना से 170 किलोमीटर दूर हिजरा रोड पर अल-अखल गांव के पास शाम सात बजे हुआ जब 39 यात्रियों को लेकर जा रही निजी चार्टर्ड बस एक लोडर से टकरा गई। घायलों को अल-हमना अस्पताल में स्थानांतरित किया गया। बस में जो लोग सवार थे, वे एशियन और अरब मूल के थे।
इससे पहले मीडिया रिपोर्टों में स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के हवाले से कहा गया था कि इस दुर्घटना में 36 लोगों की मौत हो गई है। घटना से निपटने के लिए सऊदी रेड क्रिसेंट अथॉरिटी और अन्य आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर थीं।
अधिकारियों द्वारा टक्कर की जांच जारी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने शोक जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 35 लोगों की मौत पर शोक जताया। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘सऊदी अरब में मक्का के पास बस दुर्घटना की खबर से दुखी हूं। हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। घायलों की जल्द सलामती की दुआ करता हूं।’