सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Saudi Arabia Crown Prince Mohammed bin Salman on war with Iran over oil price

सऊदी के प्रिंस बोले- ईरान को रोकने में दुनिया साथ नहीं आई, तो तेल के दाम अप्रत्याशित रूप से बढ़ेंगे

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by: Nilesh Kumar Updated Mon, 30 Sep 2019 10:07 AM IST
विज्ञापन
Saudi Arabia Crown Prince Mohammed bin Salman on war with Iran over oil price
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान
विज्ञापन

ईरान के साथ चल रहे विवाद के बीच सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कहा है कि अगर ईरान को रोकने के लिए दुनिया साथ नहीं आई तो तेल के दाम अप्रत्याशित रूप से बढ़ेंगे। इसी महीने की शुरुआत में सऊदी की तेल कंपनी अरामको की दो रिफाइनरियों पर ड्रोन और मिसाइल हमले के बाद प्रिंस सलमान ने पहली बार इस मुद्दे पर बयान दिया है।

Trending Videos


उन्होंने कहा कि प्रिंस सलमान ने कहा कि पूरी दुनिया के देशों को ईरान के खिलाफ कार्रवाई में शामिल होना होगा, वरना इससे सभी को नुकसान पहुंच सकता है। मालूम हो कि तेल संयंत्रों पर हुए हमले की जिम्मेदारी यमन के हूती विद्रोहियों ने ली थी, जबकि सऊदी अरब ने ईरान को इसका जिम्मेदार ठहराया था। वहीं, अमेरिका ने भी इन हमलो के लिए ईरान को जिम्मेदार बताया था। 
विज्ञापन
विज्ञापन


अमेरिका ने ईरान के खिलाफ लगाए गए प्रतिबंधों में बढ़ोतरी कर दी है। बीते 20 सितंबर को अमेरिका ने ईरान के केंद्रीय बैंक और एक डेवलपमेंट फंड को भी प्रतिबंध के दायरे में ले लिया गया है। सऊदी के तेल संयंत्रों पर हुए हमले के बाद यह अमेरिका की बड़ी कार्रवाई है। 

"तेल के दाम इतने बढ़ेंगे कि..."

प्रिंस सलमान ने कहा कि ईरान के खिलाफ लड़ाई में दुनिया साथ नहीं आई तो सभी प्रभावित होंगे। एक अमेरिकी चैनल को दिए गए साक्षात्कार में सलमान ने कहा कि सऊदी अरब के तेल संयंत्रों पर हमला ईरान की तरफ से युद्ध की शुरुआत थी। इसके बावजूद वे युद्ध नहीं करना चाहते। वह ईरान के साथ विवाद का सैन्य नहीं बल्कि राजनीतिक हल चाहते हैं। 

उन्होंने कहा कि युद्ध से पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि ईरान की वजह से तेल की सप्लाई बाधित होगी और तेल के दाम इतने ऊपर पहुंच जाएंगे, जितने हमने अपने पूरे जीवन में नहीं देखे होंगे।  

ईरान करता रहा है हमलों से इनकार

ईरान शुरू से ही सऊदी और अमेरिका के आरोपों से इनकार करता रहा है और इससे इत्तेफाक रखता है कि इसके पीछे यमन के हूती विद्रोहियों का हाथ हो सकता है। वहीं, सऊदी ने तेल संयंत्रों पर हमलों के पीछे ईरान का हाथ बताने के लिए हथियारों की एक प्रदर्शनी भी रखी थी। इसमें दावा किया गया था कि इतने आधुनिक हथियार हूती विद्रोही चला ही नहीं सकते। 

ईरान ने अमेरिका को भी एक राजनयिक नोट भेज कर सऊदी अरब के तेल क्षेत्रों पर हमले में अपनी किसी भी भूमिका से इनकार किया है। साथ ही आगाह किया कि वह किसी भी कार्रवाई का पूरी मजबूती से जवाब देगा। स्विट्जरलैंड के दूतावास के जरिए अमेरिका को औपचारिक नोट में ईरान ने जोर देकर कहा है कि इन हमलों में उसकी कोई भूमिका नहीं है।

खगोशी की हत्या हमारी 'गलती', लेकिन मैंने आदेश नहीं दिया 

मोहम्मद बिन सलमान ने साक्षात्कार में पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या पर सवाल के जवाब में कहा कि यह हमारी गलती थी और सऊदी का नेता होने के नाते मैं पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। हालांकि उन्होंने इस बात से इनकार किया कि उन्होंने हत्या के आदेश दिए थे।

उन्होंने कहा कि सऊदी अरब सरकार के लिए काम करने वाले लोगों ने इसे अंजाम दिया, जो कि  जघन्य अपराध था।

दो अक्तूबर 2018 को हुई थी हत्या

द वाशिंगटन पोस्ट में लेखों के लिए आलोचकों के निशाने पर रहने वाले खशोगी तुर्की मूल की अपनी मंगेतर से शादी करने के लिए जरूरी दस्तावेज एकत्रित करने के लिए दो अक्टूबर 2018 को तुर्की में सऊदी वाणिज्य दूतावास गए थे। सऊदी सरकार के एजेंटों ने वाणिज्य दूतावास के भीतर खशोगी की हत्या कर दी थी।

खगोशी का शव क्षत-विक्षत कर दिया गया था, जो कभी बरामद नहीं किया जा सका। सऊदी अरब ने हत्या मामले में 11 लोगों पर आरोप लगाया और उन पर मुकदमा चलाया। हालांकि अभी तक किसी को भी सजा नहीं मिली है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed